गोयनकामंदिर में भारत माता की आरती का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद द्वारा रविवार देर रात आयोजित कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए और बाबा सत्यनारायण मौर्य ने जीवंत चित्र बनाए। इस दौरान उन्होंने भारत माता, स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप के अलावा लोकदेवता बाबा बुधगिरीजी और अमृत नाथजी के चित्र बनाए। उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि आज यहां भारत माता की जय नहीं बोलने वालों का बोलबाला है और सरकार परोक्ष रूप से ऐसे लोगों का समर्थन दे रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सनातन सभ्यता और संस्कृति के लगातार गिरने का प्रमुख कारण आधुनिक तकनीकी है, जो विकृत रूप से भारतीय संस्कृति को पेश कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment