बकाया वेतन की मांग को लेकर सेठ जीआर चमडिय़ा सीसै स्कूल के कर्मचारियों का धरना सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति के प्रवक्ता निरंजन शर्मा ने बताया कि प्रबंध समिति द्वारा कर्मचारियों को १२ महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों को परेशान करने के लिए प्रबंध समिति द्वारा जानबूझकर अनुदान नहीं उठाया जा रहा है। वेतन की मांग को लेकर कर्मचारी स्कूल के बाहर धरने पर बैठे हैं, परंतु प्रबंध समिति के अडिय़ल रवैये के कारण वेतन नहीं मिल रहा है। अनुदानित शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष देवीसिंह शेखावत ने बताया कि चमडिय़ा स्कूल के कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में मंगलवार को कस्बे के सभी अनुदानित शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेंगे तथा एसडीएम को ज्ञापन देंगे। संघर्ष समिति के अनुसार मंगलवार को एलएमसी सचिव का पुतला जलाया जाएगा
No comments:
Post a Comment