नगर में इस नवरात्रा चारों ओर भक्ति रस की गंगा बह रही है | नगर में हर तरफ कोई ण कोई धार्मिक आयोजन हो रहा है, जिसका लाभ सभी नगरवासी बखूबी उठा रहे हैं | चार दुर्गा पूजा समारोहों के आयोजन ऩे नगर के माहौल को दुर्गामय बना दिया है | सुबह-शाम माँ अम्बे की आरती के साथ ही अन्य प्रकार की धार्मिक गतिविधियाँ भी लगभग पूरे दिन समारोहों में चलती रहती हैं | बावड़ी गेट दुर्गा पूजा में रामकथा का पाठ भी कराया जा रहा है जिसका लाभ अनेक श्रोता उठा रहे हैं | न्यू मंडावा स्टैण्ड पर दुर्गा पूजा में भी छप्पन भोग का आयोजन किया गया था जिसकी झांकी अत्यंत अनुपम व दर्शनीय थी | इसी प्रकार स्थानीय भरतिया स्मृति भवन में भी राम कथा का पाठ हो रहा है जहाँ अनेक श्रद्धालु रोज कथा का रसास्वादन कर रहे हैं | बुधगिरी जी की मढ़ी पर भी शरद पूर्णिमा महोत्सव प्रारम्भ हो गया है,महोत्सव की शुरुआत श्री बुधगिरिजी की मढ़ी से श्री बुधगिरिजी बालाजी धाम तक कलश यात्रा निकाल कर की गयी । महोत्सव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। रविवार को भागवत भारण भूषण बाल व्यास राधाकृष्ण जोधपुर के प्रवचन होंगे इसके अतिरिक्त २२ अक्टूबर को सामूहिक सुन्दर काण्ड पाठ किये जायेंगे | मढ़ी पर आयोजित महोत्सव में सालासर पैदल जाने वाले यात्रियों हेतु शिविर का आयोजन भी किया गया है, जहाँ उन्हें भोजन,पानी,औषधि इत्यादि की सुविधाएं प्रदान की जायेंगी |
No comments:
Post a Comment