शनिवारको कस्बे के त्रिवेणी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। आयोजक साहित्य संसद फतेहपुर के अध्यक्ष शिशुपालसिंह नारसरा ने बताया कि बजरंग लाल नरेंद्र कुमार धानुका ट्रस्ट श्री सरस्वती पुस्तकालय और साहित्य संसद फतेहपुर द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता साहित्यकार भंवर सिह सामौर ने की। मुख्य अतिथि एसडीएम पुष्करराज शर्मा थे। इस अवसर पर श्री सरस्वती सेवा पुरस्कार 2016 के लिए मंडावा के केसरीकांत शर्मा को 21000 रुपए का चेक, श्रीफल, साफा, शॉल प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 2017 के लिए डाॅ. राजकुमार घोटड़ को 21000 रुपए का चेक श्रीफल, साफा, शॉल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मानुषतनु समान चूरू के शंकरलाल झकनाड़िया को 11000 रुपए का चेक श्रीफल, साफा, शॉल प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती बसंती देवी धानुका युवा साहित्यकार सम्मान चूरू के उम्मेद धानिया को 11000 रुपए का प्रदान किया गया। इस अवसर पर कस्बे के रंगकर्मी दामोदर माटाेलिया को महिमा मान सम्मान प्रदान कर 11000 रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार धानुका की पुस्तक अनोखी यात्रा तथा शिशुपाल सिंह नारसरा की पुस्तक का विमोचन राजस्थान भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्याम महर्षि द्वारा किया गया। समारोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साहित्यकारों ने कविता का पाठ किया गया। ताऊ शेखावाटी भंवरलाल (भंवरो) आदि ने कविता पाठ किया गया।
Sunday, September 4, 2016
Saturday, September 3, 2016
बेटियां बनी टेबल टेनिस चैंपियन
रोलसाहबसरकी बेटियों ने प्रदेश में सीकर जिले का नाम रोशन किया है। अजमेर में हुई इलेवन स्पोट्र्स इवेंट स्कूल स्टेट चैम्पियनशिप में शहीद इकराम सीसै स्कूल रोलसाहबसर ने मरीन सीसै स्कूल अजमेर काे टेबल टेनिस में हराकर स्टेट चैम्पियन बनने को गौरव प्राप्त किया है। सीकर जिला टीटी संघ कोषाध्यक्ष मुराद मास्टर ने बताया कि स्कूल की छात्राएं आईना खान, मुस्कान खान, साइन खान और शहीम खान दिसंबर में इंदौर में होने वाली जूनियर गर्ल्स नेशनल चैम्पियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।
Monday, August 29, 2016
कन्हैया की बारात में झूमे भक्त
श्रीढांढ़ण शक्ति मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय ढांढ़ण महोत्सव में रविवार को शाही लवाजमे के साथ कन्हैया की बारात निकाली गई। ढांढ़ण सेवा समिति मुंबई द्वारा आयोजित समारोह के संयोजक ने बताया कि रविवार को रुक्मणि विवाह के दौरान हाथी, घोड़ा, पालकी बैंडबाजे के साथ भगवान श्रीकृष्ण की बारात निकाली गई। श्रद्धालुओं ने उत्साह से बारात में नृत्य किया। बारात के समय तेज बारिश आने लगी, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं आई।
समारोहमें आयोजकों द्वारा हेलिकाॅप्टर से पुष्प वर्षा का कार्यक्रम था। इसके लिए दिल्ली से हेलिकाॅप्टर आया था। पहले चक्कर में हेलिकाॅप्टर द्वारा भगवान श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर तथा सबसे पुराने मंदिर सीताराम मंदिर पर पुष्प वर्षा की गई और दो राउंड पुष्पवर्षा हेलिकॅप्टर द्वारा ढांढ़ण ग्राम में कन्हैया की बारात पर की गई, लेकिन बाद में तेज बरसात ने खलल डाल दिया और बारात कार्यक्रम पर हेलिकाॅप्टर द्वारा पुष्प वर्षा का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
समारोहमें आयोजकों द्वारा हेलिकाॅप्टर से पुष्प वर्षा का कार्यक्रम था। इसके लिए दिल्ली से हेलिकाॅप्टर आया था। पहले चक्कर में हेलिकाॅप्टर द्वारा भगवान श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर तथा सबसे पुराने मंदिर सीताराम मंदिर पर पुष्प वर्षा की गई और दो राउंड पुष्पवर्षा हेलिकॅप्टर द्वारा ढांढ़ण ग्राम में कन्हैया की बारात पर की गई, लेकिन बाद में तेज बरसात ने खलल डाल दिया और बारात कार्यक्रम पर हेलिकाॅप्टर द्वारा पुष्प वर्षा का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।
ग्रामीणों ने बदली स्कूल की सूरत
ग्रामीणों की पहल से तीन साल में कारंगा बड़ा गांव के सरकारी स्कूल की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है। 2007-08 में आठवी बोर्ड परीक्षा में सभी बच्चे फेल हो गए। एसडीएम के निरीक्षण में प्रिंसिपल शराब के नशे में मिला और उसका तबादला करना पड़ा। तीन साल पहले 10वीं के सभी बच्चों ने टीसी कटवा ली।
स्कूल बंद होने के कगार पर पहुंचा तो कुछ ग्रामीणों स्कूल के हालात बदलने की ठानी। स्कूल विकास समिति का पुनर्गठन किया। जनसहयोग से डेढ़ लाख रुपए का फर्नीचर मंगवाया, विधायक कोटे से 11.5 लाख रुपए से स्कूल की चार दीवारी बनाई। भामाशाह से गेट लगवाया और पानी की टंकी बनवाई। देखते ही देखते नतीजा भी सामने आने लगा। 10वीं कक्षा का परिणाम 100 फीसदी रहा। इसमें 82 फीसदी बच्चे फर्स्ट डिविजन से पास हुए।
हालात बदले तो इस साल नामांकन भी 126 से बढ़कर 180 पहुंच गया। इसमें भामाशाह फूलसिंह तंवर, शिक्षक ओमप्रकाश कड़वासरा, सुखदेवराम लांबा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। बेहतर परिणाम पर 15 अगस्त को हुए कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों और शिक्षकों का सम्मान किया गया।
Sunday, August 28, 2016
ढाँढण में जमा भक्तों का रैला
श्रीढांढ़ण शक्ति मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय ढांढ़ण महोत्सव में शुक्रवार रात्रि में नंदोत्सव में मुंबई के कलाकारों द्वारा देश के विभिन्न पर्वों त्योहारों का मनोहारी चित्रण कर दर्शकों को आनंदित कर दिया। संयोजक ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में आयोजित नंदोत्सव में कलाकारों ने तीज, गणेशोत्सव, जन्माष्टमी, दुर्गा महोत्सव सहित अन्य पर्वों का भव्य मंचन किया। वन राज्यमंत्री राजकुमार रिणवां, दिनेश बजाज सहित अनेक लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
शनिवार को रामस्नेही संत रामप्रसाद जोधपुर ने श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह की संगीतमय प्रस्तुति दी। पूर्व जिला प्रमुख रीटासिंह, एसडीएम पुष्करराज शर्मा, प्रकाश बजाज सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
शनिवार को रामस्नेही संत रामप्रसाद जोधपुर ने श्रीकृष्ण रुक्मणि विवाह की संगीतमय प्रस्तुति दी। पूर्व जिला प्रमुख रीटासिंह, एसडीएम पुष्करराज शर्मा, प्रकाश बजाज सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
Saturday, August 27, 2016
जन्माष्टमी की धूम
गोगामेड़ीनवलगढ़ पुलिया पर शुक्रवार को वीर गोगाजी का मेला भरा। घरों में लोगों ने गोगाजी की पूजा-अर्चना की और रक्षासूत्र चढ़ाए। खीर-चूरमा का भाेग लगाया। टीलेवाले गोगाजी मंदिर सहित अन्य गोगामेड़ी मंदिरों में गुरुवार रात्रि भजन संध्या कर लोकदेवता गोगाजी की चारित्रिक गाथा सुनाई गई। गोगाजी महाराज के मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।अनेक श्रुद्धालुओं ने पूजा-अर्चना में भाग लिया।
Friday, August 26, 2016
अमृतनाथ आश्रम में महोत्सव अक्टूबर में
श्रीअमृतनाथ आश्रम में होने वाले अमृत महोत्सव के लिए गुरुवार को भूमि पूजन किया गया। श्री अमृतनाथ आश्रम पीठाधीश्वर महंत नरहरिनाथ ने भूमि पूजा कर ध्वजारोहण किया। संत स्मृतिनाथ, संत विकासनाथ, संत शांतिनाथ सिनवाली सहित अनेक संत भक्त मौजूद थे। सात से 15 अक्टूबर तक श्री अमृतनाथ शताब्दी समारोह मनाया जाएगा।
Wednesday, August 24, 2016
गौरव पथ या दुर्घटना पथ ?
कस्बेको हेरिटेज सिटी घोषित करने के बाद इसके सौंदर्य के लिए कोतवाली तिराहे से रोडवेज बस स्टैंड तक बना गौरव पथ दुर्दशा के कारण आम आदमी लिए परेशान का सबब बन गया है। आए दिन हादसे होते हैं।
धानुका अस्पताल से नगरपालिका तक सड़क टूटी हुई है। गत वर्ष अगस्त में नगर पालिकाध्यक्ष ललिता भिंडा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खां ने घोषणा की थी कि कोतवाली तिराहे से श्री दो जांटी बालाजी तक आठ करोड़ की सीमेंटेड सड़क बनाई जाएगी। मंत्री ने वहां मौजूद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश भी दे डाले कि सड़क इतनी अच्छी बनाना कि लोग वर्षों तक याद रखें। लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी।
धानुकाअस्पताल के सामने बने खड्डों के कारण मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई। फुटपाथ के दोनों तरफ बने गहरे खड्डों के कारण लोगों ने एकतरफा यातायात कर लिया है। इन खड्डों से आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। मंगलवार सुबह घुमाव में ट्रैक्टर-ट्राॅली गहरे खड्डों के कारण असंतुलित होकर पलट गई। इससे काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा।
धानुका अस्पताल से नगरपालिका तक सड़क टूटी हुई है। गत वर्ष अगस्त में नगर पालिकाध्यक्ष ललिता भिंडा के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खां ने घोषणा की थी कि कोतवाली तिराहे से श्री दो जांटी बालाजी तक आठ करोड़ की सीमेंटेड सड़क बनाई जाएगी। मंत्री ने वहां मौजूद पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश भी दे डाले कि सड़क इतनी अच्छी बनाना कि लोग वर्षों तक याद रखें। लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी।
धानुकाअस्पताल के सामने बने खड्डों के कारण मंगलवार को ट्रैक्टर-ट्राॅली पलट गई। फुटपाथ के दोनों तरफ बने गहरे खड्डों के कारण लोगों ने एकतरफा यातायात कर लिया है। इन खड्डों से आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। मंगलवार सुबह घुमाव में ट्रैक्टर-ट्राॅली गहरे खड्डों के कारण असंतुलित होकर पलट गई। इससे काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा।
Sunday, August 21, 2016
किसानों को दी उन्नत खेती की जानकारी
भारतीयकृषि विज्ञान केंद्र में दाे दिवसीय कृषक वैज्ञानिक संवाद हुआ। डाॅ. जुनैद अख्तर ने बताया कि कृषकों को पशुओं के लिए संतुलित आहार डेयरी प्रबंधन की जानकारी दी। दाैरान किसानों को उन्नत तकनीक से अधिक पैदावार लेने के तरीके बताए गए। साथ ही कीटनाशकों के उपयोग के बारे में बताया गया। उपपरियोजना निदेशक ने कहा कि बूंद-बूंद सिंचाई पाॅली हाउस पर मिलने वाले अनुदान से सब्जियां उगाकर अधिक आय प्राप्त करनी चाहिए।
Saturday, August 20, 2016
गोरक्षकों पर मोदी के बयान से रोष
प्रधानमंत्रीद्वारा गोरक्षकों के लिए दिए गए बयान राज्य सरकार द्वारा अनुदान बंद करने सहित अन्य समस्याओं के खिलाफ राज्य के गोभक्त 22 अगस्त को जयपुर में हुंकार भरेंगे। इसके लिए शुक्रवार को गोभक्तों की बैठक बुधगिरी मढ़ी में राजस्थान प्रदेश गोसेवा समिति प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरी की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा गोसेवकों के लिए दिए गए बयान से प्रदेश के गोभक्त आहत हैं। राज्य की भाजपा सरकार ने कांग्रेस सरकार द्वारा जारी गोअनुदान की राशि को भी बंद कर दिया। सरकार द्वारा संचालित हिंगोनिया गोशाला में गोेमाता की स्थिति बेहद खराब है। इसी का विरोध जताने के लिए गोभक्त, गोशाला संचालक 22 अगस्त को जयपुर पिंजरापोल में एकत्रित होंगे और निर्णायक बैठक करेंगे। राज्य के संत तथा गोशाला संचालक शामिल होंगे।
नोडल कार्यशाला सम्मान समारोह आयोजित
शुक्रवारको राजकीय रामचंद्र नेवटिया विद्यालय में शिक्षा विभाग रमशा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि तहसीलदार कपिल उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी रेखाराम खीचड़ थे। तहसीलदार ने शिक्षकों विद्यार्थियों को अपना सर्वोत्कृष्ट शिक्षण देने का आह्वान किया। शिक्षा के प्रति अपना लगाव बताते हुए विद्यालय में स्वयं शिक्षण कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। जिला शिक्षा अधिकारी ने गुणवत्तापूर्वक शिक्षण कार्य कर जिले में सरकारी विद्यालयों में अधिक मेरिट लाने का आह्वान किया। कार्यशाला में सेवानिवृत्त होने वाले संस्था प्रधानों काे सम्मानित किया गया।
Friday, August 19, 2016
बिजली विभाग की लापरवाही से रोष
गुरुवारशाम को रामगढ़ रोड भूतनाथ मंदिर के इलाके में हाई वोल्टेज से कई मकानों में पंखे, ट्यूब लाइट, टीवी, फ्रिज आदि उपकरण जल गए। बताया जाता है कि भूतनाथ मंदिर के पास बिजली बोर्ड का ट्राॅसफार्मर काफी दिनों से खराब है। उसे अचानक वोल्टेज कम या अधिक हो जाते हैं। कई बार शिकायत कपर भी कार्रवाई नहीं होने से लोगों में रोष है।
Thursday, August 18, 2016
गोशालाओं का किया निरीक्षण
तहसीलदार द्वारा बुधवार को उपखंड की विभिन्न गोशालाओं के निरीक्षण में यह बात सामने आई कि सरकार द्वारा संचालित हिंगोनिया गोशाला की स्थिति चाहे बेहद खराब हो पर उपखंड में जनसहयोग से चल रही गोशालाओं की स्थित ठीक है और इनका संचालन कुशलतापूर्वक किया जा रहा है। एसडीएम पुष्करराज शर्मा ने बताया कि तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने विभिन्न गोशालाओं का निरीक्षण किया। सभी में गायों की स्थित ठीक है, चारे पानी की व्यवस्था माकूल है। बुधगिरिजी की मढ़ी स्थित कामधेनु गोशाला में तो गायों के लिए धन्वंतरि चिकित्सालय बना हुआ है। आसपास के क्षेत्रों से बीमार गाय को लाने के लिए गो एंबुलेंस भी है। स्वयं का चिकित्सक है। इसके अलावा गोशाला पिंजरापोल, उत्तमनाथ गोशाला कारंगा बड़ा में भी गायों के लिए चारे-पानी की उतम व्यवस्था टीनशैड आदि बने हुए हैं।
Wednesday, August 17, 2016
पॉलीथीन थैलियां जब्त की
प्रशासनने कस्बे में विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर दुकानदारों से एक क्विंटल से अधिक पॉलीथिन बैग जब्त किए। एसडीएम पुष्करराज शर्मा ने बताया कि तहसीलदार कपिल उपाध्याय के नेतृत्व में प्रशासन और नगरपालिका ने बावड़ी गेट, मुख्य बाजार सहित अन्य स्थानों पर 102 किलो पॉलीथिन बैग जब्त किए। तहसीलदार ने दुकानदारों से आग्रह किया कि पॉलीथिन थैलियों का उपयोग नहीं करें। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी भी दी कि यदि भविष्य में पॉलीथिन बैग पकड़ी गई तो कार्रवाई होगी।
Tuesday, August 16, 2016
रक्तदान शिविर में 72 यूनिट रक्त
ग्रामचाचीवाद बड़ा में तेजा सेना द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि सांसद संतोष अहलावत थी। रास्ते मेें सांसद संतोष अहलावत को कारंगा छोटा में आम रास्ते में जमा पानी की समस्या से रूबरू करवाते हुए समस्या के समाधान की मांग की। सांसद ने चाचीवाद बड़ा में चारदीवारी निर्माण की स्वीकृति की बात कही। शिविर में 72 यूनिट रक्तदान किया गया।
Sunday, August 14, 2016
ये हैं स्वतन्त्रता संग्राम के सिपहसलार
स्वतन्त्रता संग्राम के चश्दीद सिपहसालार हैं कस्बे के सदीक अहमद भारतीय। 1929 में जन्मे सदीक अहमद भारतीय ने प्रजा मंडल सहित अन्य संगठनों के सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया। साल 1944 में धर्म के नाम पर देश को बांटने की बातें हुई और आजादी के बाद 1947 में देश के दो टुकड़े हुए तो अन्य देशभक्तों की तरह ही उन्हें भी गहरा धक्का लगा। उन्होंने अपना सरनेम बदलने की ठान ली।
अपने अन्य साथियों जमनालाल बजाज, रामदेवसिंह महरिया, सेठ सोहनलाल दूगड़ से चर्चा करने के बाद उन्होंने अपने नाम के साथ भारतीय लिखना शुरू किया। अब उनके परिवार के सभी सदस्य अपने नाम के साथ भारतीय लिखते हैं। कुछ सदस्य
अपने नाम के साथ भारती भी लिख रहे हैं। 92 वर्षीय सदीक अहमद भारतीय बताते हैं, उनका सरनेम बदलने का मकसद लोगों को यह संदेश देना था कि देश में रहने वाला हर शख्स पहले भारतीय है। बाद में किसी धर्म, जाति से संबंध
रखता है। भारतीय का बोध उन्हें निष्पक्ष और धर्मनिरपेक्ष रहने की प्रेरणा देता है।
Friday, August 12, 2016
दो दिन से बिजली गुल , अधिकारियों की आई शामत
रेलवेलाइनों के दूसरी तरफ स्थित वार्ड 31 और 32 में दो दिन से बिजली नहीं आने पर उपभोक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा और करीब दो घंटे तक उन्होंने बिजली निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
बताया जाता है कि इन दो वार्डों में बुधवार दोपहर को बिजली गुल हुई जो गुरुवार सुबह 10 बजे तक बहाल नहीं हो सकी। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने बिजली निगम कार्यालय के सामने दो घंटे तक प्रदर्शन किया। जनप्रतिनिधियों ने एईएन से बिजली सुचारु करने की मांग की जिन्होंने बताया कि वार्ड में बिजली लोड बढ़ने से लाइनें फाल्ट हो गई और सप्लाई बाधित हो गई। उन्होंने जेईएन मुकेश टेलर को उस इलाके में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उपभोक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।
बताया जाता है कि इन दो वार्डों में बुधवार दोपहर को बिजली गुल हुई जो गुरुवार सुबह 10 बजे तक बहाल नहीं हो सकी। इससे नाराज उपभोक्ताओं ने बिजली निगम कार्यालय के सामने दो घंटे तक प्रदर्शन किया। जनप्रतिनिधियों ने एईएन से बिजली सुचारु करने की मांग की जिन्होंने बताया कि वार्ड में बिजली लोड बढ़ने से लाइनें फाल्ट हो गई और सप्लाई बाधित हो गई। उन्होंने जेईएन मुकेश टेलर को उस इलाके में अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उपभोक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।
Thursday, August 11, 2016
एलआईसी ने गोद लिया स्कूल
भारतीयजीवन बीमा निगम की ओर से उपखंड के दिसनाऊ ग्राम के सीनियर सैकंडरी स्कूल को बीमा स्कूल योजना के तहत गोद लिया गया है। विद्यालय के गणेश चौहान ने बताया कि बुधवार को स्कूल में आयोजित समारोह में भारतीय जीवन बीमा निगम फतेहपुर के वरिष्ठ प्रबंधक विकास अधिकारी आदि ने योजना के तहत स्कूल के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर संस्था प्रधान व प्रबुद्ध ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Wednesday, August 10, 2016
2.50 करोड़ से बनेगा गौरव पथ
मंगलवारको जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्रपाल सिंह टीटी स्वायत्त शासन सचिव मनजीत सिंह ने कस्बे दौरा किया। बुधिगिरिजी मढ़ी पर भाजपा कार्यकर्ता द्वारा स्वागत किया गया। उसके बाद प्रभारी मंत्री स्वायत्त शासन सचिव ने नारी रोड पर सीवरेज प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया अधिकारियों को दिसंबर तक सीवरेज योजना को पूरी करने के निर्देश दिए। गौरव पथ सड़क बनाने के लिए 2.50 करोड़ की घोषणा की आैर सीवरेज के दौरान टूटी-फूटी सड़कों को जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर कुंजबिहारी गुप्ता, जिला प्रमुख अपर्णा रोलन, भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा, एसडीएम पुष्करराज शर्मा, तहसीलदार फतेहपुर अादि अधिकारी मौजूद थे।
