कस्बे के वार्ड तीन में राजकीय गांधी प्रावि में एकत्रित बरसाती पानी एसडीएम के आदेश के बाद पालिका ने टैंकर से बाहर निकलवाया। सोमवार को हुई बरसात से जमा पानी निकालने के लिए प्रधानाध्यापक ने एसडीएम व बीइईओ को ज्ञापन दिया था। प्रधानाध्यापक पोखरसिंह जाखड़ ने बताया कि सोमवार को हुई बरसात से स्कूल में दो-तीन फीट पानी भर गया और पुराने स्कूल भवन को खतरा पैदा हो गया है। स्कूल के उत्तरी साइड में दो फीट ऊंची सीमेंटेड सड़क बना दी गई। इससे पानी निकासी का रास्ता बंद हो गया। उन्होंने बीईईओ को सूचना दी है कि इस स्कूल में एक भी कमरा बच्चोंं के बैठने लायक नहीं है और विद्यालय का प्रवेश द्वार भी आने जाने योग्य नहीं रहा। बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से खुले आसमान में पेड़ के नीचे बैठा कर पठाया जाता है। शिक्षा विभाग को बार बार सूचना देने के बाद भी कमरों की मरम्मत नहीं की जा रही है।
Wednesday, June 29, 2011
Tuesday, June 28, 2011
नजारा - ए- नॅशनल हाइवे
कस्बे से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह गड्ढे होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सरदारपुरा स्टैंड से खोखर मोटर्स तक आधा दर्जन से भी अधिक स्थानों पर सड़क पूरी तरह से टूटी हुई है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भरा होने के कारण ये दिखाई नहीं देते और दुर्घटना हो जाती है। कस्बे का एक प्रमुख मार्ग होने के कारण यहां शहरी और बाहरी यातायात का दबाव हर समय बना रहता है। करीब छह माह पूर्व इन गड्ढों के कारण कस्बे के वार्ड संख्या १७ के एक युवक मोटरसाइकिल सवार इंजीनियर जुबैर पंवार की मृत्यु हो गई थी। नवंबर में मुख्यमंत्री के फतेहपुर आगमन पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने फौरी तौर पर अस्थायी रूप से गड्ढों को भरवाया था, लेकिन कुछ समय बाद ही फिर वही स्थिति हो गई। जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने गड्ढों को भरने तथा सड़क को ठीक करने की मांग की है।
पूरे दिन बरसे मेघा
रविवार आधी रात से दोपहर तक लगातार बारिश से नगर के निचले हिस्सों के अनेक घरों में पानी घुस गया। सैन मंदिर के पास शरीफ काजी का मकान गिर गया। प्रशासन व पुलिस पूरे दिन आपदा कार्यों में व्यस्त रहे। रविवार रात्रि से सोमवार दोपहर तक ८८ मिमी बारिश रिकार्ड की गई। सुबह तक रोडवेज बस स्टैंड पर रास्ते में तीन से पांच फीट तक पानी जमा हो गया। सैन मंदिर के पास अनेक घरों में पानी भर गया। प्रशासन मौके पर पहुंचा और पानी निकासी का कार्य शुरू किया। भारी बरसात होने के बावजूद पीडब्ल्यूडी का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया। इस पर जनप्रतिनिधियों ने आक्रोश जताया।
लगभग 120मिमी बारिश के आगे नगरपालिका के सारे इंतजाम नाकाफी साबित हुए। पालिका प्रशासन ने संसाधन जुटाकर पानी निकाला। रविवार रात को शुरू हुआ बारिश का दौर सोमवार को दिनभर जारी रहा। कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। निचले क्षेत्रों में पानी भरने से लोग परेशान रहे।
बारिश से हवेली ढही
अंचल में कल हुयी तेज बारिश से जगह जगह पानी भर गया अ बारिश रुकने के बाद वार्ड 11 में ओसवालों के मोहल्ले में स्थित पुरोहितों की पुरानी हवेली अचानक गिर गई। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। देर रात प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से हवेली के बाकी बचे हिस्से को भी जेसीबी से तोड़ दिया। हवेली गिराने के दौरान बिजली के तीन खंभे टूट गए। इससे आजाद अखंड चौरास्ता क्षेत्र की बिजली आपूर्ति करीब चार घंटे बाधित रही। उल्लेखनीय है कि जर्जर हवेली से हादसे की आशंका को लेकर लोगों ने कई बार पालिका से इसे तोडऩे की मांग की थी। पालिका प्रशासन ने मौका मुआयना भी किया, लेकिन कार्रवाई नहीं की। देर रात हवेली तोडऩे के बाद बिजली सप्लाई बहाल की गई।
योजनाओं की समीक्षा की
