शनिवारको ग्राम गांगियासर में किसान गोष्ठी हुई। डाॅ. जुनैद अख्तर ने बताया कि श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर द्वारा संचालित भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर द्वारा बारानी खरीफ फसलोत्पादन की नवीनतम तकनीक के हस्तांतरण पर ग्राम गांगियासर में किसान गोष्ठी हुई।
इसमें केंद्र कृषकों को पशुओं से प्राप्त गोबर, मलमूत्र का उचित प्रबंधन कर जैविक खाद तैयार कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने को कहा। केंद्र के कृषि प्रसार वैज्ञानिक ने कृषकों को नवीनतम सूचनाएं प्राप्त करने तथा खरीफ फसलों में कीट रोगों की जानकारी दी। बारानी फसलों की उन्नत किस्मों एवं निराई-गुड़ाई कर खरपतवार नियंत्रण की जानकारी दी। कई कृषक मित्र भी उपस्थित थे।
इसमें केंद्र कृषकों को पशुओं से प्राप्त गोबर, मलमूत्र का उचित प्रबंधन कर जैविक खाद तैयार कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने को कहा। केंद्र के कृषि प्रसार वैज्ञानिक ने कृषकों को नवीनतम सूचनाएं प्राप्त करने तथा खरीफ फसलों में कीट रोगों की जानकारी दी। बारानी फसलों की उन्नत किस्मों एवं निराई-गुड़ाई कर खरपतवार नियंत्रण की जानकारी दी। कई कृषक मित्र भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment