स्थानीय लायंस क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में रोगियों की भारी भीड़ उमड़ पडी | बनवारीलाल धानुका चैरिटेबल ट्रस्ट मुम्बई के सौजन्य से तथा जिला अन्धता निवारण समिति सीकर के सहयोग से लगाए गए शिविर का उदघाटन अप्रवासी उद्योगपति बनवारीलाल धानुका एवं लायंस क्लब के प्रान्तपाल विकास गंगवाल ऩे दीप प्रज्ज्वलित कर किया | उपखंड अधिकारी फ़तेह मोहम्मद खां भी इस मौके पर मौजूद थे | उन्होंने कहा लायंस क्लब द्वारा कस्बे में संचालित की जा रही सेवा गतिविधियाँ सराहनीय है| शिविर के संयोजक पवन भिंडा ऩे बताया क़ि शिविर में 1001 रोगियों का रजिस्ट्रेशन किया गया | डॉ अविनाश पुरोहित तथा उनके सहयोगियों ऩे उनकी जांच के पश्चात 344 रोगियों को आपरेशन के लिए चिन्हित किया जिन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया| इन रोगियों का मंगलवार व बुधवार को आपरेशन किया जाएगा| शिविर में रोगियों के रहने खाने पीने की निशुल्क व्यवस्था करने के अलावा रोगी व उसके एक परिजन को आने जाने का भाडा भी क्लब द्वारा ही दिया जा रहा है |
No comments:
Post a Comment