मंडावा पुलियापर रेलवे द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य से टूटी पाइप लाइन से रेलवे स्टेशन इलाके में पानी की किल्लत हो रही है। रेलवे द्वारा यहां पुराना ब्रिज तोड़कर नया बनाया जा रहा है।
जेसीबी की खुदाई से जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूटने से मंडावा पुलिया से पहले करीब तीन सौ घराें में पानी की किल्लत हो गई। मोहल्लेवालों ने बताया कि रेलवे पटरियों के बाहर की तरफ ट्यूबवैल लगा है। रेलवे द्वारा निर्माण कार्य करवाते समय जलदाय विभाग की पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त होने से मंडावा शिवालय इलाके में पानी की भयंकर किल्लत हो गई। महिलाओं को गोशाला पिंजरापोल से पानी लाना पड़ रहा है। मोहल्लेवालों ने शीघ्र ही पानी की व्यवस्था करने की मांग की है। जलदाय विभाग की जेईएन हंसा शर्मा और गिरधारी बबेरवाल ने बताया कि इस इलाके में पाइप लाइनें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उनकी मरम्मत नहीं की जा सकती है। रविवार को नई पाइप लाइन डाल दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment