Thursday, October 28, 2010

चमडिय़ा स्कूल के र्मचारियों का धरना समाप्त

वेतन की मांग को लेकर चल रहा चमडिय़ा सीसै स्कूल कर्मचारियों का धरना बुधवार को समाप्त हो गया। स्थानीय प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेश टिड्डा ने बताया कि एसडीएम फतेह मोहम्मद खान, शहर कोतवाल तेजपालसिंह और पालिकाध्यक्ष मधु भिंडा की मध्यस्था में चमडिय़ा स्कूल के एलएमसी अध्यक्ष सुरेश टिड्डा, उपाध्यक्ष दीपक धानुका की प्रिन्सीपल हरदेवसिंह, सुरेंद्र शर्मा, निरंजन शर्मा आदि कर्मचारियों से बातचीत हुई। इस दौरान दोनों पक्षों में हुए समझौते के अनुसार कर्मचारियों के फरवरी १० और मार्च १० के वेतन उनके बैंक खातों में डाल दिए गए तथा शेष वेतन के शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया। समझौते के बाद कर्मचारियों ने शिक्षण बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया और धरना समाप्त कर दिया

Tuesday, October 26, 2010

वेतन के लिए धरना जारी

बकाया वेतन की मांग को लेकर सेठ जीआर चमडिय़ा सीसै स्कूल के कर्मचारियों का धरना सोमवार को आठवें दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति के प्रवक्ता निरंजन शर्मा ने बताया कि प्रबंध समिति द्वारा कर्मचारियों को १२ महीनों से वेतन नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों को परेशान करने के लिए प्रबंध समिति द्वारा जानबूझकर अनुदान नहीं उठाया जा रहा है। वेतन की मांग को लेकर कर्मचारी स्कूल के बाहर धरने पर बैठे हैं, परंतु प्रबंध समिति के अडिय़ल रवैये के कारण वेतन नहीं मिल रहा है। अनुदानित शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष देवीसिंह शेखावत ने बताया कि चमडिय़ा स्कूल के कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में मंगलवार को कस्बे के सभी अनुदानित शिक्षण संस्थाओं के कर्मचारी सामूहिक अवकाश लेंगे तथा एसडीएम को ज्ञापन देंगे। संघर्ष समिति के अनुसार मंगलवार को एलएमसी सचिव का पुतला जलाया जाएगा

फोरलेन होगा NH 65


राज्य सड़क एवं परिवहन मंत्री  श्री महादेव सिंह खंडेला ऩे घोषणा की क़ि राष्ट्रीय राजमार्ग ६५ ( पाली - अम्बाला ) जल्दी ही चार लेन में परिवर्तित कर दिया जाएगा | श्री खंडेला चुरू कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे , हाइवे पर अनोखी हट होटल में उनका अभिनन्दन किया गया | उल्लेखनीय है क़ि राजमार्ग संख्या 65 फतेहपुर को चुरू से जोड़ने वाली सड़क है | उक्त राजमार्ग शहर की व्यस्ततम सड़कों में है जहां लाखों भक्तों की आस्था का केन्द्र दो जांटी बालाजी धाम भी स्थित है, दो जांटी बालाजी के पास से ही एक सड़क NH65 को  NH11 (जयपुर बीकानेर ) से जोडती है | उक्त सड़क चार लेन होने से ट्रेफिक का भार बहुत घट जाएगा |        

Sunday, October 24, 2010

ठण्ड का एहसास बढ़ा


शरद पूर्णिमा की रात किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। शुक्रवार देर रात से ही अंचल में कोहरा छाना शुरू हो गया और शनिवार सुबह सात बजे तक समूचा अंचल कोहरे के आगोश में रहा। घाटी में हुई बर्फवारी का असर अंचल में भी नजर आया और गर्माया वातावरण अनुकूल बनने लगा। कुछ स्थानों पर घना कोहरा भी छाया रहा। इससे 50 मीटर की दूरी पर खड़ा व्यक्ति तक नजर नहीं आया। हाईवे मार्ग पर अत्यधिक घना कोहरा छा गया। इस कारण वहां पास में खड़े व्यक्ति को देखना मुश्किल हो गया। वाहन चालकों को हैड लाइट जलानी पड़ी। आम तौर पर शरद पूर्णिमा के साथ ही ठण्ड का गुलाबी एहसास बढना शुरू हो जाया करता है , इस बार भी शरद पूर्णिमा पर तापमान में एक साथ ६ डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी और देर रात के साथ अल सुबह की हवाओं में ठिठुरन नजर आई |

शरद पूर्णिमा पर अनेक आयोजन


शरद पूर्णिमा के अवसर पर नगर के सभी मंदिर भगवद भक्ति से गुलजार नजर आये | श्री दो जांटी बालाजी धाम पर इस अवसर पर रात्रि में जागरण का आयोजन किया गया जहां  भजनों की अमृत वर्षा हुई। देर रात तक चले कार्यक्रमों का श्रद्धालु जमकर नाचे। | श्री बुधगिरी जी की मढी पर चल रहे शरद पूर्णिमा महोत्सव में भी संगीतमय 108 सामूहिक सुन्दरकाण्ड पाठ किये गए | नगर के इष्टदेव श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में भी शरद पूर्णिमा की अमृत बरसाती रात में श्री ठाकुर जी  की श्वेत वस्त्रों में नयनाभिराम झांकी सजाई गयी | जानकी वल्लभ जी के मंदिर सहित नगर के अन्य मंदिरों में भी भगवान की झांकी सजाकर भजन कीर्तन किया गया तथा खीर का प्रसाद बांटा गया | श्री अमृतनाथ आश्रम में भी संकीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें जिला कलेक्टर सहित अन्य कई गणमान्य नागरिकों ऩे शिरकत की |  

Thursday, October 21, 2010

बिना जुताई बुवाई के लहलहायी फसल


खेतों को ना तो बैलों ऩे जोता और ना ही ट्रेक्टर घरघराया, जुताई और बुवाई के बिना ही खेत लहलहा उठे और उत्पादन भी तीन गुना अधिक | यह करिश्मा कर दिखाया है फतेहपुर के सदींसर के किसान नारायण प्रसाद रेवाड़ ऩे | जीवन के 77 बसंत देख चुके रेवाड  ऩे खेती के लम्बे अनुभव के बल पर बिना हल चलाये बाजरे की खेती कर सभी को अचम्भे में डाल दिया है |  

ऐसे हुआ करिश्मा : रेवाड़ ऩे 15 बीघा  जमीन में एक फीट के अंतराल पर 9 से 10 इन्च गहरा गड्ढा खोदा | पूरे खेत में करीब 54000 गड्ढे  खोदकर उनमें गबर की सड़ी गली खाद मिलाकर वापस भर दिए | मानसून की पहली बारिश के बाद हर गड्ढे को खुरपी से हल्का खोदकर संकर बाजरे के 4 से 5 बीज डाल दिए | बारिश के बाद पौधे निकल आये | अतिरिक्त पौधों को गड्ढे के पास रिक्त स्थानों पर अलग अलग रोप दिया | 
सामान्यतया 15 बीघा जमीन से करीब 30 क्विंटल उत्पादन मिलता है लेकिन नयी तरकीब से रेवाड को करीब 85 क्विंटल उत्पादन और चार गुना अधिक चारा मिलने की उम्मीद है | जमीन के अन्दर खाद देने से मिट्टी की गुणवत्ता में भी खासी बढ़ोतरी हो गयी है जिसका फायदा करीब चार साल तक मिलेगा |    

