Tuesday, March 31, 2015

बाबा मालदास की पुण्य तिथि पर भंडारा

श्रीनाथआश्रम चुवास में मालदास बाबा की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम हुए। पीठाधीश्वर महंत निश्चलनाथजी ने बताया कि बाबा मालदास की 37वीं पुण्यतिथि पर सोमवार रात्रि को संत विकासनाथ के सानिध्य में भजन संध्या आयोजित की गई। मंगलवार सुबह भण्डारे का आयोजन किया गया। महंत नरहरिनाथ फतेहपुर, महंत विक्रमनाथ पालवास, संत शैलेन्द्रनाथ मुकंदगढ, संत विकासनाथ, संत स्मृतिनाथ लक्ष्मणगढ, संत कमलनाथ रोरू बडी, संत शांतिनाथ सिनवाली, संत मोतीनाथ काछवा, संत राजूदास देवास सहित अनेक संतों ने इन कार्यक्रमों में भाग लिया। 


फतेहपुर का स्थापना दिवस मनाया

केकेइंटरनेशनल वेलफेयर सोसायटी कार्यालय में मंगलवार को कस्बे का स्थापना दिवस हाजी गुलाम मोहम्मद खान बेसवा की अध्यक्षता में मनाया गया। आयोजक तौफीक खान ने बताया कि साहित्य ससंद के तत्वावधान में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि इतिहासकार गणेश बेरवाल और साहित्यकार नलीन सराफ, साहित्य ससंद अध्यक्ष शिशुपालसिंह नारसरा, हाकम खान, इस्लाम खान आदि विशिष्ट अतिथि थे। 
इतिहासकार गणेश बेरवाल ने कहा कि इतना पुराना कस्बा होने के बाद भी यहां का इतिहास पूर्णरूप से किसी के पास नहीं है, इस पर शोध की आवश्यकता है, क्योंकि फतेहपुर पुराने जमाने में सामरिक और व्यवसायिक दोनों रूप से बेहद प्रसिद्ध था। समारोह में  अनेक लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद केक काट कर उल्लासपूर्वक फतेहपुर के स्थापना दिवस की बधाई दी गई। 

बेमौसम की बारिश ने बढ़ाई चिंता


एकसप्ताह बाद इलाके में एक बार फिर किसानों की उम्मीदों पर आफत की बारिश हाे गई। गुरुवार को दिनभर तेज धूप की तपन के साथ शाम को अंधड़ के साथ जिलेभर में बारिश हुई। जिसमें कटी हुई फसलें बिखर  गई। इधर, बारिश को देख किसानों की धड़कनें भी तेज होने लगी। बदले मौसम में देर रात तक किसान कटी हुई फसलों को ढकने समेटने में जुटे रहे। सबसे तेज बारिश फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी, नीमकाथाना, थोई, सीकर मुख्यालय पिपराली इलाके में हुई। 

तेज बारिश की वजह से फतेहपुर कस्बे में शाम को कई घरों में पानी भर गया। इलाके में लगातार 20 मिनट तक बारिश हुई। पानी का भराव होने से लोगों को परेशानी हुई। मकानों में पड़ा सामान भी भीग गया। किसानों के अनुसार फिलहाल जौ सरसों की कटाई का दौर चल रहा है। इसमें जौ के दाने की गुणवत्ता खराब हो रही है। मौसमविभाग के अनुसार आगामी दिनों में भी मौसम का मिजाज बदले रहने की संभावना है। इलाके में दिन के तापमान में गिरावट के साथ तेज हवा एवं बादलों के साथ बौछारें गिरने की संभावना है। 


मौसम विज्ञों का कहना है कि शेखावाटी में मौसम का मिजाज अचानक बदलने की वजह है। पश्चिमी विक्षोभ का बनना विक्षोभ की वजह से ही गर्मी और तेज हवाओं का दबाव बनने लगा है। बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। 
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार बदले हुए मौसम में फसल कटाई नहीं करें। वहीं कटी हुई फसलों की पुली बांध ढक कर रखे। ज्यादा सूखी हुई फसल की कटाई कर खेत में एक-एक पुली रखें। 



