फसलों का उत्पादन कैसे बढ़े, कौनसे बीज की बुआई कब हो व जलवायु के अनुसार किस फसल का चयन किया जाए। इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर शेखावाटी के कृषि वैज्ञानिक एवं विभागीय अधिकारी 28 फरवरी से लगातार दो दिन तक फतेहपुर में एक छत के नीचे मंथन करेंगे। इसके लिए कृषि विभाग एवं फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की ओर से 28 फरवरी को खरीफ सीजन 2011 की तैयारियों के मद्देनजर अनुसंधान केंद्र परिसर में सीकर जोन के कृषि अधिकारी एवं कृषि वैज्ञानिकों की जरक बैठक बुलाई गई है। सहायक निदेशक एसएन गढ़वाल ने बताया कि बैठक संयुक्त निदेशक केसी मीणा व केंद्र प्रभारी डा. जीएल यादव की उपस्थिति में होगी। जिसमें जोन क्षेत्र के सीकर, झुंझुनूं, नागौर व चूरू जिले से कृषि उपनिदेशक, कृषि अधिकारी एवं कृषि अनुसंधान केंद्र व विज्ञान केंद्र के कृषि वैज्ञानिक उपस्थित होकर अपना पक्ष रखेंगे। बैठक लगातार दो दिन तक चलेगी। जिसमें पहले दिन खरीफ की विभिन्न फसलों के उन्नत बीज, उपयुक्त जलवायु, फसलों में मौसमी बीमारी आदि पर नियंत्रण के लिए लगाए गए प्रयोगों एवं परीणामों पर विचार विमर्श किया जाएगा। इसके बाद अगले दिन एक मार्च को सभी कारगर विधियों को लागू करने का निर्णय होगा। |
Sunday, February 27, 2011
खरीफ की फसलों को लेकर जाने माने वैज्ञानिक करेंगे चर्चा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment