विधानसभाक्षेत्र में चार राजकीय स्कूलों में अत्याधुनिक अध्ययन शिक्षण कक्षों की स्थापना की जाएगी। विधायक नंदकिशोर महरिया ने बताया कि राउमावि नबीपुरा, बीबीपुर छोटा, हरसावा बड़ा और बिराणियां में स्मार्ट कक्षों की स्थापना की जाएगी। इन स्कूलों में कम्प्यूटर लैब, इलेक्ट्राॅनिक बोर्ड आदि सुविधाएं होगी। मुख्यमंत्री की बजट सत्र घोषणा के अनुरूप स्मार्ट कक्षों की स्थापना की जा रही है। इससे राजकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को निजी स्कूलों की तरह नई तकनीकी से अध्ययन सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। महरिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अन्य स्कूलों में भी ऐसी सुविधा प्रदान करने के लिए प्रयास किए जाएंगे।
No comments:
Post a Comment