Wednesday, October 20, 2010

चमडिया शिक्षण संस्थाओं में विवाद गरमाया

सेठ जीआर चमडिय़ा सीनियर सैकंडरी स्कूल के कर्मचारियों को वेतन नहीं मिलने का मामला लगातार गर्माता जा रहा है। मंगलवार को वेतन की मांग को लेकर कर्मचारियों ने स्कूल के आगे धरना दिया और चमडिया कालेज छात्रसंघ और एसएफआई ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कर्मचारियों को बकाया वेतन दिलाने की मांग की। दूसरी तरफ स्थानीय प्रबंध समिति के सचिव बजरंगलाल ने शिक्षकों की शह पर विद्यार्थियों द्वारा सचिव के मकान पर पथराव, महिलाओं से दुव्र्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। सचिव ने छात्र हीरालाल के अलावा शिक्षक सुरेन्द्र शर्मा, निरजंन शर्मा आदि के खिलाफ कार्यवाही की रिपोर्ट पुलिस में दी है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कर्मचारियों ने गत दस माह के बकाया वेतन की मांग के लिए तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था।

प्रतिभा सम्मान समारोह



जालान आदर्श विद्या मंदिर में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रामकृष्ण पारीक ने बताया कि श्री मोतीलाल मुरारीलाल धानुका चेरिटी ट्रस्ट, मुम्बई द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता वेणीप्रसाद भाटी ने की। मुरारीलाल धानुका मुख्य अतिथि तथा विष्णुप्रसाद खेडवाल, किरण धानुका आदि विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर आठवीं,दसवीं और बारहवीं के अलावा विभिन्न कक्षाओं में सर्वाधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों व अन्य गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करनें वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।  नगर के अनेक गणमान्य लोग पारितोषिक वितरण समारोह में उपस्थित थे |

Tuesday, October 19, 2010

भागवत कथा का आनंद उठाया


श्री बुधगिरी जी की मढी में चल रहे शरद पूर्णिमा महोत्सव में श्रीमद भागवद कथा के दौरान संत श्री ज्ञानान्द जी ऩे कहा क़ि मनुष्य को जीवन में सदैव अच्छा कार्य करना चाहिए | उन्होंने राजा परीक्षित द्वारा अभिमान में ऋषि का अपमान करने की कथा सुनाते हुए कहा क़ि जो व्यक्ति संतों, महा पुरुषों, गुरु, माता-पिता का अनादर करता है, उसे आखिरकार अपने किये का परिणाम भोगना ही पड़ता है | अतः जीवन में अभिमान, अहंकार, द्वेष इत्यादि से दूर रहकर अपने कर्त्तव्य की पालना करनी चाहिए | कथा के सभी प्रसंग भाव विभोर कर देने वाले थे | मढी पर श्री गुलाब यति जी महाराज एवं श्री दिनेश गिरी जी के सान्निध्य में संकीर्तन का भी आयोजन हुआ जिसका भक्त जन आनंद उठा रहे थे |   

अध्यापकों ने रैली निकाली


सेठ जीआर चमडिय़ा सीसै स्कूल के कर्मचारियों तथा प्रबंध समिति में चल रही खींच तान आज और भी खुल कर सामने आ गयी |  संस्था के शिक्षकों ने बकाया वेतन की मांग को लेकर तहसीलदार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने ज्ञापन में बताया कि स्थानीय प्रबंध समिति द्वारा कर्मचारियों को 12  माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें परेशान करने के लिए प्रबंध समिति अप्रैल माह से अनुदान नहीं उठा रही है। कर्मचारियों की माँगों के समर्थन में चमडिय़ा स्कूल के छात्रों ने स्कूल से प्रारंभ कर मुख्य बाज़ार  से होते हुये एसडीएम कार्यालय तक रैली निकाली तथा कर्मचारियों व शिक्षकों को वेतन देने की मांग की। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उन्हें बकाया वेतन शीघ्र नहीं दिया गया तो वे मय परिवार के एसडीएम कार्यालय के समक्ष धरना देंगे | इस प्रकरण में उल्लेखनीय है क़ि करीब दो वर्ष पूर्व इसी तनातनी को लेकर तत्कालीन प्रबंध समिति को पूरी तरह बर्खास्त कर नयी प्रबंध समिति का गठन कर दिया गया था तथा प्रबंधकीय अधिकार नए सचिव व समिति को हस्तांतरित कर दिए गए थे | 

हाईवे पर लगा सालासर भक्तों का रैला

राष्ट्रीय राजमार्ग 11 और 65 पर सालासर भक्तों का रेला चल रहा है। हजारों जयकारे लगाते हुए सालासर धाम की ओर पैदल और साइकिलों से कूच कर रहे हैं। पदयात्रियों की सेवा के लिए श्री दो जांटी बालाजी, मोहन वाटिका, चूरू बाईपास, मांडेला मोड़, श्री बुधगिरिजी की मढ़ी आदि स्थानों पर शिविर लगाए गए हैं। एनएच 65 पर मोहन वाटिका में लगाए गए शिविर में तहसीलदार सज्जनसिंह शेखावत सहित अनेक लोगों ने हनुमान भक्तों की सेवा की। दो जांटी बालाजी धाम में भी सालासर जाने वाले यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है | बुधगिरी जी की मढी में भी यात्रियों के लिए शिविर आयोजित किया गया है जहां उनके खाने पीने के साथ साथ औषधि इत्यादि की भी व्यवस्था की गयी है |

रतिनाथ जी ने किया मंत्रमुग्ध



बऊ  धाम के पीठाधीश्वर संत शिरोमणि श्री रतिनाथ जी ऩे श्री दो जांटी बालाजी धाम में भजनों की लहरियां बिखेर भक्तों को मन्त्र मुग्ध कर दिया | दो जांटी बालाजी धाम में  रात रतिनाथ जी के भजनों  को सुनाने के लिए भारी भीड़ उमड़ पडी | सभी भक्त जनों ऩे देर रात कर सुमधुर भजनों की स्वर लहरियों का आनंद लिया | कार्यक्रम में मंदिर के ट्रस्टी श्री प्रभु दयाल बोचीवाल सहित नगर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे |  

Monday, October 18, 2010

स्वर्ण पदक विजेता का स्वागत



राष्ट्रकुल खेलों में स्वर्ण पदक जीत कर देश का नाम रोशन करने वाली शेखावाटी की बहु कृष्णा पूनिया के फतेहपुर आगमन पर आज फतेहपुर वासियों ऩे अपने पलक पांवड़े बिछाकर उनका अभिनन्दन किया | क्षेत्र वासियों से मिले असीम प्यार से अभिभूत होकर कृष्णा ऩे कहा मुझे कभी नहीं लगा में यहाँ की बहू हूँ, मैंने हमेशा अपने आप को यहाँ की बेटी ही समझा है | यहाँ के लोगों से मुझे असीम प्यार व अपनापन मिला है | इसी प्यार और आशीर्वाद की बदौलत में बावन वर्ष बाद एथलेटिक्स में देश को स्वर्ण पदक दिला पाने में कामयाब रही हूँ | कृष्णा ऩे कहा मेरे पति ऩे हमेशा एक मित्र की भांति मेरा  सहयोग व मार्गदर्शन किया है | में इस सफलता का श्री मेरे पति को देना चाहूंगी |

पथ संचालन निकाला

ड्रम की ताल, अणत की झंकार और बांसुरी की स्वर लहरियां। भारत माता के गगनभेदी जयकारे और जगह-जगह पुष्प वर्षा। यह नजारा रहा रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 86वें स्थापना दिवस के पथ संचलन के मौके पर। 

संचलन में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ते स्वयंसेवक मानो यही संदेश दे रहे हो कि "संगठन गढ़े चलो सुपथ पर बढ़े चलो... भला हो जिसमें देश का वह काम तुम किए चलो...। गढ़ में एकत्रीकरण के बाद घोष की धुन पर भारत माता के जयकारों के साथ स्वयंसेवकों ने संचलन शुरू किया। यहां से कदम बढ़ाते स्वयंसेवक नगर के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: गढ़ पहुंचे। संचलन मार्ग पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इससे पूर्व समारोह के प्रारम्भ में स्वयंसेवकों ने ध्वज प्रणाम कर राष्ट्र की अखण्डता और सेवा के लिए प्रार्थना कर शस्त्र पूजन किया।

