गुरुवाररात्रि में हुई बरसात के बाद न्यू मार्केट सीकरिया चौरास्ता के पास खंभे मेें करंट आने से गधा मर गया। शाम सात बजे चालक गधागाड़ी लेकर जा रहा था, तभी बिजली के पोल में करंट गया। इससे गधे की मौत हो गई आैर मालिक की बड़ी मुश्किल से जान बची। गधे को दूसरे दिन सुबह भी नहीं उठाया जा सका। इससे रास्ता बाधित हो गया।
आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक रास्ता अवरुद्ध कर दिया। आसपास के लोगों का आरोप था कि न्यू मार्केट के पास करंट से पहले भी एक पशु की मौत हो चुकी है। बिजली निगम को शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। कई लोग गधागाड़ी लेकर मौके पर गए और उन्होंने अपनी गधागाड़ियां खोलकर रास्ता जाम कर दिया। तहसीलदार कपिल उपाध्याय मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस बिजली निगम के अधिकारियों को भी बुला लिया। तहसीलदार ने लोगोंं को आश्वासन दिया कि गधा स्वामी को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों को गधे का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने गधा स्वामी के बयान भी लिए। तहसीलदार कपिल उपाध्याय, जेईएन बिजली मुकेश टेलर ने लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया। केके इंटरनेशनल बस स्टैंड के पास गली में भी गुरुवार रात्रि को करंट से बछड़े की मौत हो गई। गोगामेड़ी नवलगढ़ पुलिया के पास बिजली के खंभे पर पेड़ गिरने से तीन घंटे से भी अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। यहां नाले में कुतर से भरी पिकअप गिर गई। उसे दो घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी से निकाला गया। शुक्रवार को आई अस्पताल के पास एक घोड़ा भी करंट से मर गया।
No comments:
Post a Comment