ढांढणका राजकीय विद्यालय शिक्षा विभाग के लिए रोल मॉडल बन गया है। यहां का शैक्षिणक प्रबंधन प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों को सिखाने के लिए रविवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग (बीकानेर) के िनदेशक सुवालाल ने उपनिदेशकों, जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। यह पहला मौका है जब विभाग निदेशक ने किसी स्कूल में तमाम अधिकारियों की मीटिंग ली। माध्यमिक शिक्षा विभाग निदेशक ने कहा, जयपुर-बीकानेर से दूर किसी स्कूल में मीटिंग लेने का मकसद अन्य स्कूलों को यहां के प्रयासों से रूबरू करवाना है। ताकि इससे प्रेरणा ले सकें। बैठक में संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर विजयशंकर आचार्य, उपनिदेशक (योजना) मोहनलाल यादव, जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चलका, सभी उपनिदेशक, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। स्कूलकी खासियत :स्कूल में राित्रकालीन कक्षाएं लगती हैं। ग्रामीणों ने संविदा पर शिक्षक लगाए और बच्चों को लाने के लिए बस। 100 रिजल्ट दिलाने पर प्रिंसिपल को कार दी थी।
No comments:
Post a Comment