आज प्रेमसुख घडसीराम बूबना चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बूबना का मोहल्ला में बूबना ओर्थो हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर का भूमि पूजन समारोहपूर्वक किया गया | भूमि पूजन समारोह में ट्रस्ट के मुंबई निवासी ट्रस्टियों के अलावा पूना, जयपुर व गोवा से आये ख्यातिनाम प्रोजेक्ट मैनेजर तथा इंजीनियर भी उपस्थित थे |
ट्रस्ट के स्थानीय ट्रस्टी सुनील बूबना ऩे बताया क़ि वर्तमान में कार्यरत बूबना आई हॉस्पिटल को भी नए रूप में समुचित साधनों के साथ नियमित रूप से प्रारम्भ करने के लिए ट्रस्टी देवकीनंदन बूबना से चर्चा चल रही है तथा उन्होंने स्वीकृति प्रदान कर दी है | नव निर्माणाधीन हॉस्पिटल में आई हॉस्पिटल को स्थानांतरित कर नया स्वरुप देकर नियमित रूप से शुरू किया जाएगा | विधायक भवरू खां ऩे बोलते हुए कहा क़ि भामाशाहों का योगदान शहर के लिए हमेशा महत्त्व पूर्ण रहा है | ऑर्थोपेडिक अस्पताल को एक सराहनीय कदम बताते हुए उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया क़ि प्रशासन की ओर से इस योजना में हर संभव मदद की जायेगी |
ट्रस्टी श्याम सुन्दर बूबना व अरविंद बूबना ऩे विधिवत पूजा अर्चना की और विधायक भंवरु खां ऩे नींव का पत्थर रखा | श्री बूबना ऩे बताया क़ि मुम्बई, पुणे व गोवा से पेशेवर प्रोजेक्ट मैनेजर तथा इंजीनियर आये हैं जो जमीन का सर्वे कर आगे की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे | उन्होंने यह भी कहा क़ि प्रस्तावित अस्पताल क्षेत्र में अपनी प्रकार का पहला अस्पताल होगा जिसमें हड्डियों के विशेषज्ञों द्वारा नियमित रूप से सेवायें दी जायेगी | स्थानीय क्षेत्र के लोगो में हड्डियों व जोड़ों के दर्द की समस्या की बहुतायत को देखते हुए ट्रस्ट ऩे हड्डियों का अस्पताल खोलने का निर्णय लिया है |
तकनीकी विशेषज्ञ राजेंद्र कडू ऩे बताया क़ि अस्पताल में नियमित सेवाओं के अलावा आधुनिक वाइस कोंफ्रेंस तथा विडीयो कोंफ्रेंस तकनीक अपना कर मुम्बई व पुणे के विशेषज्ञों की सेवायें भी रोगियों को यहीं उपलब्ध कराई जायेगी | श्री कडू ऩे बताया क़ि वर्त्तमान में अहमदाबाद में ह्रदय चिकित्सा के क्षेत्र में यह तकनीक सफलता पूर्वक संचालित की जा रही है तथा प्रतिदिन लगभग १०० आपात कालीन केसों का निस्तारण किया जा रहा है | अबग यही तकनीक फतेहपुर में भी प्रारम्भ कर स्थानीय निवासियों को भी इसका लाभ दिया जाएगा | डॉ निर्मल शर्मा ऩे सार गर्भित शब्दों में मेनेजमेंट व चिकित्सक को रीढ़ की हड्डी के समान बताया |
स्थानीय नगर पालिका अध्यक्ष मधुसुदन भिंडा, प्रवासी उद्योगपति रतन लाल जालान, लायंस क्लब के प्रांतीय चेयरमेन महेश पारीक ऩे भी अपने विचार व्यक्त किये | डॉ आर एनं शर्मा, भगवती प्रसाद सर्राफ, राधेश्याम धानुका, राम स्वरुप देवड़ा, श्रवण केजडीवाल सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक समारोह स्थल पर मौजूद थे | भूमि पूजन समारोह अपनी भव्यता के कारण दिन भर नगर वासियों में चर्चा का विषय बना रहा |
No comments:
Post a Comment