तत्पश्चात ग्राम हुडेरा में प्रभारी मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी कलेक्टर कुंजबिहारी गुप्ता ने जनसुनवाई की। दोनों ने अटल सेवा केंद्र में पौधरोपण किया। उसके बाद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
तत्पश्चात ग्राम हुडेरा में प्रभारी मंत्री सुरेंद्रपालसिंह टीटी कलेक्टर कुंजबिहारी गुप्ता ने जनसुनवाई की। दोनों ने अटल सेवा केंद्र में पौधरोपण किया। उसके बाद ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान अधिकारी गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Tuesday, August 9, 2016
विरासत संरक्षण के लिए बैठक
कस्बेकी विरासतों को बचाने,संरक्षित करने के लिए विरासत संरक्षण समिति की बैठक हुई। एसडीएम पुष्कर राज शर्मा और तहसीलदार कपिल उपाध्याय के सानिध्य में हुई बैठक में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान में सहयोग करने, धडवा जोहडा में वोटिंग चलाने, लोगों और पर्यटकों में विरासतों के प्रति चेतना जागृत करने के लिए म्यूजियम बनाने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
Monday, August 8, 2016
फिर नाले में गिरी गाय , ज़िंदा निकाली
रोडवेजबस स्टैंड पर गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले में रविवार को गाय गिर गई। 10 दिन में नाले में पशु गिरने की यह दूसरी घटना है। लोगों ने एसडीएम पुष्करराज शर्मा को सूचना दी तो उन्होंने नगरपालिका को गाय निकालने के निर्देश दिए। नगरपालिका के सहयोग से लोगों ने मशक्कत के बाद नाले से गाय को निकाला। उल्लेखनीय है कि रोडवेज बस स्टैंड पर गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले सड़क के दोनों तरफ बने हुए हैं और अनेक स्थानों पर खुले हैं। इनमें राहगीरों के गिरने की आशंका बनी रहती है। बरसात में यहां पानी की झील बन जाती है और खुले नाले दिखाई नहीं देने से कई बार लाेग इनमें गिर जाते हैं। इसके बावजूद समस्या दूर नहीं हो रही।
पेयजल समस्या से आक्रोश
कस्बेके अनेक इलाकों में लोग पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं। पेयजल समस्या के परेशान वार्ड 29 के लोगों ने एसडीएम आवास पर एसडीएम पुष्करराज शर्मा को ज्ञापन साैंपकर समस्या के समाधान की मांग की। दो दर्जन से अधिक लोगाें ने ज्ञापन सौंपकर बताया कि पोदारों की कोठी, मीणों का मोहल्ला, बोचीवाल भवन, मालियों का मोहल्ला, शेखों का मोहल्ला आदि में 10 दिनों से पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है। एसडीएम ने एईएन शहर जलदाय को निर्देश दिए कि इन वार्डों में शीघ्र ही पेयजल की व्यवस्था करें तथा पालना रिपोर्ट साप्ताहिक बैठक में पेश करें।
Sunday, August 7, 2016
सरकार हमें सम्भलाए हिंगोनिया गोशाला - महंत दिनेशगिरी
हिंगोनियागोशाला में गायों की मौत के मामले में राजस्थान प्रदेश गोसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरी ने गहरी नाराजगी जताई है।उन्होंने कहा कि यदि सरकार हिंगोनिया गोशाला में गोमाता की रक्षा नहीं कर सकती है तो राजस्थान गोसेवा समिति हिंगोनिया गोशाला की केयरटेकर बनकर गाेसेवा का कार्य अपने हाथ में ले सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गोमाता के नाम से वोट लेकर सत्ता में आई, परंतु इसने अपने चुनावी घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया। उल्टे पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गायों के लिए जारी सुविधाएं भी बंद कर दी। उन्होंने हिंगोनिया गोशाला में गायों की दुर्दशा के लिए भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि भाजपा गाय और राम के नाम पर राजनीति कर रही है। इस सरकार ने 26 जिलों में कत्लखाने खोलने की अनुमति दे दी, गायों के लिए अनुदान बंद कर दिया। महंत दिनेशगिरी ने कहा कि गो अनुदान सहित अन्य पहले से चल रहीे योजनाओ को बंद किया जा रहा है, उससे प्रदेश में गायों की स्थित बेहद खराब है। इसके खिलाफ राजस्थान गोसेवा समिति पूरे प्रदेश में आंदाेलन चलाने की योजना बना रही है।
Friday, August 5, 2016
भामाशाह शिविर में 2200 की समस्याएं निपटाई
पंचायतसमिति सभागार में गुरुवार को दो दिवसीय भामाशाह शिविर का समापन हुआ। प्रगति प्रसार अधिकारी ने बताया कि दो दिवसीय शिविर में फतेहपुर की ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्र के 2200 लोगों की समस्याओं का समाधान किया। इसमें ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। दो दिवसीय शिविर में अधिकांश लोग खाद्य सुरक्षा योजना में अपना नाम जुड़वाने के लिए आते रहे और शिविर भी खाद्य सुरक्षा तक ही सीमित रह गया। शिविर में अाधार एवं भामाशाह कार्ड भी बनाए गए। शिविर में बड़ोदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के मुद्रा रथ ने रोलसाहबसर और ढांढ़ण के लोगों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी।
Thursday, August 4, 2016
किसानों को प्रशिक्षण
भरतियाकृषि विज्ञान केंद्र द्वारा मेरा गांव मेरा गाैरव योजना के तहत किसानों को प्रशिक्षण दिया गया। केंद्राध्यक्ष डाॅ. जुनेद अख्तर ने बताया कि योजना के तहत गोद लिए गए गांव देवास में किसान गोष्ठी हुई। इसमें किसानों को चारा एवं संतुलित आहार प्रबंधन की जानकारी दी। बीएल असवाल ने खरीफ दलहन फसलों में लगने वाले रोगों और पौध संरक्षण के बारे में बताया।
Wednesday, August 3, 2016
बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, मौसम बना सुहाना
रिमझिमबारिश की झड़ी में मंगलवार को दिनभर मौसम खुश मिजाज रहा। नमी बढ़ने से तापमान में जोरदार गिरावट दर्ज की गई। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र के मुताबिक जिले में अधिकतम तापमान में छह डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर मंगलवार को अधिकतम 29.2 न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को अधिकतम 35.2 न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री था।
एक सप्ताह से लगातार मानसून के सक्रिय रहने और बारिश का दौर जारी रहने से खेतों में रौनक आने लगी है। किसान फसलों की अच्छी बढ़वार को देखते हुए निराई-गुड़ाई में जुटे हुए है। इधर, कृषि विभाग ने लगातार बारिश को देखते हुए किसानों को फसलों में सिंचाई बंद करने की सलाह दी है। विभाग का कहना है कि बारिश में ज्यादा सिंचाई से बाजरा फसल में पीलापन दलहन फसलों में ज्यादा बढ़वार होगी। इससे ठीक से पैदावार नहीं हो सकेगी।
मौसमविभाग के अनुसार बुधवार को भी शेखावाटी में बादलों की आवाजाही के साथ कई स्थानों पर बारिश की संभावना है। नमी बढ़ने से इलाके में तापमान में भी खास उतार-चढ़ाव की संभावना नहीं है।
Tuesday, August 2, 2016
मीठे पानी के लिए करना होगा इन्तजार
फतेहपुर,रामगढ़ और लक्ष्मणगढ़ के 283 गांवों के लोगों को अभी मीठे पानी के लिए एक साल और इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि निर्माण करने वाली एजेंसी धीमी रफ्तार से काम कर रही है। जलदाय विभाग का कहना है कि इसी वजह से काम कर रही तीन एजेंसी पर नौ करोड़ 66 लाख रुपए का पैनल्टी लगाई। अब तक इन तीनों एजेंसी पर 45 करोड़ का जुर्माना लगा दिया है।
इस कवायद के बीच सवाल यह है कि क्या पैनल्टी की राशि फिर घटिया निर्माण के तौर पर सामने आएगी। क्योंकि पिछले घटिया सामग्री निर्माण में काम लेने का मामला सामने आने के बाद करीब आधा दर्जन उच्च जलाशय तोड़े थे। गौरतलब है कि जलदाय विभाग की गाइड लाइन के अनुसार प्रोजेक्ट का काम जून 2016 में पूरा होना था। प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनियों ने काम को अंतिम स्टेज पर पहुंचने के बाद ढिलाई बरती। इससे पेयजल सप्लाई मार्च 2017 तक शुरू हो सकेगी।
2013 में घन्नासर से नहरी पानी लाने की प्रक्रिया शुरू हुई। योजना में पाइप लाइन एवं टंकी निर्माण सहित प्रोजेक्ट के सभी कार्य 2016 तक पूरे किए जाने थे। पीएचईडी के अधिकारी दावा कर रहे थे कि रोलसाहबसर में अतिक्रमण हटाया तो जून 2016 तक प्रोजेक्ट से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। रोलसाहबसर में अतिक्रमण हटाने के बाद पाइप लाइन डालने का काम भी पूरा हो चुका है। लेकिन अब तक लोगों को मीठा पानी नहीं मिला।
बड़ीपैनल्टी लगाने के बाद अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अब फिर साढ़े नौ करोड़ की पैनल्टी लगाने के बाद प्रोजेक्ट पर असर होगा? क्या निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग होगा? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पहले फर्जीवाड़ा सामने चुका है। विधायक लक्ष्मणगढ़ ने विधानसभा में मामला उठाया तो फर्जीवाड़ा सामने आया था। टंकियों के निर्माण में अमानक सीमेंट और कंक्रीट का उपयोग हुआ था जिसके बाद निर्माण कार्य रोका और तोड़ा गया।
इस कवायद के बीच सवाल यह है कि क्या पैनल्टी की राशि फिर घटिया निर्माण के तौर पर सामने आएगी। क्योंकि पिछले घटिया सामग्री निर्माण में काम लेने का मामला सामने आने के बाद करीब आधा दर्जन उच्च जलाशय तोड़े थे। गौरतलब है कि जलदाय विभाग की गाइड लाइन के अनुसार प्रोजेक्ट का काम जून 2016 में पूरा होना था। प्रोजेक्ट से जुड़ी कंपनियों ने काम को अंतिम स्टेज पर पहुंचने के बाद ढिलाई बरती। इससे पेयजल सप्लाई मार्च 2017 तक शुरू हो सकेगी।
2013 में घन्नासर से नहरी पानी लाने की प्रक्रिया शुरू हुई। योजना में पाइप लाइन एवं टंकी निर्माण सहित प्रोजेक्ट के सभी कार्य 2016 तक पूरे किए जाने थे। पीएचईडी के अधिकारी दावा कर रहे थे कि रोलसाहबसर में अतिक्रमण हटाया तो जून 2016 तक प्रोजेक्ट से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। रोलसाहबसर में अतिक्रमण हटाने के बाद पाइप लाइन डालने का काम भी पूरा हो चुका है। लेकिन अब तक लोगों को मीठा पानी नहीं मिला।
बड़ीपैनल्टी लगाने के बाद अब सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या अब फिर साढ़े नौ करोड़ की पैनल्टी लगाने के बाद प्रोजेक्ट पर असर होगा? क्या निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग होगा? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि पहले फर्जीवाड़ा सामने चुका है। विधायक लक्ष्मणगढ़ ने विधानसभा में मामला उठाया तो फर्जीवाड़ा सामने आया था। टंकियों के निर्माण में अमानक सीमेंट और कंक्रीट का उपयोग हुआ था जिसके बाद निर्माण कार्य रोका और तोड़ा गया।
Monday, August 1, 2016
सरकारी स्कूलें भी बनेगी स्मार्ट
विधानसभाक्षेत्र में चार राजकीय स्कूलों में अत्याधुनिक अध्ययन शिक्षण कक्षों की स्थापना की जाएगी। विधायक नंदकिशोर महरिया ने बताया कि राउमावि नबीपुरा, बीबीपुर छोटा, हरसावा बड़ा और बिराणियां में स्मार्ट कक्षों की स्थापना की जाएगी। इन स्कूलों में कम्प्यूटर लैब, इलेक्ट्राॅनिक बोर्ड आदि सुविधाएं होगी। मुख्यमंत्री की बजट सत्र घोषणा के अनुरूप स्मार्ट कक्षों की स्थापना की जा रही है। इससे राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की तरह नई तकनीकी से अध्ययन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। महरिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्कूलों में भी ऐसी सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
