हिंगोनियागोशाला में गायों की मौत के मामले में राजस्थान प्रदेश गोसेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरी ने गहरी नाराजगी जताई है।उन्होंने कहा कि यदि सरकार हिंगोनिया गोशाला में गोमाता की रक्षा नहीं कर सकती है तो राजस्थान गोसेवा समिति हिंगोनिया गोशाला की केयरटेकर बनकर गाेसेवा का कार्य अपने हाथ में ले सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गोमाता के नाम से वोट लेकर सत्ता में आई, परंतु इसने अपने चुनावी घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया। उल्टे पूर्ववर्ती सरकार द्वारा गायों के लिए जारी सुविधाएं भी बंद कर दी। उन्होंने हिंगोनिया गोशाला में गायों की दुर्दशा के लिए भाजपा सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि भाजपा गाय और राम के नाम पर राजनीति कर रही है। इस सरकार ने 26 जिलों में कत्लखाने खोलने की अनुमति दे दी, गायों के लिए अनुदान बंद कर दिया। महंत दिनेशगिरी ने कहा कि गो अनुदान सहित अन्य पहले से चल रहीे योजनाओ को बंद किया जा रहा है, उससे प्रदेश में गायों की स्थित बेहद खराब है। इसके खिलाफ राजस्थान गोसेवा समिति पूरे प्रदेश में आंदाेलन चलाने की योजना बना रही है।
No comments:
Post a Comment