इलाके में ब्रॉडगेज के लिए कोशिश कर रहे प्रवासी भी मुहिम को और तेज करने की कवायद में जुट गए हैं। खासतौर से कोलकाता के मारवाड़ी संगठनों ने रेल मंत्री ममता बनर्जी से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात करने की कोशिश शुरू कर दी है। फिलहाल पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को लेकर शुरू हो रही गतिविधियों के बीच प्रवासी संगठनों के प्रतिनिधि इसे ब्रॉडगेज को प्रमुखता से रखने की सोच रहे हैं।
मूलत: फतेहपुर के रहने वाले दिनेश बजाज पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं। वे कहते हैं कि बेशक शेखावाटी में ब्रॉडगेज जरूरी है। रेल बजट से पहले एक बार रेलमंत्री ममता बनर्जी के सामने पूरी स्थिति रखने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए वे पहले ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट किस स्थिति में इसकी जानकारी जुटाएंगे और फिर पूरी रिपोर्ट रेलमंत्री के सामने रखकर इसे आगे बढ़ाने की गुजारिश की जाएगी। इनके अलावा कोलकाता नागरिक परिषद लंबे समय से ब्रॉडगेज को लेकर चिट्ठी- पत्र लिखकर मांग करते रहे हैं।
मूलत: फतेहपुर के रहने वाले दिनेश बजाज पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक हैं। वे कहते हैं कि बेशक शेखावाटी में ब्रॉडगेज जरूरी है। रेल बजट से पहले एक बार रेलमंत्री ममता बनर्जी के सामने पूरी स्थिति रखने की कोशिश की जाएगी। इसके लिए वे पहले ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट किस स्थिति में इसकी जानकारी जुटाएंगे और फिर पूरी रिपोर्ट रेलमंत्री के सामने रखकर इसे आगे बढ़ाने की गुजारिश की जाएगी। इनके अलावा कोलकाता नागरिक परिषद लंबे समय से ब्रॉडगेज को लेकर चिट्ठी- पत्र लिखकर मांग करते रहे हैं।
No comments:
Post a Comment