पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक प्रधान पतासी देवी की अध्यक्षता में हुई। विकास अधिकारी शफकतुला खां ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पीडब्ल्यूडी के छह प्रस्तावों एवं ग्र्राम पंचायतों से प्राप्त अन्य प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। साथ ही ग्राम पंचायतों से प्राप्त टीएफसी, एसएफसी के प्रस्तावों के आधार पर वर्ष २०११-१२ के वार्षिक प्लान का अनुमोदन किया गया।
सरपंच एजाज अली, सरपंच ताराचंद, सरपंच सांवरमल झाझडिय़ा आदि ने गांवों में जल व्यवस्था दुरुस्त करने, बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन देने आदि समस्याएं उठाई। विकास अधिकारी ने महानरेगा योजना में रिवाल्विंग फंड से प्रति पंचायत चार लाख रुपए आबंटित करने, सीमित निविदा से टिन नंबर वाली फर्म से माल क्रय करने आदि योजनाओं की जानकारी दी। विधायक भंवरू खां ने जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को अविलंब पूरा करने पर बल दिया। एसडीएम फतेह मोहम्मद ने २५ जनवरी को होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर में अधिकाधिक कार्य करवाने का आग्र्रह किया।
सरपंच एजाज अली, सरपंच ताराचंद, सरपंच सांवरमल झाझडिय़ा आदि ने गांवों में जल व्यवस्था दुरुस्त करने, बीपीएल परिवारों को बिजली कनेक्शन देने आदि समस्याएं उठाई। विकास अधिकारी ने महानरेगा योजना में रिवाल्विंग फंड से प्रति पंचायत चार लाख रुपए आबंटित करने, सीमित निविदा से टिन नंबर वाली फर्म से माल क्रय करने आदि योजनाओं की जानकारी दी। विधायक भंवरू खां ने जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों को अविलंब पूरा करने पर बल दिया। एसडीएम फतेह मोहम्मद ने २५ जनवरी को होने वाले प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर में अधिकाधिक कार्य करवाने का आग्र्रह किया।
No comments:
Post a Comment