कारंगा में भागवत कथा

ग्रामकारंगा छोटा में 31 मार्च से श्रीमद् भागवत कथा शुरू होगी। बुधगिरी मढ़ी के महंत दिनेशगिरि, उत्तमनाथ आश्रम कारंगा छोटा पीठाधीश्वर संत शंभुनाथ के सानिध्य में होने वाली कथा में बाल संत भोले बाबा ऋषिकेश कथावाचन करेंगे। केशरीदेवी बुढाढ़रा के सहयोग से होने वाली कथा के शुरू होने पर 1100 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा ठाकुरजी के मंदिर से निकाली जाएगी। 

सरस्वती सेवा सम्मान समारोह आयोजित


त्रिवेणीभवन में आयोजित समारोह में साहित्यकार ताऊ शेखावाटी और श्याम महर्षि को श्री सरस्वती सेवा सम्मान से नवाजा गया। साहित्य संसद अध्यक्ष शिशुपाल सिंह नारसरा ने बताया कि साहित्य संसद, श्री सरस्वती पुस्तकालय और धानुका ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2014 के लिए राजस्थानी एवं अवध के साहित्यकार ताऊ शेखावाटी सवाईमाधोपुर तथा 2015 का पुरस्कार राजस्थान भाषा साहित्य के विद्वान एवं राजस्थान भाषा साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्याम महर्षि श्रीडूंगरगढ़ को दिया गया। समारोह की अध्यक्षता साहित्यकार भंवरसिंह सामौर चूरू ने की। मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. किरण नाहटा डॉ. मदन सैनी कांताप्रसाद मोर आदि विशिष्ट अतिथि थे। त्रिवेणी भवन में आयोजित समारोह में दोनों पुरस्कार विजेताओं को 21 हजार रुपए, रजत पदक, प्रशस्ति पत्र और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। 
साहित्यकारनरेंद्र कुमार धानुका द्वारा लिखित आत्मकथा मां की गोद से गंगा की लहरों तक, डॉ. सु़नीता अग्रवाल धानुका की कृति संत कवियों की जीवन गाथा, नलिन सराफ मुंबई की पुस्तक अजब दीवाने पुस्तक तथा डॉ. रामकुमार धोटड़ सादुलपुर की लघुकथा संग्रह दर्पण के उस पार का विमोचन साहित्यकार डॉ. गोरधन सिंह शेखावत सहित ने किया। समारोहमें सभी साहित्यकारों ने राजस्थानी भाषा के राजभाषा नहीं बनने और मान्यता नहीं मिलने पर चिंता व्यक्त की। आयोजकनरेंद्र कुमार धानुका चेरिटेबल ट्रस्ट के नरेंद्र धानुका को सम्मानित किया। प्रयास संस्थान चूरू, साहित्य संसद फतेहपुर, साहित्य संसद मंडावा, शारदा सदन वाचनालय लक्ष्मणगढ़, साहित्य समिति राजगढ़ ने धानुका को सम्मानित किया। 