Wednesday, July 27, 2016
वन महोत्सव मनाया
ग्रामरोलसाहबसर में वन महोत्सव मनाया गया। राबाउमावि में सरपंच शबनम खान के सानिध्य में पौधराेपण किया गया। छात्राओं ने पौधे लगाकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प लिया। स्कूल में समाज सेवा योजना का आयोजन किया गया। वरिष्ठ अध्यापक युनूस खान भींचरी द्वारा 50 पाैधे स्कूल को भेंट किए गए। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि तथा विद्यालय स्टाफ ने पौधे लगाए।
Tuesday, July 26, 2016
यहां देवताओं की तरह पूजे जाते हैं शहीद
फतेहपुर के दीनवा लाडखानी गांव को शहीदों का गांव कहा जाता है। इस गांव ने देश को नौ शहीद दिए हैं। यहां के अधिकतर सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व अस्पताल का नामकरण भी शहीद के नाम पर किया गया है। गांव से करीब 250 युवा तीनों सेनाओं में कार्यरत हैं और करीब इतने ही पूर्व सैनिक हैं। गांव में तीन शहीदों की प्रतिमाएं भी लगी हैं। ग्रामवासी लोक देवताओं की तरह इन शहीदों को पूजते हैं। गांव के सरपंच कन्हैयालाल ने बताया कि गांव की आबादी चार हजार से अधिक हैं। यहां के युवाओं में सेना में जाने का जज्बा देखते ही बनता है। गांव के दो सरकारी स्कूलों का नामकरण शहीद मुखराम बुढ़ानिया और शहीद धर्मवीर शेखावत के नाम पर किया है। गांव में खुले उप स्वास्थ्य केंद्र का नामकरण भी शहीद सूरज भगवान बुढ़ानिया के नाम पर किया गया है।
गडोला के बनवारी बगड़िया करगिल युद्ध में शेखावाटी के पहले सपूत थे, जिन्होंने पाकिस्तान फौज की घुसपैठ की जानकारी दी थी।
बगड़िया 4 जाट रेजीमेंट के सिपाही थे। द्रास सेक्टर में बजरंग पोस्ट पर तैनात थे। 15 मई 1999 को वे कैप्टन सौरभ कालिया के नेतृत्व में गश्त पर निकले। जहां घात लगाए बैठे घुसपैठियों ने हमला कर दिया। कैप्टन कालिया, बनवारी बगड़िया और उनके साथियों ने दुश्मनों से मुकाबला किया। मुठभेड़ में गोलियां खत्म होने पर इन सैनिकों को पाकिस्तानी सेना ने जिंदा पकड़ लिया। पांचों ने 22 दिनों तक अमानवीय यातनाएं झेली। शरीर को सिगरेटों से दागा, नाक, कान व होंठ काट लिए, उंगली काट ली। कानों में लोहे की गरम सलाखें डाली और आंखें निकाल ली। भारत ने इन सैनिकों की रिहाई के लिए प्रयास शुरू किए तब इन सैनिकों की कनपटी पर गोली मार दी। 9 जून 1999 को इन सैनिकों के क्षत-विक्षत शव भारत को सुपुर्द किए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि सैनिकों को जिंदा रहते हुए यातना दी गई थी।
Monday, July 25, 2016
नानी बाई को मायरो प्रारम्भ
रविवारको मिश्रों का मोहल्ला में नानी बाई को मायरो कथा की शुरुआत हुई । नृसिंह मंदिर मिश्राें के मोहल्ले से कलश यात्रा धानुका मंदिर तक पहुंची। बताया गया कि नानी बाई काे मायराे कथा चार दिवसीय होगी । कथावाचक पं. कैलाशचंद्र शर्मा के सानिध्य में कथा सुनाई गई। इस अवसर पर अनेक भक्त वृन्द उपस्थित थे।
Friday, July 22, 2016
फिर बढे गर्मी के तेवर
शेखावाटीमें एक हफ्ते से बारिश न होने के कारण एक बार फिर गर्मी के तेवर तेज होने लगे हैं। इलाके में गुरुवार को दिनभर मौसम साफ रहा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन दिन में इलाके में पांच डिग्री पारा चढ़ गया है। गुरुवार को फतेहपुर में अधिकतम 37.5 न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार को फतेहपुर में अधिकतम तापमान 37.2 न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री रहा।
Wednesday, July 20, 2016
150 वे उर्स का आगाज
कस्बेकी ऐतिहासिक हजरत ख्वाजा हाजी मुहम्मद नजमुदीन दरगाह में मंगलवार से 150वां सालाना उर्स शुरू हुआ। सज्जादानशीन पीर गुलाम नसीर द्वारा दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा फहराने के साथ ही उर्स का आगाज हो गया। रात में मजार शरीफ पर गुल की रस्म हुई।
बुधवार को ख्वाजा नरूल हसन की मजार पर चादर शरीफ पेश की जाएगी। 24 जुलाई को चेजारा मोहल्ला से शाही लवाजमे के साथ जुलूस निकाल कर चादर शरीफ ख्वाजा की अकीदत में पेश की जाएगी। 25 जुलाई को रस्मे कुल शरीफ के साथ ही उर्स का समापन होगा। रोजाना फज्र की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी एवं रात्रि में महफिले कव्वाली होगी। उर्स में भाग लेने के लिए मुंबई, यूपी, दिल्ली, अहमदाबाद, मकराना, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर कोटा आदि स्थानों से जायरीन रहे हैं। उर्स मैदान में मेला लगा हुआ है। सैकड़ों स्टालें झूले लगे हैं।
बुधवार को ख्वाजा नरूल हसन की मजार पर चादर शरीफ पेश की जाएगी। 24 जुलाई को चेजारा मोहल्ला से शाही लवाजमे के साथ जुलूस निकाल कर चादर शरीफ ख्वाजा की अकीदत में पेश की जाएगी। 25 जुलाई को रस्मे कुल शरीफ के साथ ही उर्स का समापन होगा। रोजाना फज्र की नमाज के बाद कुरआन ख्वानी एवं रात्रि में महफिले कव्वाली होगी। उर्स में भाग लेने के लिए मुंबई, यूपी, दिल्ली, अहमदाबाद, मकराना, भीलवाड़ा, अजमेर, जोधपुर कोटा आदि स्थानों से जायरीन रहे हैं। उर्स मैदान में मेला लगा हुआ है। सैकड़ों स्टालें झूले लगे हैं।
रक्तदान शिविर में दी 235 यूनिट
त्रिवेणीभवन चारबत्ती के पास सैनी समाज द्वारा आयोजित शिविर में 235 यूनिट रक्तदान किया गया। श्री गोपाल कृष्ण सेवा समिति के सुरेश लालवाणी ने बताया कि महात्मा ज्योतिराव फुले संस्थान और युवा जाग्रति सेवा संगठन एवं श्री गोपाल कृष्ण सेवा समिति जयपुर ने रक्तदान करवाने में सहयोग किया। शिविर का शुभारंभ खंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. दिलीप कुल्हरी डाॅ. विकास चिकित्सा अधिकारी भगवान महाबीर कैंसर हाॅस्पिटल द्वारा किया गया।
Tuesday, July 19, 2016
बूबना परिवार ने दी गौ एम्बुलेंस
बुधगिरीमंढी कामधेनु गोशाला में एसी गो चिकित्सा एंबुलेंस की शुरूआत की गई है। इसका उद्घाटन गो सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष संत दिनेश गिरी महाराज ने सोमवार को बुधगिरी मढी पर किया। एंबुलेंस क्षेत्र के 50 किमी की दूरी पर दुर्घटना में घायल बीमार गायों को घटनास्थल से मढी द्वारा संचालित श्री कामधेनु गोशाला के चिकित्सालय में पहुंचाएंगी।अतिथियों ने एम्बुलेंस प्रदान करने वाले बूबना परिवार के सदस्यो का अभिवादन किया ।
Monday, July 18, 2016
सालाना उर्स 19 से
कस्बेमें ख्वाजा हाजी मुहम्मद नजमुद्दीन साहिब सुलेमानी चिश्ती अल फारुकी का सालाना उर्स 19 से 25 जुलाई तक होगा। दरगाह के सज्जादानशीन मुतवल्ली नसीरे मिल्लत हजरत पीर गुलाम नसीर साहिब नजमी सुलेमानी चिश्ती अल फारुकी ने बताया कि 19 जुलाई को बाद नमाज असर रस्मे अलम और मध्य रात्रि गुस्ल की रस्म के साथ उर्स मुबारक शुरू होगा। 20 जुलाई को बाद नमाज असर हजरत ख्वाजा नूरूल हसन साहिब नजमी सुलेमानी चिश्ती अल फारुकी के मजारे अकदस पर चादर शरीफपेश की जाएगी। 24 जुलाई को जुलूसे चादर शाही लवाजमे के साथ बाद नमाजे जोहर मोहल्ला चेजारान से रवाना होकर दरगाह शरीफ पहुंचेगा तथा 25 जुलाई को रस्मे कुल शरीफ के साथ उर्स का समापन होगा।
Sunday, July 17, 2016
गांगियासर में किसान गोष्ठी
शनिवारको ग्राम गांगियासर में किसान गोष्ठी हुई। डाॅ. जुनैद अख्तर ने बताया कि श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर द्वारा संचालित भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर द्वारा बारानी खरीफ फसलोत्पादन की नवीनतम तकनीक के हस्तांतरण पर ग्राम गांगियासर में किसान गोष्ठी हुई।
इसमें केंद्र कृषकों को पशुओं से प्राप्त गोबर, मलमूत्र का उचित प्रबंधन कर जैविक खाद तैयार कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने को कहा। केंद्र के कृषि प्रसार वैज्ञानिक ने कृषकों को नवीनतम सूचनाएं प्राप्त करने तथा खरीफ फसलों में कीट रोगों की जानकारी दी। बारानी फसलों की उन्नत किस्मों एवं निराई-गुड़ाई कर खरपतवार नियंत्रण की जानकारी दी। कई कृषक मित्र भी उपस्थित थे।
इसमें केंद्र कृषकों को पशुओं से प्राप्त गोबर, मलमूत्र का उचित प्रबंधन कर जैविक खाद तैयार कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने को कहा। केंद्र के कृषि प्रसार वैज्ञानिक ने कृषकों को नवीनतम सूचनाएं प्राप्त करने तथा खरीफ फसलों में कीट रोगों की जानकारी दी। बारानी फसलों की उन्नत किस्मों एवं निराई-गुड़ाई कर खरपतवार नियंत्रण की जानकारी दी। कई कृषक मित्र भी उपस्थित थे।
Saturday, July 16, 2016
राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता
एनएच52 स्थित शक्ति ट्रस्ट विश्रामास्थल में राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने किया। आयोजक जिला टीटी संघ ने कहा कि भारतीय टीटी संघ ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए प्रयास कर रहा है। विधायक प्रेमसिंह बाजौर ने आयोजकों को 31 हजार रुपए तथा तीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अासिफ रोलसाहबसर, प्रियंका पारीक और विवेक भार्गव को पांच-पांच हजार रुपए देने की घोषणा की। अतिथियों काे सम्मानित किया।
अंतिम सावे पर रही शादियों की भरमार
बुधवारको विवाह का अंतिम मुहूर्त होने के कारण कस्बे में शादियों की भरमार रही। 15 जुलाई से देवों के सो जाने पर चार महीनों तक शादियां नहीं होगी। अब देवउठनी एकादशी 11 नवंबर को विवाह का पहला मुहूर्त होगा। बुधवार को अंतिम सावा होने के कारण कस्बे में शादियों की बहुतायत होने से लोग एक शादी में शरीक होकर दूसरी में जाने की जल्दी में रहेे।
Wednesday, July 13, 2016
नाबार्ड की वित्तीय साक्षरता कार्यशाला
नाबार्डद्वारा वित्तीय साक्षरता जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में हुई। बीडीओ विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि नाबार्ड के डीडीएम एचपी चंदेल ने बचत के लाभ, महत्व और वित्तीय कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि पीएनबी सीकर के केएल शर्मा ने बैंकों द्वारा स्वयं सहायता समूह को लोन केसीसी लाेन आदि के बारे में बताया। क्षेत्रीय प्रबंधक बीआरकेजीबी ने स्वयं सहायता समूहों द्वारा लघु उद्योगों की स्थापना, वित्तीय साक्षरता परामर्शदाता पीएनबी सीकर के एमडी माथुर ने केंद्र सरकार की विभिन्न पेंशन योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कला जत्था टीम ने गीत संगीत के माध्यम से बचत करने खर्चे कम करने आदि का संदेश दिया।
Friday, July 8, 2016
ईद से खिले चेहरे
कस्बेमें गुरुवार को ईद उत्साह के साथ मनाई गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने ईदगाह में अकीदत के साथ नमाज अदा कर देश में अमन शांति की दुआएं मांगी। जनप्रतिनिधियों ने ईदगाह जाकर लोगों को मुबारकबाद दी। बेसवा, भींचरी, रोलसाहबसर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों ने ईद की नमाज अदा की, शहर की मस्जिदों को भी सजाया गया। एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। कस्बेकी कृषि उपज मंडी के पीछे ईदगाह मस्जिद मैदान में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी ईद की नमाज अदा की। ईदगाह मस्जिद बिसातियान के उपाध्यक्ष अब्दुल सलाम शेख ने बताया कि मुस्लिम जमात अहले हदीस बिसायतियान के जेरे एहतमाम गुरुवार को ईद की नमाज अदा की गई। इसमें महिलाओं ने भी ईदगाह मैदान में नमाज अदा की।