विजयादशमी मनाई

रविवार को उगते सूरज  की लालिमा के साथ ही हर तरफ अबीर, गुलाल की महक फैली हुई थी और फूल बरस रहे थे। साथ में तेज आवाज में भक्ति गीतों पर भक्तों के  कदम थिरक रहे थे। नौ दिन तक मां दुर्गा की आराधना करने वाले भक्त सुबह दस बजने के साथ ही दो  मां दुर्गा की मूर्तियों को विसर्जन के लिए लेकर रवाना हुए। बावड़ी गेट दुर्गा पूजा, न्यू मंडावा स्टैंड, मंडावा रोड सार्वजनिक शिवालय आदि स्थानों पर स्थापित दुर्गा पूजाओं का सामूहिक जुलूस निकाला गया। दोपहर में शहर के सभी प्रमुख मार्गो पर मां की भक्ति में लीन भक्तों की टोलियाँ नाच गा रही थी । महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सब जोश के साथ मां अम्बे की प्रतिमाओं के साथ चल रहे थे।  शोभायात्रा के रूप में झांकियों के साथ राम की सवारी जब जोहड़े  पर पहुंची तो हर किसी ने श्रीराम का वंदन किया।



जोहड़े के पिछले भाग में आतिशी नजारों के बीच बुराई के प्रतीक रावण की  करीब बीस फुट ऊंची प्रतिमा का दहन श्रीराम के हाथों किया गया तो मैदान जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा,  इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ऩे श्रीराम और माँ अम्बे की जयकार के नारे लगाए | जुलूस में ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सहित दुर्गा पूजा समितियों द्वारा देवी-देवताओं की  झांकियां सजाई गई। दशहरा मेले में बच्चों ने झूलों के साथ खाने-पीने का भी पूरा आनंद उठाया।  

Saturday, October 16, 2010

नगर में भगवद भक्ति की बयार

नगर में इस नवरात्रा चारों ओर भक्ति रस की गंगा बह रही है | नगर में हर तरफ कोई ण कोई धार्मिक आयोजन हो रहा है, जिसका लाभ सभी नगरवासी बखूबी उठा रहे हैं | चार दुर्गा पूजा समारोहों के आयोजन ऩे नगर के माहौल को दुर्गामय बना दिया है | सुबह-शाम माँ अम्बे की आरती के साथ ही अन्य प्रकार की धार्मिक गतिविधियाँ भी लगभग पूरे दिन समारोहों में चलती रहती हैं | बावड़ी गेट दुर्गा पूजा में रामकथा का पाठ भी कराया जा रहा है जिसका लाभ अनेक श्रोता उठा रहे हैं | न्यू मंडावा स्टैण्ड पर दुर्गा पूजा में भी छप्पन भोग का आयोजन किया गया था जिसकी झांकी अत्यंत अनुपम व दर्शनीय थी | इसी प्रकार स्थानीय भरतिया स्मृति भवन में भी राम कथा का पाठ हो रहा है जहाँ अनेक श्रद्धालु रोज कथा का रसास्वादन कर रहे हैं | बुधगिरी जी की मढ़ी पर भी शरद पूर्णिमा महोत्सव प्रारम्भ हो गया है,महोत्सव की शुरुआत श्री बुधगिरिजी की मढ़ी से श्री बुधगिरिजी बालाजी धाम तक कलश यात्रा निकाल कर की गयी । महोत्सव में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। रविवार को भागवत भारण भूषण बाल व्यास राधाकृष्ण जोधपुर के प्रवचन होंगे इसके अतिरिक्त २२ अक्टूबर को सामूहिक सुन्दर काण्ड पाठ किये जायेंगे | मढ़ी पर आयोजित महोत्सव में सालासर पैदल जाने वाले यात्रियों हेतु शिविर का आयोजन भी किया गया है, जहाँ उन्हें भोजन,पानी,औषधि इत्यादि की सुविधाएं प्रदान की जायेंगी |

सिर्फ नाम के ' पब्लिक सर्वेन्ट '

