ऐतिहासिक हजरत नजमुद्दीन सुलेमानी चिश्ती की दरगाह पर गुरुवार को सज्जादानशीन पीर गुलाम नसीर द्वारा दरगाह के बुलंद दरवाजे पर अस्र की नमाज के बाद झंडा फहराकर उर्स का आगाज किया गया। इस अवसर पर अनेक जायरीन उपस्थित थे। सज्जादानशीन ने बताया कि उर्स के झंडे बरसों से नफासत अहमद सिराजी जोधपुर द्वारा तैयार किए जा रहे हैं। गुरुवार अद्र्धरात्रि को कुल की रस्म अदा की गई। दरगाह के पीर गुलाम नसीर ऩे बताया हजरत ख्वाजा हाजी नजमुद्दीन सुलेमानी चिश्ती अलफारुकी का सालाना उर्स आगामी बुधवार तक चलेगा। उर्स में २४ से २८ सितंबर तक प्रतिदिन अनेक कार्यक्रम होंगे। इसमें शनिवार को मुशायरा होगा। इसके अलावा प्रतिदिन कुरआनख्वानी, महफिले कव्वाली, वाजो मिलाद आदि कार्यक्रम भी होंगे। उर्स में चूरू, झुंझुनूं, बीकानेर, जोधपुर, मकराना, डीडवाना, कुचामन, अहमदाबाद आदि स्थानों से अनेक जायरीन भाग लेने पहुंचे। दरगाह के बाहर उर्स में मेले जैसा माहौल है। विशाल झूले, मौत का कु आं व स्टालें आदि लगाई गई हैं |
.
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete