रोडवेजबस स्टैंड पर गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले में रविवार को गाय गिर गई। 10 दिन में नाले में पशु गिरने की यह दूसरी घटना है। लोगों ने एसडीएम पुष्करराज शर्मा को सूचना दी तो उन्होंने नगरपालिका को गाय निकालने के निर्देश दिए। नगरपालिका के सहयोग से लोगों ने मशक्कत के बाद नाले से गाय को निकाला। उल्लेखनीय है कि रोडवेज बस स्टैंड पर गंदे पानी की निकासी के लिए बने नाले सड़क के दोनों तरफ बने हुए हैं और अनेक स्थानों पर खुले हैं। इनमें राहगीरों के गिरने की आशंका बनी रहती है। बरसात में यहां पानी की झील बन जाती है और खुले नाले दिखाई नहीं देने से कई बार लाेग इनमें गिर जाते हैं। इसके बावजूद समस्या दूर नहीं हो रही।
No comments:
Post a Comment