अपने आप को पब्लिक सर्वेंट कहने वाले सरकारी कर्मचारियों की मनमानी का एक छोटा सा नमूना आज देखने को मिला | कई सरकारी महकमों का उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खां ऩे औचक निरीक्षण किया | राजकीय धानुका चिकित्सालय के में एक चिकित्सक सहित 23 कार्मिक अनुपस्थित मिले। ब्लॉक चिकित्सा कार्यालय में कमल सिंह रावत, नर्स वासमा, कनिष्ठ लिपिक मोहम्मद इस्साक,मोहन सिंह,अर्जुन व मदनलाल भी अनुपस्थित पाए गए। विद्युत विभाग के ग्रामीण कनिष्ठ कार्यालय में पाँच, ग्रामीण सहायक कार्यालय में एक एवं शहरी क्षेत्र विद्युत कार्यालय में भी दो कार्मिक अनुपस्थित मिले । कृषि उपज मण्डी कार्यालय में भी तीन कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले |
गौर तलब है क़ि दो दिन पहले ही फतेहपुर थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी रोडवेज की बस से यात्रा करते समय उड़न दस्ते से उलझ गए थे तथा टिकट जांच कराने को लेकर उनकी उड़न दस्ते के अधिकारियों से गहमा गहमी हो गयी थी | अपने आप को जनता का सेवक बताने वाले इन अधिकारियों का ऐसा बर्ताव निस्संदेह निराशाजनक तथा चिंतन योग्य है | विकास की डगर पर सरपट दौड़ते भारत को अगर सही मायनों में उन्नति करनी है तो इस तबके को सबसे अधिक काम करना होगा और अपने आचरण में आमूलचूल परिवर्तन करना होगा |

Tuesday, October 12, 2010

शिक्षक नहीं, गुरु चाहिए

बावड़ी गेट दुर्गा पूजा महोत्सव में चल रही संगीतमय रामकथा में कथावाचक रामायणी ने कहा कि गुरु बिना ज्ञान नहीं मिलता। सच्चा गुरु ही सही मार्ग बताकर ईश्वर से मिलाता है। जिसके जीवन में गुरु नहीं, उसका जीवन अधूरा है। उन्होंने सनातन गुरुकुल शिक्षा प्रणाली और आधुनिक शिक्षा पद्धति में विभेद करते हुए कहा कि गुरुकुल में गुरु बालकों को शिक्षा देते समय नैतिक चरित्र के विकास व व्यावहारिक ज्ञान पर बल देते थे, जबकि आधुनिक शिक्षा प्रणाली में मात्र किताबी ज्ञान दिया जाता है। इसमें संस्कार व चरित्र का कोई स्थान नहीं। 

रामायणी ने आज के दौर में शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के गिरते चरित्र पर चिंता जताते हुए कहा कि आज गुरु नहीं, शिक्षक मिलते हैं। गुरुकुल नहीं छात्रावास मिलते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया वे विद्यार्थियों को अच्छे संस्कार दें। कथा के दौरान पूर्व पालिका उपाध्यक्ष रक्षपाल पारीक व रामावतार जोशी द्वारा कथावाचक रामायणी का सम्मान किया गया। कथा के दौरान भगवान राम के बालरूप की सुंदर झांकी सजाई गई।

Monday, October 11, 2010

शरद पूर्णिमा महोत्सव 2010 की तैयारिया प्रारम्भ


श्री बुध गिरि जी की मढ़ी के पीठाधीश्वर महंत श्री दिनेश गिरि जी ने बताया क़ि श्री बुध गिरि बालाजी धाम श्री बुध गिरि जी की मढ़ी फ़तेहपुर में दिनाक 16 अक्टूबर 2010  से २२ अक्टूबर 2010   (नवमी से शरद पूर्णिमा) तक शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया जावेगा | महोत्सव में 16  अक्टूबर  से दोपहर १ बजे से साय ४ बजे तक श्री मद भागवत कथा होगी जिसमे कथा वाचक संत श्री ज्ञानानंद जी महाराज (सरक्षक :-श्री गोधाम महातीर्थ पथमेरा ) कथा का रसपान करवायेगे | २२ अक्टूबर से १०८ संगीतमय सामूहिक सुंदर कांड के पाठ किये जावेगे | प्रति वर्ष की भाति इस वर्ष भी श्री सालासर बालाजी जानेवाले यात्रियों के लिए भोजन चाय-नाश्ता,  विश्राम, औषधि आदि की  वयवस्था रहेगी | मढी के  पीठाधीश्वर श्री दिनेश गिरी जी महाराज के सान्निध्य में होनेवाले धार्मिक आयोजन को लेकर कार्य कर्ता जोर शोर से जुटे हुए है तथा उपयुक्त व्यवस्था की जा रही है |

