पुलिस,रेलवे और स्वास्थ्य विभाग का रिस्पोंस जानने के लिए रेलवे अधिकारियों ने सोमवार रात 1.00 बजे मॉक ड्रिल की। जयपुर से सीकर फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर फोन आया कि कायमसर के पास जयपुर से चूरू जा रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें नौ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर फतेहपुर रेलवे स्टेशन मास्टर आरपी सिंह ने गेटमैन को मौके पर भेजा और पुलिस को जानकारी दी। इसी दौरान शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तब पता चला कि यह मॉक ड्रिल थी। आरपीएफ के एसआई अशोक डोरवाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिली तो शुरुआत में फतेहपुर के लिए रवाना हो गए थे। बाद में सारी स्थिति साफ हुई। गौरतलब है कि रेलवे अक्सर अधिकारी-कर्मचारियों की सतर्कता जांचने के लिए इस तरह मॉक ड्रिल करता है।
No comments:
Post a Comment