स्वच्छता की मिसाल बने फतेहपुर के गाँव

फतेहपुरपंचायत समिति के दो गांव गांगियासर और मरडाटू बड़ी। यहां के लोग पांच साल से स्वच्छता और पानी बचाने की सीख दे रहे हैं। राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके इन दोनों गांवों का स्वच्छता के लिए भी अपना अलग ही मिशन है। 
ग्रामीणों के संकल्प का असर यह है कि यहां कहीं भी गंदगी दिखाई नहीं देती। मरडाटू में तो बरसात का पानी भी बर्बाद नहीं होने दिया जाता है। पानी कुओं में डाला जाता है। इससे पानी वापस जमीन में चला जाता है। दोनों ही गांवों में कहीं भी गंदा पानी जमा नहीं होता है। इसके लिए हर घर में सोखते गड्ढे बनाए हुए हैं। 
गांगियासर गांव के ग्रामीणों ने एकजुट होकर बैठक की और संकल्प लिया कि गांव में कहीं भी गंदा पानी जमा नहीं होने देंगे। इसके लिए हर घर में सोखते गड्ढे बनाए गए। अगर किसी के घर का पानी बाहर रास्ते में जाता है तो गांव के लोग तुरंत उसे मना करते हैं और सफाई की हिदायत देते हैं। तीन साल पहले केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की टीम ने भी इस गांव का सर्वे किया था। गांव की सफाई को श्रेष्ठ माना था और पंचायत को पांच लाख का इनाम दिया था। गांव के जनप्रतिनिधि नौरंग लाल हुड्डा बताते हैं कि गांव का हर व्यक्ति यह ध्यान रखता है कि कहीं भी गंदा पानी जमा नहीं होना चाहिए। कोई भी अपने घर का कचरा भी बाहर नहीं फेंकता। 
मरडाटू गांव में घर के गंदे पानी के लिए घर घर में सोखते गड्ढे बनाए हुए हैं। इससे किसी भी घर का पानी बाहर नहीं निकलता है। ग्रामीण इसके लिए सभी को पाबंद भी करते हैं। चौक अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कचरा इकट्ठा नहीं हो इसके लिए सीमेंट के कचरा पात्र भी रखवा रखे हैं। लोग इनमें कचरा डाल देते हैं, जिसे आग लगाकर जला दिया जाता है। इससे गांव स्वच्छ बना हुआ है। गांव में दो चौक हैं और जहां बरसात के पानी के लिए बड़े कुएं बनाए गए हैं। गांव में कहीं भी न तो बरसात का पानी जमा होता है और ही गंदा पानी। गांव के पूर्व सरपंच हरलाल झूरिया बताते हैं गांव को 2008 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सम्मानित किया था। गांव को 20 लाख रुपए का इनाम मिल चुका है। बरसाती पानी के कुएं बनाने के लिए उन्होंने नरेगा के पैसे सदुपयोग किया। वहीं कचरा पात्र और हर घर में सोखते गड्ढे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर बनवाए हैं। 


रेलवे की मॉक ड्रिल ने कराई अफसरों की परेड

पुलिस,रेलवे और स्वास्थ्य विभाग का रिस्पोंस जानने के लिए रेलवे अधिकारियों ने सोमवार रात 1.00 बजे मॉक ड्रिल की। जयपुर से सीकर फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर फोन आया कि कायमसर के पास जयपुर से चूरू जा रही ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें नौ लोग घायल हुए हैं। सूचना मिलने पर फतेहपुर रेलवे स्टेशन मास्टर आरपी सिंह ने गेटमैन को मौके पर भेजा और पुलिस को जानकारी दी। इसी दौरान शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। तब पता चला कि यह मॉक ड्रिल थी। आरपीएफ के एसआई अशोक डोरवाल ने बताया कि हादसे की सूचना मिली तो शुरुआत में फतेहपुर के लिए रवाना हो गए थे। बाद में सारी स्थिति साफ हुई। गौरतलब है कि रेलवे अक्सर अधिकारी-कर्मचारियों की सतर्कता जांचने के लिए इस तरह मॉक ड्रिल करता है।  

बेटी बचाने पर जोर

शिक्षाके प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम सोमवार को राउप्रावि गोरास में किया गया। ग्रामीण नवयुवा मंडल गोरास द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बालिका शिक्षा और बेटी बचाओ अभियान पर चर्चा की गई । आगंतुक अतिथियों  ने लोगों से बेटी को बचाने तथा प्रत्येक बेटी को शिक्षा अनिवार्य रूप से दिलवानें की अपील की।  

