राजस्थानरोडवेज की बसों की बुकिंग अब मोबाइल एप से कराई जा सकती है। इसके लिए अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से रोडवेज एप डाउनलोड करनी होगी और बस सर्च करके सीट का चयन करना होगा। टिकट की राशि का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से किया जा सकेगा। रोडवेज का नया एप सोमवार से शुरू हो गया। पहले भी इस तरह का एप बनाया गया था, लेकिन उसमें तकनीकी खामियाें के कारण वह चालू ही नहीं हो पाया था। अब उन खामियों को दुरुस्त कर नये सिरे से एप चालू किया गया है।
सबसेपहले वेबसाइट पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देनी होगी। जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करेंगे वैसे ही आपकी ई-मेल आईडी पर ओटीपी कोड आएगा। ओटीपी कोड के बाद आपसे डिटेल्स मांगी जाएगी और ई-आधार की कॉपी अपलोड करनी होगी। ई-आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करने के बाद आपको अपना पिनकोड सहित पता डालना होगा। पूरी प्रक्रिया के बाद रजिस्टर्ड पोस्ट से आप तक पहुंचेगा।
No comments:
Post a Comment