केकेइंटरनेशनल वेलफेयर सोसायटी कार्यालय में मंगलवार को कस्बे का स्थापना दिवस हाजी गुलाम मोहम्मद खान बेसवा की अध्यक्षता में मनाया गया। आयोजक तौफीक खान ने बताया कि साहित्य ससंद के तत्वावधान में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि इतिहासकार गणेश बेरवाल और साहित्यकार नलीन सराफ, साहित्य ससंद अध्यक्ष शिशुपालसिंह नारसरा, हाकम खान, इस्लाम खान आदि विशिष्ट अतिथि थे।
इतिहासकार गणेश बेरवाल ने कहा कि इतना पुराना कस्बा होने के बाद भी यहां का इतिहास पूर्णरूप से किसी के पास नहीं है, इस पर शोध की आवश्यकता है, क्योंकि फतेहपुर पुराने जमाने में सामरिक और व्यवसायिक दोनों रूप से बेहद प्रसिद्ध था। समारोह में अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद केक काट कर उल्लासपूर्वक फतेहपुर के स्थापना दिवस की बधाई दी गई।
इतिहासकार गणेश बेरवाल ने कहा कि इतना पुराना कस्बा होने के बाद भी यहां का इतिहास पूर्णरूप से किसी के पास नहीं है, इस पर शोध की आवश्यकता है, क्योंकि फतेहपुर पुराने जमाने में सामरिक और व्यवसायिक दोनों रूप से बेहद प्रसिद्ध था। समारोह में अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद केक काट कर उल्लासपूर्वक फतेहपुर के स्थापना दिवस की बधाई दी गई।
No comments:
Post a Comment