Tuesday, May 31, 2016

पंचायत समिति की बैठक


पंचायतसमिति की साधारण सभा की बैठक सोमवार को प्रधान सुनीता की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ वीएस राठौड़ ने बताया कि बैठक में वर्ष 16-17 का नरेगा का पूरक प्लान पास किया गया तथा राज्य वित्त आयोग, चौथा वित्त आयोग, निर्बंध का वार्षिक प्लान आदि पर चर्चा की गई। 
दांतरु सरपंच विद्याधर मील ने चाचीवाद छोटा में सात घरों में बिजली करंट आने तथा शाॅर्ट सर्किट से बीपीएल परिवार के भंवरू खां का आग से घरेलू सामान जलने का मुद्दा उठाया। दांतरु गांव के लोग भी पंचायत समिति में अधिकारियों से मिले। सदन ने एईएन विद्युत ग्रामीण को निरीक्षण करने के लिए कहा। जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति दिलवाने की मांग की। विकास भास्कर ने कारंगा छोटा में आम रास्ते पर पानी भरने का मुद्दा उठाया। सरपंच विद्याधर बगड़िया ने आरोप लगाया कि सदन के निर्देश पर जलदाय विभाग द्वारा ब्लाॅक में खराब हैंडपंपों का गलत सर्वे किया गया। जलदाय विभाग ने अपनी रिपोर्ट में मात्र 12 खराब हैंडपंप बताए हैं, जबकि हकीकत में अधिक हैंडपंप खराब हैं। बैठक में तहसीलदार कपिल उपाध्याय सहित अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ने मांग की कि यदि भविष्य में बैठक में पुलिस प्रतिनिधि नहीं आए तो वे बैठक का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने अगली बैठक से पहले जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सभी मुुद्दों को नहीं सुलझाने पर बैठक का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।  

No comments:

Post a Comment