साल के अंतिम दौर में पूरे दिन बरसी रिमझिम फुहारों ऩे कल आम जन का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया | सर्दी के शबाब के दौर में बरसी इन फुहारों ऩे जहां लोगों की कंपकंपी को और बढ़ा दिया वहीं किसानों के चेहरों पर मुस्कान खिला दी | जानकारों के अनुसार यह बारिश फसलों के लिए अमृत का काम करेगी | चने और गेहूं की फसल को ठण्ड के साथ साथ बारिश की भी आवश्यकता होती है | अब तक पड़ रही कडाके की लेकिन सूखी ठण्ड ऩे पाले की आशंका को बढ़ा दिया था लेकिन इस बारिश से सभी किसानों के चहरे पर रौनक लौट आई है | वहीं दूसरी ओर आम लोगों को बारिश के चलते घरों में ही दुबके रहना पडा | पूरे दिन बारिश चलती रहने के कारण लोग बाग़ अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकले , अधिकतर लोगों ऩे घरों में रहकर ही समय गुजारना उचित समझा |
No comments:
Post a Comment