टीवी सीरियल बालिका वधु फेम आनंदी उर्फ अविका गौर ने कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा ही वह साधन या हथियार है जो हर समय हमारे साथ रहता है और जीवन में आगे बढऩे में मदद करता है। वे शनिवार को श्री कृष्ण पाठशाला में अमेरिकन बेस्ड संस्था टेड एक्स के आगे की सोच विषय पर आयोजित सेमिनार में बोल रही थी। उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि वे अभिनय के साथ पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान देती है। आनंदी ने बच्चों से पढ़ाई पर पूरा ध्यान देने का आह्वान किया। ओलम्पिक पदक विजेता अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज मेजर राज्यवर्धनसिंह ने कहा कि जीवन में तभी आगे बढ़ा जा सकता है, जब खेलों के समान समर्पण व अनुशासन से काम किया जाए। उन्होंने कहा कि अब खेलों में भी कॅरियर बनाकर धन और इज्जत कमाई जा सकती है। मुसरत पीनारा ने सेमिनार का उद्देश्य बताते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास का संचार तथा लकीर से हटकर सफलता के लिए प्रयास करना है। विधायक भंवरू खां ने श्री कृष्ण पाठशाला को दो कमरों के लिए पांच लाख रुपए देने तथा स्कूल को क्रमोन्नत करवाने की घोषणा की। सेमिनार में दिल्ली विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रो. ओसाम मंजर ने आईटी का खेत-खलिहान में प्रयोग करने, नुसरत नकवी ने महिलाओं को अच्छा मैनेजर बताते हुए स्वयं शिक्षा लेने तथा बच्चों को शिक्षा देने की अपील की। मनप्रीत कौर, जयमहल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव लुनकड़ ने भी जानकारी दी। जीएपीसीएल अजमेर की डायरेक्टर भंवरीदेवी और मिश्रीदेवी ने अपने जीवन के संस्मरण सुनाते हुए बताया कि कैसे वे अनपढ़ होते हुए भी सफल व्यवसायी बनी। सेमिनार में पहली बार मुस्लिम महिलाओं ने इतनी बड़ी संख्या में किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लिया।
No comments:
Post a Comment