Sunday, May 22, 2011

गर्मी का प्रकोप जारी

जेठ चालू होते ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। एक  हफ्ते से लगातार पारा 45 डिग्री या उससे अधिक रिकॉर्ड किया गया। सभी इलाके लू की चपेट में रहे।

सर्वाधिक तापमान 48.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। कुछ इलाकों में हल्की बारिश व बूंदाबांदी भी हुई। दिन में सड़कों पर आवाजाही कम रही।  तापमान में मंगलवार की तुलना में गिरावट आई लेकिन उच्चतम तापमान 46.7 डिग्री से नीचे नहीं गया। पिछले एक सप्ताह से सूरज के तेवर बरकरार रहने से लू के थपेड़े शाम ढलने के बाद भी कम नहीं हो रहे। भीषण गर्मी के बाद बादलों की आवाजाही से उमस बढ़ गई और दिन भर लोगों के पसीने छूटते रहे।

No comments:

Post a Comment