हमारी शिक्षा प्रणाली हमारे नौनिहालों को किस प्रकार की शिक्षा दे रही है और पाश्चात्य संस्कृति का अन्धानुकरण उन्हें किस दिशा की और ले जा रहा है इसका एक जीवंत नमूना कल देखने को मिला जब फतेहपुर में दो एमबीबीएस और बीबीए के छात्रों को पुलिस ऩे एक क्विंटल की तिजोरी उठा ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया | गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी फतेहपुर के ही हैं। मुख्य बाजार स्थित वेस्टर्न यूनियन मनी ट्रांसफर पॉल मर्चेंट लिमिटेड शाखा में सोमवार को सेंधमारी कर इन्होने सीमेंट में चिनाई कर रखी गयी सेफ खोलने का प्रयास किया किन्तु उसमें नाकाम रहने पर तिजोरी ही उठाकर ले भागे | आरोपियों ऩे घटनास्थल के पीछे स्थित नोहरे की दीवार को इलेक्ट्रोनिक कटर से काटकर चोरी को अंजाम दिया | गैंग का मास्टर माइंड एमबीबीएस का जबकि दूसरा साथी बीबीए का छात्र निकला। फतेहपुर सीओ कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए एसपी डा. गिर्राज मीणा ने बताया कि रविवार की रात दो लाख 11 हजार 796 रुपए से भरी एक क्विंटल की तिजोरी चोरी करने वाले गैंग का खुलासा कर लिया गया। चारों आरोपियों से पुलिस ने चोरी हुई तिजोरी व 1.77 लाख रुपए बरामद किए। दुकान के ताले तोडऩे वाला कटर भी पुलिस ने अभियुक्तों से बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से सर्किल में हुई अन्य चोरियों के बारे में भी पूछताछ कर रही है। एसपी ने बताया कि चारों आरोपियों का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं है। चारों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, चौबीस घंटे के दरम्यान चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने पुरस्कृत किया।
No comments:
Post a Comment