सरकारी कॉलेज का मामला गुरुवार को फिर से विधानसभा में उठा। विधायक नंदकिशोर महरिया ने विधानसभा में कहा कि छात्र संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार को जल्द ही कस्बे में सरकारी कॉलेज खोलनी चाहिए। महरिया ने बजट पर हो रही बहस के दौरान यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच हजार से ज्यादा स्कूल क्रमोन्नत किए हैं। जबकि कॉलेज महज दो ही स्वीकृत किए हैं। फतेहपुर के करीब छह हजार विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए भटक रहे हैं। इसके अलावा तीन स्वयंपाठी विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को कॉलेज खोलने पर जल्द विचार किया जाना चाहिए। इसी बजट में यह प्रावधान शामिल किया जाए। इसके अलावा महरिया ने कहा कि सरकार 10 हजार किमी सड़क का प्रस्ताव रखती है लेकिन यह कम है क्योंकि राष्ट्रीय औसत से प्रदेश में सड़क का एक तिहाई ही है। बिजली पर बोलते हुए महरिया कहा कि जिस उपभोक्ता को 8 घंटे बिजली मिल रही है उससे भी उतना ही स्थाई शुल्क वसूला जाता है जितना 24 घंटे बिजली मिलने वाले से। ऐसा नहीं होना चाहिए।
फिरउठाया एडीजे कोर्ट का मामला : महरियाने फतेहपुर में एडीजे कोर्ट का मामला फिर से विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को 60 किलोमीटर दूर सीकर आना पड़ता है। जबकि लंबे समय से फतेहपुर में एडीजे कोर्ट खोलने की मांग की जा रही है। शेखावाटी विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के पद जल्द से जल्द भरने का मामला भी उठाया।
फिरउठाया एडीजे कोर्ट का मामला : महरियाने फतेहपुर में एडीजे कोर्ट का मामला फिर से विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को 60 किलोमीटर दूर सीकर आना पड़ता है। जबकि लंबे समय से फतेहपुर में एडीजे कोर्ट खोलने की मांग की जा रही है। शेखावाटी विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के पद जल्द से जल्द भरने का मामला भी उठाया।
No comments:
Post a Comment