Monday, July 4, 2016
बारिश से कहीं खिले चेहरे तो कहीं मायूसी
इसबार मानसून सीजन की शुरुआत बेहद सुकून भरी है। क्योंकि रिकॉर्ड बारिश के साथ मानसून ने दस्तक दी है। पांच रोज में जिलेभर में औसत 150 एमएम बारिश हुई। जबकि पिछले सालों में मानसून की दस्तक के साथ जिले की औसत बारिश 70 से 80 एमएम रही। मौसम विभाग के अनुसार अगले एक सप्ताह तक बारिश का दौर जारी रहने की उम्मीद है। वहीं पूर्वानुमान के आधार पर अच्छा मानसून रहने की संभावना है। इस आधार पर कृषि विभाग को तय लक्ष्य से 30 हजार हैक्टेयर में बुआई रकबा बढ़ने की उम्मीद है।
जानकारों के अनुसार इस बार प्री-मानसून की बारिश ने निराश किया। लेकिन मजबूत मानसून की दस्तक से किसान और आम आदमी खुश हैं। शेखावाटी में एक जुलाई को मानसून ने दस्तक दी। इसके बाद से विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर जारी है। दैनिक भास्कर ने पिछले सालों के मानसून की बारिश के रिकॉर्ड का रिव्यू किया तो सामने आया कि लंबे समय बाद इस बार अच्छी बारिश के साथ मानसून की शुरुआत हुई है। आमतौर पर 26 जून से 10 जुलाई तक मानसून की बारिश का दौर शुरू होता है। इस बार एक जुलाई को बारिश का दौर शुरू हो गया। इसके बाद से किसान बुआई में जुटे हैं। इस आधार पर कृषि विभाग को अच्छे उत्पादन की उम्मीद है।
मानसूनका इंतजार हर किसी को होता है। बारिश हर साल आएगी और जरूरी भी है, लेकिन फतेहपुर कस्बे में छतरिया बस स्टैंड के लिए यह डरावनी कहानी साबित होते हैं। क्योंकि प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी इसका समाधान नहीं कर रहा है, जिससे हर साल यहां कारोबार प्रभावित होता है। इस बार भी यहां तीन दिन से 200 से ज्यादा दुकान बंद हैं। रोडवेजबस स्टैंड पर लगातार तीसरे दिन भी पानी भरा रहा और साथ ही आसपास रहने वाले कई लोगों को मकानों में आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन और नगरपालिका से गुहार लगाई है कि शीघ्र ही पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए। प्रशासन की ओर से पानी निकासी नहीं कराने पर लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि मानसून के शुरुआती दौर में यह हालत है तो बाद में और बुरी स्थिति हो सकती है।
जानकारों के अनुसार इस बार प्री-मानसून की बारिश ने निराश किया। लेकिन मजबूत मानसून की दस्तक से किसान और आम आदमी खुश हैं। शेखावाटी में एक जुलाई को मानसून ने दस्तक दी। इसके बाद से विभिन्न इलाकों में बारिश का दौर जारी है। दैनिक भास्कर ने पिछले सालों के मानसून की बारिश के रिकॉर्ड का रिव्यू किया तो सामने आया कि लंबे समय बाद इस बार अच्छी बारिश के साथ मानसून की शुरुआत हुई है। आमतौर पर 26 जून से 10 जुलाई तक मानसून की बारिश का दौर शुरू होता है। इस बार एक जुलाई को बारिश का दौर शुरू हो गया। इसके बाद से किसान बुआई में जुटे हैं। इस आधार पर कृषि विभाग को अच्छे उत्पादन की उम्मीद है।
मानसूनका इंतजार हर किसी को होता है। बारिश हर साल आएगी और जरूरी भी है, लेकिन फतेहपुर कस्बे में छतरिया बस स्टैंड के लिए यह डरावनी कहानी साबित होते हैं। क्योंकि प्रशासन सबकुछ जानते हुए भी इसका समाधान नहीं कर रहा है, जिससे हर साल यहां कारोबार प्रभावित होता है। इस बार भी यहां तीन दिन से 200 से ज्यादा दुकान बंद हैं। रोडवेजबस स्टैंड पर लगातार तीसरे दिन भी पानी भरा रहा और साथ ही आसपास रहने वाले कई लोगों को मकानों में आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने प्रशासन और नगरपालिका से गुहार लगाई है कि शीघ्र ही पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए। प्रशासन की ओर से पानी निकासी नहीं कराने पर लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि मानसून के शुरुआती दौर में यह हालत है तो बाद में और बुरी स्थिति हो सकती है।
Sunday, July 3, 2016
रिटायर्ड टीचर ने तैयार किये 240 बालीबाल खिलाड़ी
फतेहपुर के 62 वर्षीय परसाराम बिजारणियां अंग्रेजी और पाॅलिटिकल साइंस के टीचर थे। लेकिन रुचि फिजिकल ट्रेनिंग में भी थी। इस रुचि के कारण अपनी जॉब के दौरान पढ़ाई के अलावा खेल से भी जुड़े। वे अब तक वाॅलीबॉल के 240 खिलाड़ी तैयार कर चुके हैं। इनमें से 40 नेशनल और 200 स्टेट लेवल के खिलाड़ी हैं। वाॅलीबॉल की ट्रेनिंग के दौरान ये खिलाड़ियों को मैथ्स, रीजनिंग और अंग्रेजी भी पढ़ाते हैं। साथ ही लगभग 100 युवा तो आर्मी ज्वाइन कर चुके हैं। परसाराम ने रिटायर होने के बाद भी वॉलीबॉल सिखाना नहीं छोड़ा। अब वे दो सरकारी स्कूलों में रोजाना 3-4 घंटे वॉलीबॉल सिखाते हैं। इसके बाद एक घंटे पढ़ाते हैं।
परसाराम का वॉलीबॉल सिखाने का यह सिलसिला पिछले 30 साल से जारी है। वे जिस स्कूल में पोस्टेड रहे, वहां पढ़ाई के
साथ खेल की ट्रेनिंग भी दी। हर साल सात से आठ खिलाड़ी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में स्टेट टीम में शामिल करवाए। वे
रोज स्कूल समय से तीन घंटे पहले पहुंचते और छुट्टी के तीन घंटे बाद वापस आते हैं। इस दौरान केवल वॉलीबॉल ही नहीं
बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास भी ली। खिलाड़ियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई। रिटायर होने के बाद सुबह डेढ़
घंटे व शाम को ढाई घंटे परसाराम खुद गाड़ी लेकर स्कूल में जाते हैं। सुबह केवल वॉलीबॉल की कोचिंग देते हैं। शाम को एक
घंटा खेल की ट्रेनिंग देने के बाद पढ़ाई का समय शुरू होता है। वो खुद इंग्लिश पढ़ाते हैं। मैथ्स व रीजनिंग की तैयारी के लिए
उन शिष्यों को बुलाते हैं जो अध्यापक बन चुके हैं। इनको खुद ही पढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं।उनके पास दूसरे गांव के
खिलाड़ी ट्रेनिंग लेने आते हैं। परसाराम ही इनके रुकने की व्यवस्था करवाते हैं। परसाराम कहते हैं, ‘खेल में रुचि ने ही शारीरिक शिक्षक बना दिया। पढ़ाने में भी कभी कसर नहीं छोड़ी। कभी क्लास मिस नहीं की और जो बच्चे पढ़ना चाहते थे उनकी एक्स्ट्रा क्लास भी लगाई।
रिटायर्ड टीचर ने तैयार किये 240 बालीबाल खिलाड़ी
फतेहपुर के 62 वर्षीय परसाराम बिजारणियां अंग्रेजी और पाॅलिटिकल साइंस के टीचर थे। लेकिन रुचि फिजिकल ट्रेनिंग में भी थी। इस रुचि के कारण अपनी जॉब के दौरान पढ़ाई के अलावा खेल से भी जुड़े। वे अब तक वाॅलीबॉल के 240 खिलाड़ी तैयार कर चुके हैं। इनमें से 40 नेशनल और 200 स्टेट लेवल के खिलाड़ी हैं। वाॅलीबॉल की ट्रेनिंग के दौरान ये खिलाड़ियों को मैथ्स, रीजनिंग और अंग्रेजी भी पढ़ाते हैं। साथ ही लगभग 100 युवा तो आर्मी ज्वाइन कर चुके हैं। परसाराम ने रिटायर होने के बाद भी वॉलीबॉल सिखाना नहीं छोड़ा। अब वे दो सरकारी स्कूलों में रोजाना 3-4 घंटे वॉलीबॉल सिखाते हैं। इसके बाद एक घंटे पढ़ाते हैं।
परसाराम का वॉलीबॉल सिखाने का यह सिलसिला पिछले 30 साल से जारी है। वे जिस स्कूल में पोस्टेड रहे, वहां पढ़ाई के
साथ खेल की ट्रेनिंग भी दी। हर साल सात से आठ खिलाड़ी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में स्टेट टीम में शामिल करवाए। वे
रोज स्कूल समय से तीन घंटे पहले पहुंचते और छुट्टी के तीन घंटे बाद वापस आते हैं। इस दौरान केवल वॉलीबॉल ही नहीं
बच्चों की एक्स्ट्रा क्लास भी ली। खिलाड़ियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई। रिटायर होने के बाद सुबह डेढ़
घंटे व शाम को ढाई घंटे परसाराम खुद गाड़ी लेकर स्कूल में जाते हैं। सुबह केवल वॉलीबॉल की कोचिंग देते हैं। शाम को एक
घंटा खेल की ट्रेनिंग देने के बाद पढ़ाई का समय शुरू होता है। वो खुद इंग्लिश पढ़ाते हैं। मैथ्स व रीजनिंग की तैयारी के लिए
उन शिष्यों को बुलाते हैं जो अध्यापक बन चुके हैं। इनको खुद ही पढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं।उनके पास दूसरे गांव के
खिलाड़ी ट्रेनिंग लेने आते हैं। परसाराम ही इनके रुकने की व्यवस्था करवाते हैं। परसाराम कहते हैं, ‘खेल में रुचि ने ही शारीरिक शिक्षक बना दिया। पढ़ाने में भी कभी कसर नहीं छोड़ी। कभी क्लास मिस नहीं की और जो बच्चे पढ़ना चाहते थे उनकी एक्स्ट्रा क्लास भी लगाई।
Friday, July 1, 2016
दुकानदारो में छुट्टी को लेकर विवाद
महीनेके अंतिम दिन छुट्टी की बात को लेकर कस्बे में दो स्थानों पर दुकानदारों के बीच विवाद हो गया। एक स्थान पर पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। दुकानदार ने कुछ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
संकड़ी गली में गुरुवार सुबह रेडिमेड व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार नरेड़ा ने अपनी दुकान खोल ली। इसका संकड़ी गली के व्यापारियों ने विरोध किया। करीब एक घंटे तक व्यापारियों विवाद होता रहा, लेकिन अध्यक्ष ने दुकान बंद नहीं की। अन्य दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी। गीता भवन के पास आगरा के कमल जैन ने रेडिमेड गारमेंट्स की सेल लगा रखी है। कमल जैन ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार सुबह कुछ लोेगों ने जबरन दुकान बंद करने की बात पर झगड़ा किया। पुलिस ने मामले काे शांत कराया।
संकड़ी गली में गुरुवार सुबह रेडिमेड व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवकुमार नरेड़ा ने अपनी दुकान खोल ली। इसका संकड़ी गली के व्यापारियों ने विरोध किया। करीब एक घंटे तक व्यापारियों विवाद होता रहा, लेकिन अध्यक्ष ने दुकान बंद नहीं की। अन्य दुकानदारों ने दुकानें बंद रखी। गीता भवन के पास आगरा के कमल जैन ने रेडिमेड गारमेंट्स की सेल लगा रखी है। कमल जैन ने रिपोर्ट दी कि गुरुवार सुबह कुछ लोेगों ने जबरन दुकान बंद करने की बात पर झगड़ा किया। पुलिस ने मामले काे शांत कराया।
Wednesday, June 29, 2016
अक्टूबर में ब्राड गेज का ट्रायल
सीकर-चूरूब्रॉडगेज ट्रैक पर अक्टूबर में इंजन का ट्रायल लिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट का काम सीकर से फतेहपुर फतेहपुर से चूरू तक दो फेज में किया जा रहा है। दोनों फेज में 90 में से 55 किमी दूरी में पटरी बिछाई जा चुकी हैं।
प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक अक्टूबर से पहले लाइनिंग का काम पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद सबसे पहले इंजन चलाकर ट्राइल ली जाएगी। फतेहपुर बीड़ के विवाद को छोड़ दिया जाए तो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। सीकर लक्ष्मणगढ़ तक लाइन बिछाने का लगभग काम पूरा हो चुका है। फिलहाल इसमें अंडरपास का काम चल रहा है। लक्ष्मणगढ़ तक 20 अंडर पास बनाए जाने हैं। यह काम अक्टूबर से पहले पूरा कर दिया जाएगा। इसी तरह फतेहपुर से चूरू तक के फेज में लाइन डालने के अलावा बिल्डिंग वर्क, सिग्नल सिस्टम का काम भी चल रहा है।