Sunday, October 10, 2010

नगर में दुर्गा भक्ति की बयार


नवरात्रा स्थापना एक साथ ही नगर में दुर्गा भक्ति का प्रवाह प्रारम्भ हो गया है | नगर में चार स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है | सुबह शाम माता की आरती के साथ ही दिन भर अन्य प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन भी समारोहों में किया जा रहा है | स्थानीय केबल चैनलों द्वारा विभिन्न पूजाओं की दोनों समय की आरती का लाइव प्रसारण भी दिखाया जा रहा है  जिससे पूजा स्थल पर आने में असमर्थ श्रद्धालु घर बैठे ही माता की आरती का रसास्वादन कर सकें | बावडी गेट दुर्गा पूजा समारोह में रामकथा का आयोजन भी किया जा रहा है जिसका भक्ति लाभ अनेक श्रद्धालु उठा रहे हैं |

Saturday, October 9, 2010

सर उठा के जीना है तो संगठित होना पड़ेगा

संगठन समाज की धुरी है, ताकत दिखाने के लिए संगठित होना पडेगा, यह विचार श्री अग्रसेन जयन्ती महोत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि  के रूप में बोलते हुए डॉ. दास गुप्ता ऩे व्यक्त किये | डॉ गुप्ता ऩे कहा क़ि देश में हर क्षेत्र में अग्रणी रहने वाला अग्रवाल समाज हमेशा उपेक्षा का ही शिकार रहता है  इसका कारण संगठन का अभाव ही है  | 


इससे पूर्व अग्रसेन जी की जयकार के गगनभेदी नारे लगाते हुए अग्रवाल समाज के लोगों ऩे प्रात प्रभात फेरी निकाली | बाद में श्री अग्रसेन भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा चाट मेला का आयोजन किया गया | सायं काल को आयोजित समारोह की अध्यक्षता मुम्बई प्रवासी श्री भारत बूबना ऩे की जबकि विशिष्ट अतिथि मुम्बई प्रवासी श्री पंकज बूबना थे | इस अवसर पर सीकर जिला वैश्य समाज के अध्यक्ष श्री भगवती प्रसाद सर्राफ व कोषाध्यक्ष श्री नवल जोगानी भी उपस्थित थे  | श्री जोगानी ऩे अग्रसेन जी का जीवन परिचय बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आग्रह किया | गणेश चमडिया ऩे राजनैतिक क्षेत्र में भी समाज की जाग्रति पर जोर डाला |

इस अवसार पर समाज द्वारा आयोजित की जाने वाली सुलेख, चित्रकला, निबंध,  सामान्य ज्ञान, मेहंदी, रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया साथ ही साथ बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले एवं शिक्षा में उच्च उपलब्धि हासिल करने वाले समाज के छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया | कार्यक्रम के अंत में सीकर जिला अग्रवाल सम्मलेन के मंत्री सुनील बूबना ऩे संस्था के चुनावों की घोषणा की तथा कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की | कार्यकरण का संचालन देवकीनंदन ढांढणिया व अंकित बूबना ऩे किया |   

