ऐतिहासिकनवाबी बावड़ी बचाओ अभियान में को भी श्रमदान करने वालों में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है । युवाओं में उत्साह अधिक नजर आ रहा है । सभी अपनी भागीदारी निभाकर इस विरासत को कचरा मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं । अमेरिकन इंस्टीट्यूट के विद्यार्थिर्यों ने कल करीब तीन-चार घंटे श्रमदान किया। अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं व बुद्धिजीवियों का भी इस सन्दर्भ में सकारात्मक नजरिया है । कल भी बावड़ी में लगे मजदूरों के साथ अन्य युवाओं ने भी श्रमदान किया। इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारियों ने अवलोकन कर बावड़ी बचाओ टीम के सदस्यों से चर्चा की।
No comments:
Post a Comment