मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ब्रॉडगेज का काम पूरा होने के बाद शेखावाटी देश के सभी हिस्सों से रेल लाइन के जरिए सीधा जुड़ जाएगा। शेखावाटी में ब्रॉडगेज लाइन बिछाना तकनीकी रूप से इतना आसान नहीं था, लेकिन केंद्र और राज्य सरकार ने इस दिशा में प्रयास किए। वे शनिवार को फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास जयपुर-सीकर-चूरू रेल खंड के आमान परिवर्तन कार्य के शिलान्यास अवसर पर बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर कार्य का शिलान्यास किया। इससे पूर्व अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि जयपुर से सीकर, फतेहपुर होते हुए चूरू और सीकर से झुंझुनूं ब्रॉडगेज प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद शेखावाटी का तेजी से विकास होगा। उन्होंने कहा कि कोई वक्त था जब राजस्थान में कोटा और सवाई माधोपुर को छोड़कर सभी जगह मीटरगेज था। उन्होंने वाकया बताते हुए कहा कि जब यूनिगेट पॉलिसी तैयार हुई तो वह केंद्र में मंत्री थे। उन्होंने निजी तौर पर रेल मंत्री से मिलकर राजस्थान की स्थिति से उन्हें रूबरू कराया। रेल मंत्री ने राजस्थान को तरजीह दी और कई जिलों में बड़ी लाइन बिछाने के काम को मंजूरी मिली। उन्होंने बताया कि राजस्थान में रेलवे का नया कॉरीडोर बन रहा है।
No comments:
Post a Comment