सीकर-चूरूके बीच बजट की कमी आड़े नहीं आएगी। पिछले साल मंजूर हुए 174 करोड़ रुपए भी पूरे खर्च नहीं हो पाए हैं। वहीं सीकर-लुहारु ब्रॉडगेज ट्रैक चालू करने के दौरान रेल मंत्री खुद घोषणा कर चुके हैं कि लंबित प्रोजेक्ट को प्राथमिकता से पूरा करेंगे। इसके लिए पर्याप्त बजट दिया जाएगा।
सूत्रोंके मुताबिक फतेहपुर बीहड़ में अटके रेल प्रोजेक्ट की फाइल मंत्रालय स्तर पर चल रही है। राज्य स्तर पर मीटिंग के बाद फाइल को पीएमओ भिजवाया था। अब रेल मंत्रालय स्तर पर फैसला होना है। अधिकारी ब्रॉडगेज ट्रैक के काम आने वाली जमीन के नए सिरे से डायवर्जन की बजाय पुराने रिकॉर्ड मीटर गेज लाइन को आधार बना रहे हैं। रेल लाइन के लिए 31.63 हैक्टेयर की जरूरत है।
प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक अक्टूबर से पहले लाइनिंग का काम पूरा कर दिया जाएगा। इसके बाद सबसे पहले इंजन चलाकर ट्राइल ली जाएगी। फतेहपुर बीड़ के विवाद को छोड़ दिया जाए तो प्रोजेक्ट का काम तेजी से चल रहा है। सीकर लक्ष्मणगढ़ तक लाइन बिछाने का लगभग काम पूरा हो चुका है। फिलहाल इसमें अंडरपास का काम चल रहा है। लक्ष्मणगढ़ तक 20 अंडर पास बनाए जाने हैं। यह काम अक्टूबर से पहले पूरा कर दिया जाएगा। इसी तरह फतेहपुर से चूरू तक के फेज में लाइन डालने के अलावा बिल्डिंग वर्क, सिग्नल सिस्टम का काम भी चल रहा है।
सीकर-चूरूके बीच बजट की कमी आड़े नहीं आएगी। पिछले साल मंजूर हुए 174 करोड़ रुपए भी पूरे खर्च नहीं हो पाए हैं। वहीं सीकर-लुहारु ब्रॉडगेज ट्रैक चालू करने के दौरान रेल मंत्री खुद घोषणा कर चुके हैं कि लंबित प्रोजेक्ट को प्राथमिकता से पूरा करेंगे। इसके लिए पर्याप्त बजट दिया जाएगा।
सूत्रोंके मुताबिक फतेहपुर बीहड़ में अटके रेल प्रोजेक्ट की फाइल मंत्रालय स्तर पर चल रही है। राज्य स्तर पर मीटिंग के बाद फाइल को पीएमओ भिजवाया था। अब रेल मंत्रालय स्तर पर फैसला होना है। अधिकारी ब्रॉडगेज ट्रैक के काम आने वाली जमीन के नए सिरे से डायवर्जन की बजाय पुराने रिकॉर्ड मीटर गेज लाइन को आधार बना रहे हैं। रेल लाइन के लिए 31.63 हैक्टेयर की जरूरत है।
Tuesday, June 28, 2016
बारिश से मौसम खुशनुमा
घनेबादलों की आवाजाही और अंधड़ के साथ सोमवार को जिले में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। फतेहपुर में 45 एमएम, बारिश दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम 40.0 न्यूनतम तापमान 27.4 रहा। रविवार को फतेहपुर में अधिकतम 39.8 न्यूनतम तापमान 26.6 था। बारिश के साथ आये सूंटे से बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। मौसमविभाग के अनुसार फिलहाल दो दिन तक जिलेभर में ऐसा ही मौसम रह सकता है। बुधवार से मानसून पूरी तरह से सक्रिय होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से खरीफ की बुआई भी जोर पकड़ने लगेगी।
Monday, June 27, 2016
3 सरकारी स्कूलों को कंप्यूटर लैब की सौगात
ब्लाॅकके तीन राजकीय स्कूलों में कम्प्यूटर लैब की स्थापना की जाएगी। विधायक नंदकिशोर महरिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के तीन सरकारी स्कूल राउमावि भगसरा, हेतमसर, दाडुंदा का आईसीटी योजना के तहत चयन हुआ है। चयनित प्रत्येक स्कूल में 12 कंप्यूटर, फर्नीचर, प्रिंटर आदि उपलब्ध होंगे और इसी सत्र में कंप्यूटर लैब तैयार करवा दी जाएगी। विधायक महरिया ने बताया कि केंद्र की योजना के तहत इन विद्यालयों का चयन किया गया है।
Sunday, June 26, 2016
फतेहपुर में बनेगा बुधगिरी नेचर पार्क
फतेहपुरबीड़ में वन विभाग बुधगिरी नेचर पार्क बनाएगा। इसका दायरा 100 हैक्टेयर का रहेगा। इस पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। केंद्र सरकार की नगर उद्यान योजना के तहत इस पार्क बनाने का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है।
डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा का कहना है कि प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है। सरकार से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें 4400 रनिंग मीटर की दीवार होगी। वॉक ट्रैल छह किमी की होगी। 50 हजार नए पौधे लगाए जाएंगे। पेयजल व्यवस्था के लिए दो ट्यूबवैल रोशनी के लिए सोलर लाइट लगेगी।
डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा का कहना है कि प्रोजेक्ट तैयार कर लिया है। सरकार से स्वीकृति मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। इसमें 4400 रनिंग मीटर की दीवार होगी। वॉक ट्रैल छह किमी की होगी। 50 हजार नए पौधे लगाए जाएंगे। पेयजल व्यवस्था के लिए दो ट्यूबवैल रोशनी के लिए सोलर लाइट लगेगी।
Saturday, June 25, 2016
दो दिन से जलापूर्ति बाधित
जलदायविभाग की लापरवाही से कस्बे के लोगों को दो दिन से पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है। पुरानी टंकी योजना से दो दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। भयंकर गर्मी में दो दिन तक पानी नहीं आने से लोगों में आक्रोश है। समस्या को लेकर लोगों ने एसडीएम को सूचना दी। आधे कस्बे में पुरानी वाटर वर्क्स योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है। इससे वार्ड एक, दो, सात, आठ, नौ, रतनगढ़ रोड, वाल्मीकि मोहल्ला, वार्ड सात, दो, नौ, 10, 14 15 बाजार सहित आधे से अधिक कस्बे में पानी की आपूर्ति नहीं हुई।
एक्सईएन आरके राठी ने एईएन तथा जेईएन को तुरंत पेयजल व्यवस्था में सुधार कर जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। कस्बे में गुरुवार सुबह जलापूर्ति हुई थी। उसके बाद पानी नहीं आया। मामले में एईएन का कहना है कि सरकारी टंकी से सप्लाई के वॉल खराब हो जाने के कारण पेयजल सप्लाई में व्यवधान आया। अब सुधार कर दिया गया है।
एक्सईएन आरके राठी ने एईएन तथा जेईएन को तुरंत पेयजल व्यवस्था में सुधार कर जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। कस्बे में गुरुवार सुबह जलापूर्ति हुई थी। उसके बाद पानी नहीं आया। मामले में एईएन का कहना है कि सरकारी टंकी से सप्लाई के वॉल खराब हो जाने के कारण पेयजल सप्लाई में व्यवधान आया। अब सुधार कर दिया गया है।
Friday, June 24, 2016
प्री मानसून की दस्तक
प्री-मानसून की दस्तक के साथ गुरुवार को बारिश हुई। गुरुवार को दिनभर बादलों की आवाजाही रही। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल मानसून नहीं पहुंचा है।मौसम के बदले मिजाज और वातावरण में नमी बढ़ने से शाम तक पारा तेजी से लुढ़क गया। दोपहर एक से शाम चार बजे तक पारा 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शाम छह बजे पारा 34 डिग्री पहुंच गया।
जयपुर मौसम विभाग का अनुमान है कि ये प्री-मानसून की फुहारें हैं। यह स्थिति दो दिन तक बनी रहेगी। वैज्ञानिकों का पूर्व अनुमान है कि 25 जून तक शेखावाटी सहित प्रदेशभर में मानसून सक्रिय हो जाएगा।बस स्टैंड पर बरसाती पानी भर गया
Thursday, June 23, 2016
योग दिवस मनाया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगलवार को समारोह में सैकड़ों लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया। सुबह छह बजे ही योग साधकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। आयुर्वेद अधिकारी ने कहा कि हमारे वेद, उपनिषद में योग के प्रमाण हैं। कुशलतापूर्वक किया गया कर्म ही योग है, जो आत्मा को परमात्मा के साथ आत्मसात कराता है। आज जबकि पूरा विश्व हिंसा और अशांति से जूझ रहा है, योग ही इसका एकमात्र स्थाई समाधान है।योग के जरिए विश्व के साथ खुद को एकाकार होते हुए देख रहे हैं। भारतीयों के लिए गौरव का दिन है। उल्लेखनीय योगदान करने वालों को सम्मानित किया गया
Tuesday, June 21, 2016
शिक्षा मंत्री का किया स्वागत
चूरूसे जयपुर जाते समय दो जांटी बालाजी के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री कटारिया और शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ का स्वागत किया। दो जांटी बालाजी के पास पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसूदन भिण्डा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया और शिक्षा मंत्री कालीचरण सराफ का माल्यार्पण के साथ स्वागत किया। बाद में गृहमंत्री कटारिया ने पूर्व विधायक बीएल भिण्डा के आवास पर जाकर मुलाकात की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ ने पुजारी राजकुमार भोजक सानिध्य में पूजा अर्चना की
Sunday, June 19, 2016
बिजली कटौती ने किया बेहाल
चिलचिलातीगर्मी में पांच घंटे से भी अधिक समय बिजली कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया। शनिवार को 10 घंटे से भी अधिक समय तक बिजली कटौती से हर कोई परेशान रहा। सुबह छह से 10 बजे तक बिजली गुल रही। दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक बिजली गुल रही। परेशान लोग बिजली निगम के अधिकारियों को फोन मिलाते रहे, लेकिन किसी अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। आक्रोशित लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ांस निकाली। गुस्साए लोगों ने तो बिजली निगम पर धरना देने अधिकारियों के पुतले फूंकने की चेतावनी दे डाली।
Saturday, June 18, 2016
कृषक प्रशिक्षण शिविर
भरतियाकृषि विज्ञान केंद्र पर किसानों का चार दिवसीय शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। केंद्राध्यक्ष डाॅ. जुनैद अख्तर ने बताया कि खरीफ दलहन फसलों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किसानों का चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुक्रवार को संपन्न हुआ। डाॅ. जुनैद अख्तर ने कृषकों को नवीनतम फसल उत्पादन की तकनीक के बारे में जानकारी दी। कृषकों को ग्रीष्मकालीन जुताई, मोठ, ग्वार के बारे में बताया गया, कीट एवं रोग से बचाव के लिए टीकाकरण के महत्व को बताया गया ।
Wednesday, June 15, 2016
जिला प्रमुख ने किया निरीक्षण
जिलाप्रमुख अपर्णा रोलन ने फतेहपुर पंस का निरीक्षण किया। ग्रामीण विकास पंचायतीराज की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत ज्यादा से ज्यादा गांव ओडीएफ हो, यह हमारा प्रयास होना चाहिए। स्वच्छता में बनने वाले शौचालयों की प्रोत्साहन राशि का शीघ्र भुगतान होना चाहिए। जिला प्रमुख ने हुडेरा पंचायत के ग्राम नारी बारी में जल संरक्षण कार्यों का जायजा लिया। ग्राम नबीपुरा में जिला प्रमुख ने क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच अलफसर ख्यालिया के बीच हुअा। इसमें अलफसर विजेता रहा।
Sunday, June 12, 2016
फतेहपुर में एडीजे कोर्ट प्रारम्भ
कस्बेके वकीलों और पक्षकारों की 20 साल पुरानी मांग शुक्रवार को एडीजे गृर्जेश कुमार ओझा के काम संभालते ही पूरी हो गई। अभिभाषक संघ प्रेस सचिव एडवोकेट दिलीप भोजक ने बताया कि शुक्रवार को एडीजे ने बार रूम में वकीलों के साथ बैठक की। वरिष्ठ अधिवक्ताओ ने एडीजे को पूर्ण सहयाेग की बात कही। अभिभाषक संघ ने एडीजे कोर्ट की वैकल्पिक व्यवस्था होने तक अपना भवन दिया है। एडीजे कोर्ट की मांग 20 साल से चल रही थी।
Saturday, June 11, 2016