सरकारी योजनाओं की हकीकत जानने व इलाके की समस्याओं के समाधान के लिए उपखंड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक मंगलवार को एडीएम बासुदेव शर्मा की मौजूदगी में हुई। बैठक में पेयजल सप्लाई, पानी निकासी, सफाई व्यवस्था व हरित राजस्थान अभियान को लेकर चर्चा हुई। बैठक में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता (ग्रामीण)ने बताया कि बिरानियां, रोलसाहबसर,दांतरू गांव की पेयजल टंकी काफी जर्जर हालत में है। इनमें से रोलसाहबसर की टंकी का प्रस्ताव भिजवाया हुआ है। एडीएम ने जलदाय विभाग के अभियंताओं को 15 मोटर स्पेयर कर रखने के निर्देश दिए ताकि पेयजल समस्या से बचा जा सके। वहीं कृषि अनुसंधान केंद्र के निदेशक डा.जुनैद अख्तर को हरित राजस्थान अभियान में नोडल अधिकारी के रूप में काम करते रहने के निर्देश दिए। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यालयों में औसत 20 पौधे लगाने की बात कही। फतेहपुर के ईओ पीरामल जांगिड नादीन ली प्रिसं हवेली ,भरतिया अस्पताल,मंडावा रोड पर पानी निकासी की तुरंत व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम फतेह मोहम्मद खान ने बताया कि सतर्कता की बैठक प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को हो रही है। बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को प्लास्टिक कैरीबैग पर रोक लगाने के लिए छापामार कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपअधीक्षक , तहसीलदार नायब तहसीलदार के अलावा जलदाय, बिजली निगम, कृषि, चिकित्सा,महिला बालविकास विभाग सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
नपा बैठक में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित
नगरपालिका की साधारण सभा की सोमवार को संपन्न बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिए गए।अधिशासी अधिकारी पीरामल जांगिड़ ने बताया कि पालिकाध्यक्ष मधु भिण्डा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में गत बैठक की पुष्टि सहित एजेंडे के जेईएन को स्थायी करने सहित सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर दिये गये। पार्षदों ने प्रस्ताव रखा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान पारदर्शिता रखते हुए, सभी वार्डों में समान रूप से कार्य करवाया जाए। यह भी सुझाव दिया कि बरसात से पहले की पानी निकासी के लिए माकूल व्यवस्था की जाए।
अस्पताल की अव्यवस्थाओं की फिर पोल खुली
आपातकालीन परिस्थितियों में एक बार फिर कस्बे के राजकीय धानुका अस्पताल की अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई। कस्बे में करंट लगने से रविवार शाम दो व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि रोडवेज बस पर चौकीदार का कार्य करने वाला भंवरसिंह निवासी कारंगा छोटा त्रिभुवन बालिका विद्यालय के सामने की दुकानों से होकर जा रहा था। वहां बरसात का पानी भरा होने के कारण वह विज्ञापन के लिए लगाया गया लोहे का होर्डिंग पकड़कर जाने का प्रयास करने लगा तो करंट की चपेट में आ गया। माना जा रहा है कि होर्डिंग दीवार पर लगे मीटर से छू रहा था और उसमें करंट आ गया। थोड़ी देर तक भंवरसिंह होर्डिंग से चिपका रहा। यह देखकर सामने अपनी दुकान पर बैठा शंकरलाल भंवरसिंह को बचाने आया तो वह भी चपेट में आ गया। आसपास के दुकानदारों ने पुलिस और बिजली निगम में सूचना देकर लाइन कटवाई और दोनों को बचाया। धानुका अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को छुट्टी दे दे गई।
करंट के कारण पूरे शहर की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। उसी समय दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार हो रहा था, लेकिन अस्पताल के जनरेटर में तेल नहीं होने के कारण वह काम नहीं कर सका। वहां मौजूद लोगों ने इस पर आक्रोश भी जताया। तहसीलदार ने सीएमएचो और अस्पताल प्रभारी डा. निर्मला खीचड से जनरेटर में तेल की तुरंत व्यवस्था करने को कहा।
गो सेवक पर हमले की निंदा
