शनिवारको कस्बे के त्रिवेणी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। आयोजक साहित्य संसद फतेहपुर के अध्यक्ष शिशुपालसिंह नारसरा ने बताया कि बजरंग लाल नरेंद्र कुमार धानुका ट्रस्ट श्री सरस्वती पुस्तकालय और साहित्य संसद फतेहपुर द्वारा आयोजित समारोह की अध्यक्षता साहित्यकार भंवर सिह सामौर ने की। मुख्य अतिथि एसडीएम पुष्करराज शर्मा थे। इस अवसर पर श्री सरस्वती सेवा पुरस्कार 2016 के लिए मंडावा के केसरीकांत शर्मा को 21000 रुपए का चेक, श्रीफल, साफा, शॉल प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। 2017 के लिए डाॅ. राजकुमार घोटड़ को 21000 रुपए का चेक श्रीफल, साफा, शॉल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मानुषतनु समान चूरू के शंकरलाल झकनाड़िया को 11000 रुपए का चेक श्रीफल, साफा, शॉल प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती बसंती देवी धानुका युवा साहित्यकार सम्मान चूरू के उम्मेद धानिया को 11000 रुपए का प्रदान किया गया। इस अवसर पर कस्बे के रंगकर्मी दामोदर माटाेलिया को महिमा मान सम्मान प्रदान कर 11000 रुपए देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार धानुका की पुस्तक अनोखी यात्रा तथा शिशुपाल सिंह नारसरा की पुस्तक का विमोचन राजस्थान भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्याम महर्षि द्वारा किया गया। समारोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। साहित्यकारों ने कविता का पाठ किया गया। ताऊ शेखावाटी भंवरलाल (भंवरो) आदि ने कविता पाठ किया गया।
No comments:
Post a Comment