रमजान की नमाज पढी
शुक्रवारको जामा मस्जिद में रमजान के पहले जुमे की नमाज अदा की गई। रोजेदारों में भी उत्साह बना हुआ था। शहर की जामा मस्जिद में रोजे की फजीलत पर विशेष बयान किया। जकात फितरा देकर जरूरतमंद लोगों का ख्याल रखने की बात कही। फिर अरबी में खुतबा हुआ। इसके बाद जुमे की नमाज अदा की गई। अमन-चैन भाईचारे की दुआएं की गई।
फतेहपुर.बड़ीमस्जिद, कलंदरी मस्जिद, मस्जिद वजीर हाजी, उस्मानिया मस्जिद, मस्जिद चेजारान, मदीना मस्जिद, मस्जिद दड़े दौलत खां सहित कस्बे की अन्य सभी मस्जिदों में रोजेदारों ने पहले जुमे की नमाज अदा कर मुल्क में अमन और चैन की दुआ मांगी। नन्हे रोजेदारों ने भी नमाज पढ़ी।
Wednesday, June 8, 2016
मानसून २२ तक आने की सम्भावना
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर छह साल में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ तापमान दर्ज किया गया। जयपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि मंगलवार से प्रदेश में प्री-मानसून की दस्तक हुई है। 15 दिन तक बादलों की आवाजाही रहेगी। 21-22 जून तक प्रदेश में मानसून की संभावना है।
मौसमविभाग का मानना है कि प्री-मानसून की रौनक में तापमान में गिरावट आएगी। नमी बढ़ने और बादलों की आवाजाही रहने के साथ ही मानसून की दस्तक से पहले कई स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है। नमी बढ़ने से मौसम भी अनुकूल रहेगा।
फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर चार दिन से तापमान 45 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। रिकॉर्ड के अनुसार चार जून को 45.2, पांच को 45.4, छह को 45.2 सात जून को 45.8 डिग्री दर्ज किया गया।
Tuesday, June 7, 2016
पंचायत की बैठक में योजनाओं की समीक्षा
पंचायतसमिति में सोमवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न हुई बीडीओ विक्रमसिंह राठौड़ ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंस की शेष पांच पंचायतों में ओडीएफ कार्य 30 जून तक पूर्ण करने तथा प्रस्तावित पंचायतों में एडब्ल्यूएम के तहत 20लाख के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने, टीएफसी,एफएमसी, एमएलए लेड, एमपी लेड, किसान सेवा केन्द्र, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर प्रभारियों को निर्धारित समयावधि तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए
बैठक में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंस की शेष पांच पंचायतों में ओडीएफ कार्य 30 जून तक पूर्ण करने तथा प्रस्तावित पंचायतों में एडब्ल्यूएम के तहत 20लाख के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने, टीएफसी,एफएमसी, एमएलए लेड, एमपी लेड, किसान सेवा केन्द्र, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा कर प्रभारियों को निर्धारित समयावधि तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए
Monday, June 6, 2016
सांसद की जन सुनवाई
सांसदसंतोष अहलावत ने रविवार शाम को ग्राम हिरणा में जनसुनवाई की। सांसद अहलावत ने मोदी सरकार की मुद्रा योजना, डिजिटल, मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। सांसद ने बताया कि केंद्र ने झुंझुनूं जिलें के लिए 180 करोड़ की 123 सड़कें स्वीकृत की हैं। इनमें केंद्र अपने हिस्से की 60 प्रतिशत राशि भेज चुका है। अब राज्य सरकार द्वारा 40 प्रतिशत राशि मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा। सांसद ने बताया कि फतेहपुर से रेवाड़ी तक नेशनल हाईवे के लिए स्वीकृति मिल चुकी है और शीघ्र ही लोगों को दिल्ली के लिए बेहतर सड़क साधन मिलेंगे। सांसद अहलावत ने कहा कि गारिंडा और ताखलसर में रेलवे अंडरपास बनवाने के लिए वे रेल अधिकारियों से संपर्क में हैं। फतेहपुर क्षेत्र वन भूमि पर बसे लोगों के लिए उन्होंने कहा कि लोगों को विस्थापित नहीं किया जाएगा। सरकार से बात कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। उन्होंने नवसृजित पंचायत ठेड़ी के सरपंच को पंचायत भवन बनवाने का आश्वासन दिया। महिपाल बलारां ने बताया कि सांसद ने अलफसर में खुर्रा निर्माण के लिए पांच लाख की राशि देने की घोषणा की। दुर्गा माता मंदिर में महिलाओं ने गांव में पानी की टंकी बनवाने तथा गंदे पानी की निकासी की समस्या रखी।
Saturday, June 4, 2016
कारंगा में शराब ठेके को लेकर आक्रोश
कारंगा बड़ा में शराब ठेका हटवाने की मांग को लेकर महिलाओं ने शुक्रवार को ठेके के सामने प्रदर्शन किया। बताया गया कि शराब ठेकेदार ने गांव के बीच में शराब ठेका खोल रखा है और पूरी रात शराब की बिक्री करता है। कि शराबी रातभर उत्पात मचाते हैं और आसपास की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। गुरुवार रात्रि में भी शराब पीकर लोगों ने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। इस पर शुक्रवार को आक्रोशित महिलाओं ने ठेके के सामने विरोध प्रदर्शन किया तथा ठेके को बंद करवा दिया। पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने चेेतावनी दी है कि यदि गांव से शराब ठेके को नहीं हटाया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
Thursday, June 2, 2016
कनाडा में परचम लहराएगा फतेहपुर का लाल
मेकमास्टर विश्वविद्यालय कनाड़ा में तीन जून से होने वाली 23 वीं अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में फतेहपुर तहसील के थेथलिया निवासी डा. केसी भामू भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। कार्यशाला सात जून तक चलेगी। जिसके लिए देश से भामू का एक मात्र प्रतिनिधि के तौर पर चयन किया गया है। भामू 2008-09 के बाद फिजिक्स से भारत सरकार की प्रतिष्ठित डा. डीएस कोठारी फैलोशिप प्राप्त करने वाले राजस्थान के पहले युवा वैज्ञानिक हैं।
Wednesday, June 1, 2016
जलदाय विभाग ने पाइप में से निकाली जड़
जलदायविभाग के कर्मचारियों ने मोमीनपुरा और मोहल्ला आचार्यों में पाइप लाइनों से पेड़ की जड़ें निकाली। जलदाय विभाग की जेईएन हंसा शर्मा और गिरधारी लाल बबेरवाल ने बताया कि मोहल्ला मोमीनपुरा तथा मोहल्ला आचार्यों में मोहल्लेवासी कई दिनों से पेयजल के संकट से जूझ रहे थे। कम पानी की शिकायत कर रहे थे। दोनों इलाकों में पाइप लाइन की जांच की तो दो स्थानों पर पेड़ की जड़ें निकली। इससे पूरी पाइप लाइन अवरुद्ध हो रही थी। जलदाय कर्मियों ने पाइपों से जड़ें निकाल कर जलापूर्ति दुरुस्त की।
Tuesday, May 31, 2016
पंचायत समिति की बैठक
पंचायतसमिति की साधारण सभा की बैठक सोमवार को प्रधान सुनीता की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ वीएस राठौड़ ने बताया कि बैठक में वर्ष 16-17 का नरेगा का पूरक प्लान पास किया गया तथा राज्य वित्त आयोग, चौथा वित्त आयोग, निर्बंध का वार्षिक प्लान आदि पर चर्चा की गई।
दांतरु सरपंच विद्याधर मील ने चाचीवाद छोटा में सात घरों में बिजली करंट आने तथा शाॅर्ट सर्किट से बीपीएल परिवार के भंवरू खां का आग से घरेलू सामान जलने का मुद्दा उठाया। दांतरु गांव के लोग भी पंचायत समिति में अधिकारियों से मिले। सदन ने एईएन विद्युत ग्रामीण को निरीक्षण करने के लिए कहा। जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति दिलवाने की मांग की। विकास भास्कर ने कारंगा छोटा में आम रास्ते पर पानी भरने का मुद्दा उठाया। सरपंच विद्याधर बगड़िया ने आरोप लगाया कि सदन के निर्देश पर जलदाय विभाग द्वारा ब्लाॅक में खराब हैंडपंपों का गलत सर्वे किया गया। जलदाय विभाग ने अपनी रिपोर्ट में मात्र 12 खराब हैंडपंप बताए हैं, जबकि हकीकत में अधिक हैंडपंप खराब हैं। बैठक में तहसीलदार कपिल उपाध्याय सहित अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ने मांग की कि यदि भविष्य में बैठक में पुलिस प्रतिनिधि नहीं आए तो वे बैठक का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने अगली बैठक से पहले जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सभी मुुद्दों को नहीं सुलझाने पर बैठक का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।
Monday, May 30, 2016
जल्द शुरू होगा मेडिकल कालेज का काम
हमारे मेडिकल कॉलेज की राह आसान होने लगी है। सरकार इस प्रोजेक्ट को गंभीरता से ले रही है। रविवार को बेसवा आए चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जुलाई से सीकर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए 60 फीसदी बजट केंद्र सरकार देगी और 40 फीसदी बजट राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
बेसवा में राठौड़ ने तीन करोड़ रुपए की लागत बने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया।
उधर, सीकर के मेडिकल कॉलेज की डीपीआर का काम अब अंतिम चरण में है। जल्द ही यह रिपोर्ट बनकर मेडिकल एजुकेशन के स्पेशल सेक्रेटरी के पास पहुंच जाएगी। खास बात यह है कि हमारे मेडिकल कॉलेज में एयर एंबुलेंस के लिए
हेलिपेड बनाने का भी प्रस्ताव है। यह प्रस्ताव अभी शुरुआती चरण में है। डीपीआर बने रहे अिधकारियों का कहना है कि यदि हमें प्रस्ताव मिलता है तो इस केंद्र सरकार को भेजेंगे, क्योंकि इसका फैसला सरकार के स्तर पर ही होना है।
भास्कर को सूत्रों ने बताया कि कल्याण आरोग्य सदन के पदािधकािरयों ने प्रस्ताव को तैयार करने का निर्णय लिया है। इधर, मेडिकल कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर में कई बिंदुओं को शामिल किया गया है। पुलिस चौकी के पास से ही कॉलेज की जमीन शुरू हो जाएगी। ये रोड की तरफ से 91 मीटर चौड़ी है और पीछे की तरफ 638 मीटर लंबी है। कॉलेज के पीछे की खाली जमीन है जहां जरूरत के हिसाब से अलग अलग विंग बनेंगी।
Thursday, May 26, 2016
बारिश ने दी गर्मी से राहत
अंधड़के साथ हुई बारिश से झुलसाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिली। तापमान में भी तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। बादलों की आवाजाही से धूप का असर भी कम रहा। बाजार में चहल-पहल रही। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक इलाके में कई दिनों से पारा 45 डिग्री के करीब बना हुआ था। पारा चढ़ने की वजह से अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के रोगियों की कतार बढ़ती जा रही थी। फतेहपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.2 न्यूनतम 25.5 डिग्री रहा। सोमवार को अधिकतम 40.0 न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री था।
Wednesday, May 25, 2016
विरासत संरक्षण सगठन का सफाई अभियान
विरासतसंरक्षण संगठन और आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा संयुक्त रूप से धड़वा जोहड़ा के पास सफाई अभियान कर प्लास्टिक की थैलियां जलाई गई। विरासत संरक्षण संगठन के एडवोकेट दीपक निर्मल और आर्ट आॅफ लिविंग प्रशिक्षिका डिंपल शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने धड़वा जोहड़ा के पास बुधगिरीजी मढी रोड पर एसडीएम पुष्करराज शर्मा के सानिध्य में सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक की थैलियां इकट्ठी की और जलाई। मेहराज हुसैन सहित अन्य लोगों ने सफाई अभियान में भाग लिया। एसडीएम ने प्लास्टिक थैलियों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया।
Tuesday, May 24, 2016
बेटी बचाने का संकल्प
राजकीयआदर्श उमावि हरसावा बड़ा में चल रहे शिविर में शिक्षकों ने जेंडर संवेदनशीलता का संकल्प लिया। शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य डीपी शर्मा ने बताया कि छह दिवसीय स्टेट इनिसिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन शिविर में भाग ले रहे लोगों ने पुत्री के जन्म को भी उत्सव के रूप में मनाने तथा अपने परिवार समाज में जेंडर संवेदनशीलता के निवर्हन का संकल्प लिया। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चल रहे शिविर में फतेहपुर ब्लाॅक के सभी राउमा और माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक भाग ले रहे हैं। शिविर पर्यवेक्षक राउमावि बीबीपुर बड़ा के प्रधानाचार्य शिवपालसिंह झूरिया हैं।
दिन भर जल रही स्ट्रीट लाइट
सरकारएक तरफ पानी और बिजली बचाने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं इसकी जिम्मेदारी रखने वाले विभाग संवेदनहीन हैं। सोमवार को कस्बे के अधिकांश इलाकों में स्ट्रीट लाइटें पूरे दिन जलती रही। पालिका और बिजली निगम दोनों ने इन्हें बंद करने का प्रयास नहीं किया। लोग कहते रहे कि एक तरफ चिलचिलाती धूप में लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है और दूसरी तरफ स्ट्रीट दिन में भी जल रही है।
Saturday, May 21, 2016
लक्ष्मीनाथ जी का स्थापना दिवस
भगवानश्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में शुक्रवार से दो दिवसीय महोत्सव शुरू हुआ। मंदिर कमेटी के पवन खेड़वाल ने बताया कि श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के 486वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार से शुरू हुए महोत्सव में मंदिर की सजावट की गई। श्री लक्ष्मीनाथजी की प्रतिमा का शृंगार किया गया। शाम को आरती में श्रद्धालु उमड़े।
महोत्सव मे भाग लेने के लिए सूरत, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता आदि स्थानों से बड़ी संख्या में अप्रवासी भाग लेने के लिए आए हैं। रात्रि में भजन संध्या हुई। देवकी बोचीवाल, गिरीश भोजक, विश्वनाथ बावलिया आदि कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। शनिवार को सुबह महिलाओं द्वारा विशेष कीर्तन किया जाएगा। भगवान श्री लक्ष्मीनाथजी की प्रतिमा को विशेष रूप से बनाए गए रजन सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा और छप्पन भाेग की झांकी सजाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। रात्रि में संत रतिनाथ के सानिध्य में भजन संध्या होगी।
महोत्सव मे भाग लेने के लिए सूरत, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता आदि स्थानों से बड़ी संख्या में अप्रवासी भाग लेने के लिए आए हैं। रात्रि में भजन संध्या हुई। देवकी बोचीवाल, गिरीश भोजक, विश्वनाथ बावलिया आदि कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। शनिवार को सुबह महिलाओं द्वारा विशेष कीर्तन किया जाएगा। भगवान श्री लक्ष्मीनाथजी की प्रतिमा को विशेष रूप से बनाए गए रजन सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा और छप्पन भाेग की झांकी सजाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। रात्रि में संत रतिनाथ के सानिध्य में भजन संध्या होगी।
Sunday, May 15, 2016
लक्ष्मीनाथ मंदिर में भजन संध्या
श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में गुरुवार रात्रि विरासत संरक्षण संगठन द्वारा भजन संध्या की गई। उपखंड अधिकारी पुष्करराज शर्मा ने कहा कि कस्बा अपनी अनमोल विरासत के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इसे बचाना हमारा प्राथमिक कार्य होना चाहिए। लोक संस्कृति, लोक कला, लोक वाद्य, लोक संगीत को बचाने के लिए भी विरासत संरक्षण संगठन कार्य कर रहा है। यह सराहनीय कदम है। सभी को इसमें सहयोग करना चािहए। उपेंद्र मिश्रा और अनिरुद्ध मिश्रा ने शास्त्रीय संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी।
गन्दगी से बाशिंदे परेशान
कस्बेके वार्ड 37 दौलताबाद के लोगों ने गोचर भूमि में पालिका द्वारा गंदगी कचरा डालने से रोकने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है। पार्षद शिशुपालसिंह ने बताया कि दौलताबाद में खसरा नंबर 150-151 गोचर भूमि है। इसका उपयोग मोहल्ले वाले विश्राम स्थल और पशुओं के लिए करते हैं। यहां चारों ओर घनी बस्ती है। इस स्थान पर पालिका द्वारा कस्बे में इकट्ठा की गई गंदगी कचरा आदि डाला जा रहा है। इससे लोग बीमार हो रहे हैं पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। कचरा डालने से रोकने के लिए अधिशासी अधिकारी तथा पालिका कर्मचारियों को कई बार कहा गया, परंतु राजनीतिक दुर्भावना के कारण पालिका द्वारा लगातार गंदगी डालकर वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है। पार्षद ने गंदगी डालना बंद नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
Friday, May 13, 2016
आबकारी व वन विभाग में जमीन को लेकर ठनी
।फतेहपुर में बाईपास पर स्थित पेट्रोल पंप के पास शराब ठेका लगाने के विरोध में गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। वन विभाग ने जमीन खुद के खाते में होना बताबताया है। वहीं आबकारी का कहना है कि किराएदार ने पटवारी की ओर से दी गई जमाबंदी की नकल लगाई है। इसी आधार पर ठेका स्वीकृत किया जा रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि गारिंडा पंचायत के शराब ठेके को फतेहपुर बाईपास पर पेट्रोल पंप के पास लगाया जा रहा है। यह जमीन वन विभाग की है। जमीन पेट्रोल पंप के लिए अलॉट हुई थी वहां अन्य किसी भी तरह की गतिविधियां नहीं हो सकती हैं। यहां ठेका स्वीकृत करने वाले लोक सेवक को 15 दिन की सजा तक हो सकती है।
Tuesday, May 10, 2016
प्रशासनिक लापरवाही ने ली मजदूरों की जान
सरकारीलापरवाही ने फिर दो मजदूरों की जान ले ली और एक मजदूर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। रामदेव मंदिर के पास सोमवार शाम करीब पांच बजे सीवरेज लाइन में चैंबर बनाते वक्त मिट्टी धंस गई। इसमें तीन मजदूर दब गए। दो मजदूरों की मौत हो गई। उनके शव बाहर निकाल लिए गए। जबकि एक मजदूर को देर रात तक नहीं निकाला जा सका। मृतक यूपी के जयपालपुरा के रहने वाले थे।
फतेहपुर सीओ विनोद कालेर ने बताया कि रामदेवजी मंदिर के पास सीवरेज का काम चल रहा था। मजदूर चैंबर निर्माण के लिए अंडरग्राउंड खुदाई में लगे हुए थे। शाम पांच बजे अचानक पास के घरों में बने दो सेफ्टी टैंक सीवरेज लाइन में धंस गए। इससे तीन मजदूर दब गए। अन्य मजदूरों और आसपास के लोगों ने आला अफसरों को जानकारी दी। सूचना पाकर एसडीएम पुष्करदत्त शर्मा, विधायक नंदकिशोर महरिया, सीओ विनोद कालेर और तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने पालिका कर्मचारियों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने बताया कि एक शव शाम करीब छह बजे और दूसरा रात 10.15 बजे निकाला जा सका। इनकी पहचान राजपाल पुत्र कालेसिंह और लालसिंह पुत्र मंगलसिंह निवासी जयपालपुरा उप्र के तौर पर हुई है।
मौकेपर काम कर रहे मजदूर सर्वेश ने बताया कि वह जनरेटर चला रहा था और चार मजदूर नीचे खुदाई का कार्य कर रहे थे। अचानक मिट्टी तेजी से धंस गई। कोई संभल पाता इससे पहले ही सब मजदूर नीचे दब गए। सर्वेश के अनुसार उस समय ठेकेदार जयप्रकाश, राजपाल के अलावा दो मजदूर और काम कर रहे थे।
फतेहपुरमें सीवरेज का काम हैदराबाद की ख्रुशी इंफ्रास्ट्रक्चर कर रही है। यह काम दो चरणों में होना है। सीवरेज कार्य पर करीब 160 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। पहले चरण का काम साल 2013 में शुरू हुआ था और साल 2014 में इसे पूरा करना था। अभी तक 80 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है।
एक मजदूर के शव को बाहर निकालने के बाद दूसरे मजदूरों को बाहर निकालते वक्त एक और हादसा होते-होते बच गया। राहत कार्य के दौरान मजदूरों पर मिट्टी आकर धंस गई। चार फीट मलबा बचावकर्मियों पर गिर गया। राहत कार्य में जुटे मजदूर भी कमर तक मिट्टी में फंस गए। उन्हें भी मुश्किल से बाहर निकाला गया। करीब चार घंटे बाद प्रशासन को सेफ्टी नियम याद आए। सवाल यह है कि इनकी पालना पहले क्यों नहीं की गई। बचाव कार्य में भी लापरवाही सामने रही है। बताया जा रहा है कि प्रशासन को बड़ी क्रेन भी चार घंटे बाद ही मिल सकी। रोलसाहबसर से बड़ी क्रेन रात करीब 8.30 बजे पहुंची। पहले फावड़े तगारी आदि से ही राहत कार्य शुरू किया था। देर रात तक तीसरे मजदूर को निकालने के प्रयास जारी थे।
फतेहपुर सीओ विनोद कालेर ने बताया कि रामदेवजी मंदिर के पास सीवरेज का काम चल रहा था। मजदूर चैंबर निर्माण के लिए अंडरग्राउंड खुदाई में लगे हुए थे। शाम पांच बजे अचानक पास के घरों में बने दो सेफ्टी टैंक सीवरेज लाइन में धंस गए। इससे तीन मजदूर दब गए। अन्य मजदूरों और आसपास के लोगों ने आला अफसरों को जानकारी दी। सूचना पाकर एसडीएम पुष्करदत्त शर्मा, विधायक नंदकिशोर महरिया, सीओ विनोद कालेर और तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने पालिका कर्मचारियों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने बताया कि एक शव शाम करीब छह बजे और दूसरा रात 10.15 बजे निकाला जा सका। इनकी पहचान राजपाल पुत्र कालेसिंह और लालसिंह पुत्र मंगलसिंह निवासी जयपालपुरा उप्र के तौर पर हुई है।
मौकेपर काम कर रहे मजदूर सर्वेश ने बताया कि वह जनरेटर चला रहा था और चार मजदूर नीचे खुदाई का कार्य कर रहे थे। अचानक मिट्टी तेजी से धंस गई। कोई संभल पाता इससे पहले ही सब मजदूर नीचे दब गए। सर्वेश के अनुसार उस समय ठेकेदार जयप्रकाश, राजपाल के अलावा दो मजदूर और काम कर रहे थे।
फतेहपुरमें सीवरेज का काम हैदराबाद की ख्रुशी इंफ्रास्ट्रक्चर कर रही है। यह काम दो चरणों में होना है। सीवरेज कार्य पर करीब 160 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। पहले चरण का काम साल 2013 में शुरू हुआ था और साल 2014 में इसे पूरा करना था। अभी तक 80 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है।
एक मजदूर के शव को बाहर निकालने के बाद दूसरे मजदूरों को बाहर निकालते वक्त एक और हादसा होते-होते बच गया। राहत कार्य के दौरान मजदूरों पर मिट्टी आकर धंस गई। चार फीट मलबा बचावकर्मियों पर गिर गया। राहत कार्य में जुटे मजदूर भी कमर तक मिट्टी में फंस गए। उन्हें भी मुश्किल से बाहर निकाला गया। करीब चार घंटे बाद प्रशासन को सेफ्टी नियम याद आए। सवाल यह है कि इनकी पालना पहले क्यों नहीं की गई। बचाव कार्य में भी लापरवाही सामने रही है। बताया जा रहा है कि प्रशासन को बड़ी क्रेन भी चार घंटे बाद ही मिल सकी। रोलसाहबसर से बड़ी क्रेन रात करीब 8.30 बजे पहुंची। पहले फावड़े तगारी आदि से ही राहत कार्य शुरू किया था। देर रात तक तीसरे मजदूर को निकालने के प्रयास जारी थे।
Subscribe to:
Posts (Atom)