Sunday, December 27, 2015

पालिका बैठक सोमवार को

नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक सोमवार को होगी। ईओ प्रशांत कलोरिया ने बताया कि पालिकाध्यक्ष ललिता भिंडा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में गाड़िया लुहारों को जमीन आवंटित करने, आधुनिक रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण, रिकॉर्ड रूम बनाने, पार्क, नोवेडिंग जोन, पालिका को भूमिदान करने वाले डॉ. रामजीवन त्रिपाठी की मूर्ति लगाने, खाली भूमियों पर तारबंदी करने आदि पर चर्चा की जाएगी। 

Saturday, December 26, 2015

वाजपेयी के जन्म दिन पर चलाया सफाई अभियान

पूर्वप्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर भाजपा व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने रोडवेज बस स्टैंड सहित अनेक स्थानों पर सफाई की। नगर के शीर्ष भाजपा नेताओं सहित कई लोगों ने श्रमदान किया। पूर्व नियत बैठक में निर्णय लिया गया था कि जालान आदर्श विद्यामंदिर के पास आम रास्ते की हालात बेहद खराब है अत: अभियान चलाकर यहां सफाई की जाएगी । कार्यकर्ताअों का कहना है कि संगठन की ओर से श्रमदान करने का सिलसिला जारी रखा जाएगा। अभियान से अन्य कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा जाएगा। 

 

Thursday, December 24, 2015

फतेहपुर की बेटी इसरो में

प्रियंका मील बनी इसरो में वैज्ञानिक

पशुओं की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश

गांवनबीपुरा में बीमारी से करीब चार दर्जन पशुओं की मौत हो गई। सतीश राबिया ने बताया कि पिछले 10 दिन से गांव में जानवरों में मुहाव बीमारी फैल रही है। इससे चार दर्जन पशु भेड़, बकरी, भैंस आदि की मौत हो चुकी है। अभी भी गांव में करीब 20 पशु बीमारी से ग्रसित हैं। ग्रामीणों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि पशुपालन विभाग गांव में पशुओं की बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रयास नहीं कर रहा है। ऐसे में ग्रामीणों को बड़ी संख्या में पशुधन का नुकसान हो रहा है। जिससे पशुमालिकों को आर्थिक परेशानी हो रही है। 

Wednesday, December 23, 2015

नवाबी बावड़ी बचाने को विद्यार्थी भी आगे आये

नवाबी बावड़ी पर किया श्रमदान

शिक्षक प्रशिक्षण शिविर आयोजित

जिलाशिक्षाधिकारी रेखाराम खीचड़ ने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे बालकों की रुचि क्षमता का आकलन कर अभिभावकों का मार्गदर्शन करें ताकि विद्यार्थी जीवन में सफल हो सकें। वे मंगलवार को पोदार बालिका विद्यालय में फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक के शिक्षकों को जिलास्तरीय कॅरियर-डे पूर्व प्रशिक्षण शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। प्राचार्य अजय श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्षता करते हुए जिला शिक्षाधिकारी पवन कुमार ने कृषि, कम्प्यूटर आदि में अवसरों की जानकारी दी। 

Tuesday, December 22, 2015

भवरु खां की पुण्य पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर

पूर्व विधायक भवरूं खां को दी श्रद्धांजलि

Friday, December 18, 2015

फतेहपुर @ 0 डिग्री

कड़ाकेकी सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। ठंडीहवाओं से अब दिन भी सर्द हो रहे हैं। गुरुवार को मौसम का सबसे सर्द दिन रहा। शेखावाटीमें पारे में उतार चढ़ाव के बीच कड़ाके की ठंड बनी हुई है। दो डिग्री की गिरावट के बीच नश्तर सी सर्द हवाओं ने लोगों को कंपाया। बुधवार की तुलना गुरुवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री की गिरावट के साथ एक बार फिर जीरो डिग्री पर पहुंच गया। दिन के तापमान में गिरावट और सर्द हवा के कारण धूप में ठिठुरन बनी रही। फतेहपुर मौसम केंद्र पर अधिकतम 18.2 न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। ओस  बनने लगी बर्फ से  किसान चिंतित हैं : सर्दीका असर बढ़ने और कई जगह फसलों पर बर्फ जमने से किसानों की चिंताएं बढ़ गई है। 
मौसम विज्ञों का कहना है कि उत्तरी भारत में इन दिनों पड़ रही सर्दी और अगले तीन महीने के हालात पर उन्होंने कहा कि प्रदूषण ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। औसत तामपान बढ़ रहा है, विजिबिलिटी कम होती जा रही है और न्यूनतम तापमान लंबे समय बरकरार नहीं रहता। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों से ऐसा बदलाव देखा जा रहा है, जो इस बार भी सर्दियों में उत्तर भारत के मामले में लागू हाेगा।

Wednesday, December 16, 2015

फतेहपुर की विरासत बचाने को कोलकाता के युवकों की पदयात्रा

 कोलकाता के तीन युवा फोटोग्राफरों ने शेखावाटी की पुरा संपदा को बचाने के लिए बुधवार को कस्बे की ऐतिहासिक नवाबी बावड़ी से पदयात्रा शुरू की। पदयात्रा करने वाले सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि वे अपने साथी कोलकाता निवासी आकाशदास और अमनसिल के साथ अजमेर तक पदयात्रा करेंगे। एसडीएम पुष्करराज शर्मा और तहसीलदार एमसी लूणियां ने तीनों पदयात्रियों को नवाबी बावड़ी से रवाना किया।
सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि उनकी यात्रा 27 दिसंबर को अजमेर मे समाप्त होगी। इस दौरान वे नवलगढ़, मंडावा व 
रामगढ़ शेखावाटी सहित अनेक स्थानों पर जाएंगे। अग्रवाल ने बताया कि उनका उद्देश्य शेखावाटी की ऐतिहासिक विरासत 
को बचाना है। वे यहां की पुरासंपदाओं पर डोक्यूमेंट्री बनाएंगे। उन्होंने कहा कि वे शेखावाटी की अनमोल विरासत को राष्ट्रीय 
और अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाना चाहते हैं। यहां की अनमोल विरासत को अभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नक्शे पर उचित
 स्थान नहीं मिला है।
सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि वे पिछले वर्ष भी यहां आए थे। एक साल में हालात पहले से बदतर नजर आए। विशालकाय 
हवेलियों की संख्या में कमी आई। अनेक ऐतिहासिक विरासतें, फ्रेस्को पेंटिंग्स नष्ट हो गए। इसका प्रमुख कारण स्थानीय लोगों 
की अपनी विरासत के प्रति उपेक्षा और सरकारी उदासीनता है। सिद्धार्थ अग्रवाल ने बताया कि वे कोलकाता में वेदांतम नाम 
से मास कम्युनिकेशन चलाते हैं और डिजिटल नेचर के नाम से फिल्म प्रोडक्शन कंपनी चलाते हैं। साथ ही सामाजिक मुद्दों से 
जुड़े पहलुओं पर डॉक्यूमेंट्री बनाते हैं। उन्होंने बताया कि वे देश की बाल श्रमिक समस्या, गांवों की स्कूलों में मदद करने, नन्हे 
बच्चों में शिक्षा का उजियारा फैलाने के लिए कोलकाता से मुंबई तक साइकिल यात्रा भी कर चुके हैं और इस यात्रा के दौरान 
इकट्ठा धनराशि से उन्होंने स्कूलों की मदद की थी।सिद्धार्थ अग्रवाल ने अपनी पदयात्रा की शुरुआत कस्बे की ऐतिहासिक बावड़ी से ही क्यों शुरू की। इस पर उन्होंने बताया कि वे मंगलवार शाम को मंडावा से यहां आए और रात्रि विश्राम के लिए रुके तो जनचर्चा से यह बात उनके सामने आई कि यहां के लोग बिना किसी सरकारी सहायता या पहल के 400 वर्ष पुरानी


बावड़ी को सुधारने में लगे हैं और आम आदमी श्रमदान कर रहा है। यह उन्हें सुखद लगा और अपनी विरासत बचाने के लिए आम आदमी का सकारात्मक कदम भी। इसलिए उन्होंने सोच लिया कि वे अपनी पदयात्रा की शुरुआत इसी बावड़ी से करेंगे।
उन्होंने करीब दो घंटे तक बावड़ी में फिल्मांकन किया तथा खतरा मोल लेते हुए बावड़ी के तीसरे अंडरग्राउंड तल पर जाकर अवलोकन किया। अपनी डॉक्यूमेंट्री का फिल्मांकन भी किया। बावड़ी पर श्रमदान कर रहे लोगों ने भी युवाओं के साहस की सराहना की। वे रेंगकर एक छेद से तीसरे अंडरग्राउंड तल पर गए जो बेहद सीलनभरा, अंधेरायुक्त तथा कॉकरोच, चमगादड़ों से भरा था।


Tuesday, December 15, 2015

बीएसएनएल का उपभोक्ताओं को तोहफा

बीएसएनएल उपभोक्ता अपने लैंडलाइन फोन पर आने वाली कॉल्स को अपने मोबाइल पर भी सुन सकेंगे। इसके लिए निगम जल्दी ही नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क लॉन्च करेगा। नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क के जरिए मोबाइल फोन को लैंडलाइन फोन से जोड़ा जा सकेगा। निगम जल्दी ही इस नेटवर्क की लॉंचिंग की तैयारी में है। उपभोक्ताओं को अपने मोबाइल पर भी एक एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद बीएसएनएल उपभोक्ता चाहे कहीं भी हो, इस नेटवर्क के जरिए अपने लैंडलाइन फोन पर आने वाली कॉल्स को अपने मोबाइल फोन पर सुन सकेगा। इस नेटवर्क की लॉंचिंग के बाद उपभोक्ताओं को लैंडलाइन से नाइट कॉलिंग फ्री जैसी सेवाओं का और बेहतर लाभ मिल सकेगा। 

