जमाव बिंदु से नीचे चल रहे पारे ऩे शेखावाटी में पिछले 14 साल के सारे रिकार्ड तोड़ दिए | फतेहपुर कस्बे में रविवार रात तेज ठण्ड की वजह से बर्फ की चादर बिछ गई। कस्बे के बेसवा, कागणसर, उदनसर, सरदारपुरा और गोविन्दपुरा सहित कई गांवों में बालूरेत पर बर्फ की चादर बिछ गई। कस्बे के शहरी क्षेत्र में भी सुबह घरों के बाहर रखे सामान जैसे टायर, बारदाने पर भी बर्फ के जम जाने से सर्दी का असर खुल कर सामने आया। फतेहपुर में कल की रात पारा गिरते गिरते माइनस २.७ डिग्री तक पहुँच गया और परिणाम स्वरुप बीती रात इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात के रूप में दर्ज की गयी फतेहपुर कस्बे में कई सालों से ऎसी सर्दी नहीं हुई। इस साल तो पाला ही जम गया। इलाके के बुजर्गो का कहना है कि करीब तीस वर्ष पहले गांव में इस तरह पाला जमता था। खेतों में खड़ी फसल पर इस पाले का असर सामने आया है। नीम और जाटी सहित अन्य पेड़ों की पत्तियों पर भी बर्फ जमना लोगों के लिए कौतुहल सा बन गया है।
No comments:
Post a Comment