जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण कस्बे के लोगों दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। जलदाय विभाग की पुरानी टंकी स्कीम में बरसों पहले बना सीडब्ल्यूआर पूरी तरह से टूट चुका है और इसके निर्माण में लगी पट्टियां, चूना, मलबा आदि सीडब्ल्यूआर के अंदर गिर चुका है और यहीं गंदा पानी कस्बेवासियों को सप्लाई हो रहा है। सीडब्लूआर के टूट जाने से अन्य गंदगी भी पानी में मिल रही है और पानी प्रदूषित हो रहा है। उल्लेखनीय है कस्बे में जलदाय विभाग के कुओं से सीधा पानी इसी सीडब्ल्यूआर में आता है और इससें बड़ी टंकी के द्वारा जनता को पानी की आपूर्ति होती है। इस सीडब्ल्यूबार का निर्माण 1960 के दशक में हुआ था और अब यह पूरी तरह से टूट चुका है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि सीडब्ल्यूआर को टूटे हुए दो माह से अधिक समय हो चुका है परन्तु जलदाय विभाग अभी तक मरम्मत को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया।
No comments:
Post a Comment