ग्रामपंचायत रोसावां में गुरुवार रात्रि चौपाल लगी। जिप सीईओ कैलाश नारायण मीणा की अध्यक्षता में आयोजित रात्रि चौपाल में आला अधिकारियों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने रोसावां में शराब ठेका हटाने की मांग की। थेथलिया में श्मशान भूमि कटान के मामले में मौके पर तहसीलदार को रिपोर्ट करने के निर्देश दिए तथा सड़क ठीक करने की मांग की। रात्रि चौपाल मेंं अचानक स्थान बदलने का कई लाेगों ने विरोध किया। पहले चौपाल अटल सेवा केंद्र में होने की बात थी, लेकिन एेनवक्त पर स्थान दो किमी दूर राउमावि रोसावां में कर दिया गया। स्थान बदलने पर लोगों ने विरोध जताया। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि राउमावि का स्थान रोसावां और थेथिलयां के बीच रखा गया था।
No comments:
Post a Comment