राजस्थान गोरक्षा समिति के प्रदेश महासचिव संत जगदीश गोपालजी पर बांसवाड़ा में गोतस्करों द्वारा किए गए हमले की राजस्थान गोरक्षा समिति ने निंदा की है। राजस्थान गोरक्षा समति के प्रदेशाध्यक्ष महंत दिनेशगिरि ने बताया कि संत जगदीश गोपालजी बांसवाडा में गोवंश की चोरी रोकने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान गोतस्करों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। इससें उन्हें गंभीर चोटें आई। संत पर हमले के बाद राजस्थान गोसेवा समिति की आपात बैठक हुई। इसमें इस प्राणघातक हमले की निंदा की गई तथा सरकार से गोतस्करों को पकडऩे और गोवंश तस्करी रोकने के लिए कड़े कानून बनाने की मांग की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दो दिन बाद प्रदेश के हर जिले में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
Monday, June 13, 2011
सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ
बाबा रामदेव के स्वास्थ्य की मंगल कामना और सरकार की सद्बुद्धि के लिए शनिवार को यज्ञ किया गया। पतंजलि योग पीठ के तहसील प्रभारी रामवतारसिंह चाहर ने बताया कि भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और पतंजलि योग पीठ के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को चौहानों के कुएं पर बाबा रामदेव के स्वास्थ्य की मंगल कामना और केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए प. विष्णु शर्मा के निर्देशन में यज्ञ किया गया। यज्ञ में अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए और आहुतियां दी।
पशु क्रूरता निवारण समिति का गठन
फतेहपुर. कस्बे में पशु क्रूरता निवारण समिति का गठन शनिवार को संत निश्चलनाथ के सानिध्य में किया गया। अध्यक्ष घनश्याम गुर्जर ने बताया कि हनुमानप्रसाद धानुका बालिका आदर्श विद्यामंदिर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामचंद्र नेहरा ने की। मुख्य अतिथि निश्चलनाथ महाराज थे। मुख्य वक्ता उपभोक्ता मंच सदस्य इन्द्रा चौधरी ने कहा कि पशुओं के प्रति दयाभाव व संवेदना रखनी चाहिए। इस अवसर पर तहसील कमेटी का गठन किया गया जिसमे पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया तथा कार्यकारिणी के अलावा 25सदस्यों को भी शामिल किया गया।
चोर उचक्कों के हौसले बुलंद
शहर में चोर उचक्कों के हौसले दिन बी दिन बढ़ते जा रहे हैं | एक बार फिर दिन दहाड़े हार्डवेयर व्यापारी के पास पाइप खरीदने का बहाना कर आए दो युवकों ने गल्ले से चालीस हजार रुपए उड़ा लिए। व्यापारी के मुताबिक दोनों युवक दो दिन से दुकान पर कुछ खरीदने के बहाने रेकी कर रहे थे। व्यापारी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रिपोर्ट लेकर पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, छोटे बाजार में जानकी वल्लभ मंदिर के सामने नित्यानंद ज्वाला प्रसाद के नाम से जय कुमार लोहिया की हार्डवेयर दुकान है।शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक युवक दुकान पर आया और जय कुमार से पाइप दिखाने के लिए कहा।जय कुमार दुकान पर अकेला था। वह उस युवक को पाइप दिखाने दुकान के भीतर चला गया। इसी दौरान उस युवक का दूसरा साथी वहां पहुंचा और गल्ले में रखे चालीस हजार रुपए लेकर फरार हो गया। उधर, दुकानदार के साथ पाइप देखने भीतर गया युवक बिना खरीदारी किए चला गया। पांच मिनट बाद दूसरे ग्राहक को सामान देने के बाद रुपए वापस करने के लिए दुकानदार ने गल्ला खोला तो उसमें रखे 40 हजार रुपए गायब पाए गए। दुकानदार ने उस युवक की मार्केट में तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हुलिये के आधार पर युवक की तलाश शुरू की।रात तक उसका कुछ पता नहीं चला।व्यापारी की ओर से मामला दर्ज करा दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, छोटे बाजार में जानकी वल्लभ मंदिर के सामने नित्यानंद ज्वाला प्रसाद के नाम से जय कुमार लोहिया की हार्डवेयर दुकान है।शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एक युवक दुकान पर आया और जय कुमार से पाइप दिखाने के लिए कहा।जय कुमार दुकान पर अकेला था। वह उस युवक को पाइप दिखाने दुकान के भीतर चला गया। इसी दौरान उस युवक का दूसरा साथी वहां पहुंचा और गल्ले में रखे चालीस हजार रुपए लेकर फरार हो गया। उधर, दुकानदार के साथ पाइप देखने भीतर गया युवक बिना खरीदारी किए चला गया। पांच मिनट बाद दूसरे ग्राहक को सामान देने के बाद रुपए वापस करने के लिए दुकानदार ने गल्ला खोला तो उसमें रखे 40 हजार रुपए गायब पाए गए। दुकानदार ने उस युवक की मार्केट में तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हुलिये के आधार पर युवक की तलाश शुरू की।रात तक उसका कुछ पता नहीं चला।व्यापारी की ओर से मामला दर्ज करा दिया गया है।
प्रशासन के गले की फांस बना ट्रैफिक
कस्बे में यातायात व्यवस्था चरमराती जा रही है। कस्बे के सबसे प्रमुख मार्ग सिकरिया चौरास्ता पर हरवक्त यातायात जाम की स्थिति बनी रहती है। गाडिय़ां अव्यवस्थित खड़ी होने से थोड़ी— थोड़ी देर में जाम लगता रहता है। लोग अपने वाहन बीच रास्ते खड़े कर कई-कई देर के लिए चले जाते हैं। नो इंट्री के बाद भी भारी वाहन बेरोकटोक मुख्य बाजार में आते रहते हैं। कस्बे में भारी वाहनों को रोकने के लिए आजाद अखण्ड चौरास्ता पर तथा केनरा बैंक के पास अवरोधक लगा रखे हैं। आजाद अखण्ड चौरास्ता पर तो अवरोधक खंभा स्थायी रूप से टूटा होने के कारण इस तरफ से भारी वाहनों के आने जाने पर कोई रोकटोक नहीं है। क्षेत्रवासियों की ओर से कई बार स्थानीय प्रशासन को समस्या से अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा।
आवारा पशुओं ने किया जीना बेहाल
कस्बे के मुख्य बाजार सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर आवारा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।सब्जी मंडी, रोडवेज बस स्टैंड, बावड़ी गेट आदि स्थानों पर हर वक्त आवारा गाय, सांड आदि का जमघट लगा रहता है, जिससे राहगीरों के घायल होने का खतरा बना रहता है। कुछ दिन पहले बावड़ी गेट पर आवारा पशुओं ने विदेशी सैलानियों को भी टक्कर मार कर धायल कर दिया था। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रशासन एवं नगरपालिका को समस्या से कई बार अवगत कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला।
Friday, June 3, 2011
चेन लुटेरों का आतंक बरकरार
कुछ दिन शांत रहने के बाद बाइक सवार दो लुटेरों ने गुरुवार को फिर एक महिला के गले से चेन उड़ा ली। पुलिस के लिए सिरदर्द बने चेन स्नेचरों की तलाश में नाकाबंदी कराई गई, लेकिन एक बार फिर वे भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे वार्ड नंबर 16 निवासी शिव कुमार लोहिया की बेटी ममता छोटा बाजार के पीछे कुम्हारों वाली गली के रास्ते अपने घर जा रही थी।
इसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो युवक गली में आए और महिला के गले से 14 ग्राम सोने की चेन और उसमें लगी चार ग्राम पैंडल खींचकर भाग गए। घटना के बाद महिला का शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, लेकिन लुटेरे तब तक फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिले भर में नाकाबंदी कराई। महिला के बताए अनुसार मंडावा रोड पर पुलिस काफी दूर तक लुटेरों की तलाश में गई, लेकिन वे हाथ नहीं आए।गौरतलब है कि फतेहपुर सर्किल में दो महीने के भीतर दस से अधिक चेन स्नेचिंग की घटना हो चुकी है। पुलिस अब तक किसी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।
इसी दौरान काले रंग की बाइक पर सवार होकर दो युवक गली में आए और महिला के गले से 14 ग्राम सोने की चेन और उसमें लगी चार ग्राम पैंडल खींचकर भाग गए। घटना के बाद महिला का शोर सुनकर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए, लेकिन लुटेरे तब तक फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जिले भर में नाकाबंदी कराई। महिला के बताए अनुसार मंडावा रोड पर पुलिस काफी दूर तक लुटेरों की तलाश में गई, लेकिन वे हाथ नहीं आए।गौरतलब है कि फतेहपुर सर्किल में दो महीने के भीतर दस से अधिक चेन स्नेचिंग की घटना हो चुकी है। पुलिस अब तक किसी मामले का खुलासा नहीं कर सकी है।
Subscribe to:
Posts (Atom)