Tuesday, June 28, 2011

योजनाओं की समीक्षा की

सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने व इलाके की समस्याओं के समाधान के लिए उपखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को एडीएम बासुदेव शर्मा की मौजूदगी में हुई। बैठक में पेयजल सप्लाई, पानी निकासी, सफाई व्यवस्था व हरित राजस्थान अभियान को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता (ग्रामीण)ने बताया कि बिरानियां, रोलसाहबसर,दांतरू गांव की पेयजल टंकी काफी जर्जर हालत में है। इनमें से रोलसाहबसर की टंकी का प्रस्ताव भिजवाया हुआ है। एडीएम ने जलदाय विभाग के अभियंताओं को 15 मोटर स्पेयर कर रखने के निर्देश दिए ताकि पेयजल समस्या से बचा जा सके। वहीं कृषि अनुसंधान केंद्र के निदेशक डा.जुनैद अख्तर को हरित राजस्थान अभियान में नोडल अधिकारी के रूप में काम करते रहने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यालयों में औसत 20 पौधे लगाने की बात कही। फतेहपुर के ईओ पीरामल जांगिड नादीन ली प्रिसं हवेली ,भरतिया अस्पताल,मंडावा रोड पर पानी निकासी की तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम फतेह मोहम्मद खान ने बताया कि सतर्कता की बैठक प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को हो रही है। बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को प्लास्टिक कैरीबैग पर रोक लगाने के लिए छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपअधीक्षक , तहसीलदार नायब तहसीलदार के अलावा जलदाय, बिजली निगम, कृषि, चिकित्सा,महिला बालविकास विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
 

No comments:

Post a Comment