Saturday, March 14, 2015

सीवरेज चैम्बर में फंसी बस

बस स्टैंड पर बुधवार सुबह सीवरेज काम में निजी बस का अगला टायर अचानक धंस गया। लोगों के विरोध करने पर एसडीएम ने मौके पर आकर लोगों को समझाया। 
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह सवारियों से भरी निजी बस रोडवेज बस स्टैंड से गुजर रही थी कि अगला टायर हाल में किए गए सीवरेज काम में धंस गया और बस असंतुलित हो गई। लोगों के विरोध करने पर एसडीएम आरके गढ़वाल एवं शहर कोतवाल विजय सेहरा ने लोगों को समझाया। 
कस्बे में चल रहे सीवरेज कामों में घटिया सामग्री के उपयोग से चैंबर धंसने, वाहनों के टायर फंसने, मवेशियों के गिरने की शिकायत लगातार सामने रही है। एसडीएम कार्य करने वाली एजेंसी को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही एवं घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कार्यों की जांच की जाएगी। 


फागोत्सव ने रंग जमाया

शेखावाटीलोक कला मंडल द्वारा मंगलवार को गढ़ परिसर में आयोजित फागोत्सव में राजस्थान की लोककलाओं पर लोग जमकर झूमे। बारां के आदिवासियों की स्वांग होली पर दर्शक झूमने लगे। ब्रज की मशहूर फूल होली, महिलाओं द्वारा शेखावाटी के गिंदड़ नृत्य की प्रस्तुति, रींगस के भैरूंजी पर लोक नृत्य, ढप चंग आदि नृत्य का लोगों ने देर रात तक आनंद लिया। मुख्य अतिथि वन राज्य मंत्री राजकुमार रिणवां ने भी दो लोकगीतों की प्रस्तुति दी। शेखावाटी लोक कला परिषद के अध्यक्ष रामवतार रामसीसरिया, चंद्रप्रकाश रामसीसरिया आदि ने अतिथियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में ड्रोन कैमरे आकर्षण का केंद्र रहे।


सरकारी स्कूल बना मिसाल

ढांढणका राजकीय विद्यालय शिक्षा विभाग के लिए रोल मॉडल बन गया है। यहां का शैक्षिणक प्रबंधन प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों को सिखाने के लिए रविवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग (बीकानेर) के िनदेशक सुवालाल ने उपनिदेशकों, जिला शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। यह पहला मौका है जब विभाग निदेशक ने किसी स्कूल में तमाम अधिकारियों की मीटिंग ली। माध्यमिक शिक्षा विभाग निदेशक ने कहा, जयपुर-बीकानेर से दूर किसी स्कूल में मीटिंग लेने का मकसद अन्य स्कूलों को यहां के प्रयासों से रूबरू करवाना है। ताकि इससे प्रेरणा ले सकें। बैठक में संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर विजयशंकर आचार्य, उपनिदेशक (योजना) मोहनलाल यादव, जिला शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश चलका, सभी उपनिदेशक, शैक्षिक प्रकोष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। स्कूलकी खासियत :स्कूल में राित्रकालीन कक्षाएं लगती हैं। ग्रामीणों ने संविदा पर शिक्षक लगाए और बच्चों को लाने के लिए बस। 100 रिजल्ट दिलाने पर प्रिंसिपल को कार दी थी।


ए डी जे कोर्ट की मांग हुई तेज

 वकीलोंने कस्बे में एडीजे कोर्ट खुलवाने के लिए बुधवार को विधि मंत्री राजेंद्र राठौड़ को ज्ञापन दिया। एडवोकेट दीपक निर्मल ने बताया कि अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट राजेश गोस्वामी के नेतृत्व में अभिभाषक संघ सदस्य बुधवार शाम विधि मंत्री राजेंद्र राठौड़ से मिले तथा उन्हें ज्ञापन सौंपकर इसी बजट सत्र में एडीजे कोर्ट खुलवाने की मांग की। 


रक्त दान शिविर लगाया

पोदारसदन में रक्तदान शिविर लगाया गया। अभिषेक जोशी एवं सुरेश लालवानी ने बताया कि श्री गोपाल सेवा समिति के सहयोग से पोदार भवन में जयप्रकाश जोशी की स्मृति में युवाओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमे 222 यूनिट का योगदान हुआ । 

बेटी की निकाली बारात

कस्बेके खटीकान मोहल्ले में रविवार को योगी समाज में दुल्हन की बंदौरी निकाली गई। दरअसल लड़की के परिवार में कोई लड़का नहीं होने के कारण 22 वर्षीय एना को बेटे की तरह मानकर उसकी बंदौरी निकाली गई। एना के पिता का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था और इसी कारण तीन दिसंबर को तय शादी टालनी पड़ी थी।

अतिक्रमण हटाओ अभियान २३ से

| कस्बेमें आम रास्तों से अतिक्रमण हटाने के लिए 23 मार्च को प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस, नगरपालिका, चिकित्सा बिजली निगम अधिकारियों की मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में बैठक हुई। पार्षद मुश्ताक नजमी, महेश स्वामी, मोहनलाल सैनी, अब्दुल हक आदि भी बैठक में मौजूद थे। बैठक में चर्चा की गई कि सब्जी मंडी से न्यू मार्केट तक वन वे किया जाएगा। आम रास्तों से ठेले, दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण हटाया जाएगा। धानुका अस्पताल से बस स्टैंड तक बने गौरव पथ पर खड़े होने वाले वाहनों को हटाया जाएगा।


कलेक्टर ने सुलझाई समस्याएं

कलेक्टरएलएन सोनी ने शुक्रवार रात पंचायत समिति के बेसवा गांव में आयोजित रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रम में मौके पर ही जनसमस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। 

उन्होंने बताया कि बेसवा के छात्र-छात्राओं को बीएड, एसटीसी शिक्षा की सुविधा प्राप्त हो, इसके लिए राज्य सरकार पब्लिक पार्टिशिपेशन पर पांच लाख रुपए तक की सहायता मुहैया करवा सकती है। उन्होंने कहा कि डूंगराणा जोहड़ा स्कूल वहीं रहेगा। विद्यालय भवन का निर्माण दीपावली तक शुरू करवा दिया जाएगा। उन्होंने गांव के स्त्री-पुरुषों को साक्षर करने के लिए महिला एवं स्त्री साक्षरता प्रेरक नियुक्त करने के लिए सरपंच को प्रस्ताव बनाने को कहा।


सरकारी कालेज का मुद्दा फिर गर्माया

सरकारी कॉलेज का मामला गुरुवार को फिर से विधानसभा में उठा। विधायक नंदकिशोर महरिया ने विधानसभा में कहा कि छात्र संख्या को ध्यान में रखते हुए सरकार को जल्द ही कस्बे में सरकारी कॉलेज खोलनी चाहिए। महरिया ने बजट पर हो रही बहस के दौरान यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच हजार से ज्यादा स्कूल क्रमोन्नत किए हैं। जबकि कॉलेज महज दो ही स्वीकृत किए हैं। फतेहपुर के करीब छह हजार विद्यार्थी उच्च शिक्षा के लिए भटक रहे हैं। इसके अलावा तीन स्वयंपाठी विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र के लिए भटकना पड़ रहा है। ऐसे में सरकार को कॉलेज खोलने पर जल्द विचार किया जाना चाहिए। इसी बजट में यह प्रावधान शामिल किया जाए। इसके अलावा महरिया ने कहा कि सरकार 10 हजार किमी सड़क का प्रस्ताव रखती है लेकिन यह कम है क्योंकि राष्ट्रीय औसत से प्रदेश में सड़क का एक तिहाई ही है। बिजली पर बोलते हुए महरिया कहा कि जिस उपभोक्ता को 8 घंटे बिजली मिल रही है उससे भी उतना ही स्थाई शुल्क वसूला जाता है जितना 24 घंटे बिजली मिलने वाले से। ऐसा नहीं होना चाहिए। 

फिरउठाया एडीजे कोर्ट का मामला : महरियाने फतेहपुर में एडीजे कोर्ट का मामला फिर से विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा कि इसके लिए लोगों को 60 किलोमीटर दूर सीकर आना पड़ता है। जबकि लंबे समय से फतेहपुर में एडीजे कोर्ट खोलने की मांग की जा रही है। शेखावाटी विश्वविद्यालय में कर्मचारियों के पद जल्द से जल्द भरने का मामला भी उठाया।