Tuesday, October 5, 2010

अग्रसेन जयन्ती के कार्यक्रम प्रारम्भ हुये

अग्रवालों के प्रवर्तक महाराजा श्री अग्रसेन जी की जयन्ती पर श्री अग्रसेन सेवा समिति द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है |  स्कूल एवं कालेज स्तर के विद्यार्थियों के लिए निबंध, चित्रकला, सुलेख व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तथा महिलाओं व बालिकाओं के लिए मेहंदी , रंगोली व चाट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा |  दिनांक 8 अक्टूबर 2010 को श्री अग्रसेन जयन्ती के अवसर पर प्रातः प्रभात फेरी निकली जायेगी,  अपरान्ह सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा तथा सायं जयन्ती समारोह एवं प्रसाद का आयोजन किया जाएगा |  श्री अग्रसेन जयन्ती के दिन सभी अग्रबंधु अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे |  

नवरात्रा स्थापना से प्रारम्भ होने वाले दुर्गा पूजा समारोह की तैयारियां भी जोर शोर पर हैं | नगर में 5-6 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है | सबसे पुराने बावडी गेट दुर्गा पूजा महोत्सव में इस बार राम कथा का आयोजन भी किया जाएगा जो क़ि सभी नगर वासियों व धर्म परायण व्यक्तियों के लिए उत्साह का विषय है |  

रासलीला महोत्सव की धूम





श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में चल रहे सार्वजनिक रासलीला समारोह में राजा हरीशचंद्र की कथा का जीवंत चित्रण किया गया। कथा के माध्यम से संदेश दिया गया कि सत्य एवं धर्म पर चलने वाले व्यक्ति के सामने सांसारिक बाधाएं अवश्य आती हैं, परंतु जो कठिनाइयों के बाद भी सत्य और धर्म पर अटल रहता है, वह कालजयी और अमर बन जाता है। राजा हरीशचंद्र ऋषि विश्वामित्र द्वारा अनेकानेक परीक्षाओं के बाद भी विचलित नहीं हुए और अमर हो गए। आज देश को ऐसे ही लोगों की आवश्यकता है। कथा के दौरान चांडाल बने राजा हरीशचंद्र द्वारा अपने पुत्र की मृत्यु पर उसके दाह संस्कार से पहले अपनी पत्नी से शुल्क मांगने के प्रसंग पर श्रोता द्रवित हो गए।  पिछले कुछ वर्षों से मंदिर सभागार में प्रति वर्ष सार्वजनिक रामलीला व रासलीला समिति द्वारा यह आयोजन कराया जा रहा है | कार्यक्रम के लिए ब्रज के कलाकारों की टोलियाँ बुलाई जाती है | सुन्दर आयोजन के लिए समिति बढ़ाई की पात्र है |

Monday, October 4, 2010

गांधी जयन्ती मनाई


राष्ट्र पिता  महात्मा गांधी की जयन्ती पूरे कस्बे में अत्यंत उत्साह के साथ मनाई गयी | विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में  समारोह आयोजित कर बच्चों को राष्ट्र पिता के जीवन के बारे में महत्त्व पूर्ण जानकारियाँ दी गयी तथा उनके पास चिन्हों का अनुसरण करने की बात बताई गयी | नगर की शीर्ष संस्था लायंस क्लब ऩे भी इस अवसर पर विश्व शान्ति रैली निकाली जिसमें विभिन्न शालाओं के विद्यार्थियों नाथा नगर के गणमान्य व्यक्तियों ऩे शिरकत की | इसी प्रकार निकटवर्ती  सीकर में विशाल दौड़ का आयोजन किया गया | दौड़ेगा सीकर के नाम से आयोजित इस सद्भावना दौड़ में करीब बीस हजार धावकों ऩे दौड़ लगाई |

Saturday, October 2, 2010

पहले ही महीने में एक हजारी हुआ आपका ब्लॉग

आज आपका ब्लॉग पूरे एक महीने का हो गया है | पहले महीने में हमने 1000  हिट्स पार करके लगभग 1350  हिट्स प्राप्त किये हैं | पहले महीने में आप सबका जो प्यार व दुलार इसे मिला है, आपणों फतेहपुर  परिवार आशा करता है क़ि आगे भी ऐसे ही मिलता रहेगा और धीरे धीरे परिवार के सदस्यों की संख्या यूं  ही बढ़ती रहेगी | पहले महीने के हिट्स की समरी प्रस्तुत है -