Saturday, December 5, 2015

फतेहपुर पर बनेगी डॉक्यूमेंट्री

कस्बेके हेरिटेज विकास के लिए डॉक्युमेंट्री फिल्म बनाई जाएगी। इससे आम आदमी को यहां की पुरासंपदा के महत्व का पता लगेगा तथा भावी पीढ़ी को यहां के गौरवमयी अतीत की जानकारी होगी। यह कहना है यहां के युवा फिल्म प्रोड्यूसर राधेश्याम पीपलवा का। पीपलवा ने बुधवार को कस्बे की ऐेतिहासिक नवाबी बावड़ी पर आमजन द्वारा चलाए जा रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया तथा अपने साथियों संजय जोशी, प्रतीक आदि के साथ श्रमदान किया। उन्होंने श्रमदान करने वाले मारुति स्कूल के विद्यार्थियों एवं युवाओं को संदेश दिया कि वे अपने पुरामहत्व की संपदाओं को बचाने के लिए आगे आएं। एसडीएम पुष्करराज शर्मा से भी हेरिटेज संरक्षण पर चर्चा की तथा इन्हें बचाने में लिए किए जा रहे राजकीय प्रयासों की जानकारी ली। 

विशेष बातचीत में पीपलवा ने कहा कि शेखावाटी में विशालकाय हवेलियों में समाहित अद्‌भुत भित्तिचित्रों के अलावा लोकसंगीत और लोक नृत्य का असाधारण खजाना है, परंतु इसे समुचित स्थान नहीं मिल सका। शेखावाटी और राजस्थानी के अनेक गानों को नामचीन और बड़े हिंदी फिल्म निर्माताओं ने अपनी फिल्मों में स्थान दिया और वे हिट भी हुए, लेकिन आम लोगों को इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया कि स्थानीय लोगों में अपनी पुराऐतिहासिक संपदा और लोक संगीत, लोक नृत्य आदि के अनमोल खजाने के प्रति रुचि नहीं है। इस कारण यह संपदा लुप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि वे अपनी डॉक्युमेंट्री फिल्म में फतेहपुर के अलावा लक्ष्मणगढ़, रामगढ़, मंडावा, नवलगढ़ सहित शेखावाटी क्षेत्र के प्रमुख हवेलियों, छतरियों, जोहड़े, बावड़ी, कुएं आदि पर फिल्मांकन करेंगे। इस संबंध में सीएमओ सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी वार्ता हो चुकी है। 

Thursday, December 3, 2015

रोडवेज की टिकट अब मोबाइल एप से

राजस्थानरोडवेज की बसों की बुकिंग अब मोबाइल एप से कराई जा सकती है। इसके लिए अपने मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से रोडवेज एप डाउनलोड करनी होगी और बस सर्च करके सीट का चयन करना होगा। टिकट की राशि का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से किया जा सकेगा। रोडवेज का नया एप सोमवार से शुरू हो गया। पहले भी इस तरह का एप बनाया गया था, लेकिन उसमें तकनीकी खामियाें के कारण वह चालू ही नहीं हो पाया था। अब उन खामियों को दुरुस्त कर नये सिरे से एप चालू किया गया है। 

सबसेपहले वेबसाइट पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी देनी होगी। जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करेंगे वैसे ही आपकी ई-मेल आईडी पर ओटीपी कोड आएगा। ओटीपी कोड के बाद आपसे डिटेल्स मांगी जाएगी और ई-आधार की कॉपी अपलोड करनी होगी। ई-आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करने के बाद आपको अपना पिनकोड सहित पता डालना होगा। पूरी प्रक्रिया के बाद रजिस्टर्ड पोस्ट से आप तक पहुंचेगा। 


Wednesday, December 2, 2015

बावड़ी बचाने को श्रमदान करने वालों का हुजूम

ऐतिहासिकनवाबी बावड़ी बचाओ अभियान में को भी श्रमदान करने वालों में दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ोतरी हो रही है । युवाओं में उत्साह अधिक नजर आ रहा है । सभी अपनी भागीदारी निभाकर इस विरासत को कचरा मुक्त बनाने का प्रयास कर रहे हैं । अमेरिकन इंस्टीट्यूट के विद्यार्थिर्यों ने कल करीब तीन-चार घंटे श्रमदान किया। अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं व बुद्धिजीवियों का भी इस सन्दर्भ में सकारात्मक नजरिया है । कल भी बावड़ी में लगे मजदूरों के साथ अन्य युवाओं ने भी श्रमदान किया। इस दौरान प्रशासन के आला अधिकारियों ने अवलोकन कर बावड़ी बचाओ टीम के सदस्यों से चर्चा की।