तहसीलदार द्वारा बुधवार को उपखंड की विभिन्न गोशालाओं के निरीक्षण में यह बात सामने आई कि सरकार द्वारा संचालित हिंगोनिया गोशाला की स्थिति चाहे बेहद खराब हो पर उपखंड में जनसहयोग से चल रही गोशालाओं की स्थित ठीक है और इनका संचालन कुशलतापूर्वक किया जा रहा है। एसडीएम पुष्करराज शर्मा ने बताया कि तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने विभिन्न गोशालाओं का निरीक्षण किया। सभी में गायों की स्थित ठीक है, चारे पानी की व्यवस्था माकूल है। बुधगिरिजी की मढ़ी स्थित कामधेनु गोशाला में तो गायों के लिए धन्वंतरि चिकित्सालय बना हुआ है। आसपास के क्षेत्रों से बीमार गाय को लाने के लिए गो एंबुलेंस भी है। स्वयं का चिकित्सक है। इसके अलावा गोशाला पिंजरापोल, उत्तमनाथ गोशाला कारंगा बड़ा में भी गायों के लिए चारे-पानी की उतम व्यवस्था टीनशैड आदि बने हुए हैं।
No comments:
Post a Comment