स्थानीय एस एम निमावत पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल एके सिंह साउथ वेस्ट कमांड, जयपुर ने कहा कि 'नॉलेज पावर व ग्लोबलाइजेशन के युग में विद्यार्थी को सतत क्रियाशील रहकर कठोर परिश्रम एवं समर्पित भावना से कर्त्तव्य पालन कर मंजिल प्राप्त करनी चाहिए। उन्होंने देशभक्ति एवं परोपकार को अपनाने पर बल दिया। स्कूल निदेशक कर्नल डा. पीसी शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में दीक्षांत समारोह हुआ। इसमें 12वीं के छात्रों को दीक्षा प्रदान कर स्मृति चिह्न भेंट किए गए। मेधावी, प्रतिभाशाली एवं खेलों तथा अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वालों तथा स्कूल टॉपर्स को पुरस्कार एवं प्रशिस्त-पत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। हास्य नाटक 'वैद्य परमानंद' सेक्सपीयर का 'किंग लियर' वेस्टर्न डांस एवं 'सारे जहां से अच्छा...' की मनमोहक प्रस्तुति पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। प्राचार्य डा. एके सिंहा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा।
कार्यक्रम में सेना के विशिष्ट पदाधिकारी, शिक्षाविद, उद्योगपति एवं बड़ी संख्या में अभिभावक संस्था चेयरमैन महेश निमावत आदि थे। स्कूल उपाध्यक्ष कृष्ण निमावत ने अतिथियों को शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक चिह्नï भेंटकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के प्रथम सत्र में दीक्षांत समारोह हुआ। इसमें 12वीं के छात्रों को दीक्षा प्रदान कर स्मृति चिह्न भेंट किए गए। मेधावी, प्रतिभाशाली एवं खेलों तथा अन्य गतिविधियों में अव्वल रहने वालों तथा स्कूल टॉपर्स को पुरस्कार एवं प्रशिस्त-पत्र भेंट किए गए। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। हास्य नाटक 'वैद्य परमानंद' सेक्सपीयर का 'किंग लियर' वेस्टर्न डांस एवं 'सारे जहां से अच्छा...' की मनमोहक प्रस्तुति पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। प्राचार्य डा. एके सिंहा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन पढ़ा।
कार्यक्रम में सेना के विशिष्ट पदाधिकारी, शिक्षाविद, उद्योगपति एवं बड़ी संख्या में अभिभावक संस्था चेयरमैन महेश निमावत आदि थे। स्कूल उपाध्यक्ष कृष्ण निमावत ने अतिथियों को शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक चिह्नï भेंटकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment