गत 206 सालों से लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र रही श्री बुधगिरीजी की मढी के विस्तार के लिए महंत दिनेशगिरीजी के सभापतित्व में मढी परिसर में आयोजित बैठक में अनेक भक्तों व नगर के गणमान्य नागरिकों ऩे भाग लिया । महंत दिनेश गिरी जी ऩे बताया क़ि वर्त्तमान में लगभग पाँच करोड़ की लागत की परियोजना प्रस्तावित है जिसमें सम्पूर्ण मढी परिसर का कायाकल्प किया जाएगा तथा एक नवीन अतिथि गृह का भी निर्माण किया जाएगा | मढ़ी के विकास कार्यों के लिए महंत दिनेशगिरी ने श्रद्धालुओं के भी विचार जाने एवं उनकी राय मांगी। उन्होंने कहा कि यह लोकदेवता बुधगिरीजी की तपस्या का ही प्रभाव है कि उनके निर्वाण के 206 वषों के बाद इसके वृहद विस्तार की रूपरेखा बनी है। वर्तमान 2011 से 206 साल पहले महा शिवरात्रि के दिन श्री बुधगिरी जी महाराज ऩे मात्र 35 वर्ष की अल्पायु में अनेक श्रद्धालुओं की उपस्थिति में प्राणायाम द्वारा अपने प्राणों का ब्रह्माण्ड में विसर्जन कर दिया था | तब से लेकर आज तक दुनिया भर के कोने कोने से श्रद्धालु आकर महाराज की जीवित समाधि पर स्थापित शिवलिंग के दर्शन कर धन्य होते हैं |
मढी में गाठोदा पीठाधीश्वर महंत गुलाबयतिजी, संत रामप्रपन्नाचार्य आदि संतों ने भी विश्वास व्यक्त किया कि बुधगिरीबाबा के आशीर्वाद से सभी कार्य बिना बाधा के पूरे होगें। बैठक में अनेक भामाशाहों ने मंदिर विस्तार में सहयोग की घोषणा की।
No comments:
Post a Comment