अनंत चतुर्दशी पर जैन दिगंबर समाज द्वारा बुधवार को भगवान श्री पाश्र्र्वनाथ की शोभायात्रा निकाली गई। जैन नवयुवक मंडल के अध्यक्ष प्रमोद जैन ने बताया कि श्री दिगंबर जैन मंदिर में दस दिन से चल रहे धार्मिक कार्यक्रमों का समापन हुआ। दिन में नए जैन मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और भगवान बासुपूज्य के मोक्ष कल्याण के अवसर पर निर्वाण लड्डू चढ़ाए गए। दोपहर में पूजन के बाद भगवान श्री पाश्र्र्वनाथ की रजत रथयात्रा ऐरावत हाथी, धूपदान, पांडुकशिला सहित शाही लवाजमे के साथ निकाली गई जो कस्बेे के प्रमुख मार्गों से होती हुई बड़ा बाजार स्थित जैन मंदिर पहुंची। रथयात्रा में रथ में बैठने का सौभाग्य नेमीचंद लील्हा को मिला। सारथी की डाक शंकर कोतवाल, माला का सौभाग्य धर्मचंद बडज़ात्या, घोड़े पर बैठने का सौभाग्य विश्वनाथ सरावगी को मिला। जैन समाज के अनेक गणमान्य लोग शोभा यात्रा में उपस्थित थे। जैन समाज ने अनंत चतुर्दशी पर अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे |
No comments:
Post a Comment