उत्तर-पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक जयपुर जीसी बुघाला कोटी के रींगस आगमन पर रविवार को यात्रियों व फतेहपुर वासियों ने रींगस जाकर ने उन्हें समस्याएं बताकर समाधान करने की मांग की। यात्रियों ने बताया कि लुहारू से जयपुर जाने वाली यात्री रेलगाड़ी शाम को पांच बजकर 35 मिनट पर रींगस आती है। उसके समय में परिवर्तन कर सीकर से पांच बजे रवाना किया जाए तो सीकर से आने-जाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। इसके अलावा कस्बेवासियों ने ब्रॉडगेज व मीटरगेज रेलमार्ग पर यात्री रेलगाडिय़ां बढ़ाने की मांग की। इस पर उन्होंने बताया कि बजट आने वाला है, बजट के आधार पर गाडिय़ां घटाई व बढ़ाई जाएगी। गाडिय़ों को बढ़ाने का अधिकार उच्चाधिकारियों के पास है, हम आपकी समस्याओं को आगे भिजवाएंगे।
उत्तर-पश्चिम रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक जयपुर जीसी बुघाला कोटी ने बताया कि मार्च माह में आने वाले बाबा श्याम के लक्खी मेले में पिछली बार से इस बार अधिक सुविधा दी जाएगी। मेले में स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही रेलयात्रियों की सुविधा के लिए प्रशासन को चौकस रखा जाएगा। पूछताछ कक्ष व कंट्रोल रूम आदि की विशेष व्यवस्थाएं रहेगी।
No comments:
Post a Comment