सेठ जीआर चमडिय़ा सीनियर सैकंडरी स्कूल के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। मंगलवार को वेतन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने स्कूल के आगे धरना दिया और चमडिया कालेज छात्रसंघ और एसएफआई ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कर्मचारियों को बकाया वेतन दिलाने की मांग की। दूसरी तरफ स्थानीय प्रबंध समिति के सचिव बजरंगलाल ने शिक्षकों की शह पर विद्यार्थियों द्वारा सचिव के मकान पर पथराव, महिलाओं से दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सचिव ने छात्र हीरालाल के अलावा शिक्षक सुरेन्द्र शर्मा, निरजंन शर्मा आदि के खिलाफ कार्यवाही की रिपोर्ट पुलिस में दी है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कर्मचारियों ने गत दस माह के बकाया वेतन की मांग के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था।
No comments:
Post a Comment