माइनस 3 से नीचे पहुँचे तापमान में कड़कड़ाती ठण्ड ने लोगों की धूजणी छूटा दी है । बीती रात मौसम विज्ञान केंद्र में न्यूनतम तापमान माइनस 3.03 डिग्री दर्ज किया गया जो इस इस सर्दी का अब तक का सबसे कम तापमान है । खेतो में ओस की बूंदे और खुले में रखा पानी जमने लगा है। तीव्र गति से चल रही शीत लहर खाल चीर कर हड्डियों में घुसने को बेताब है । मौसम विज्ञों का कहना है यह दिसंबर गत दस सालों का सबसे ठंडा दिसंबर है । फिलहाल ठण्ड से राहत की कोई सम्भावना नहीं जताई जा रही है ।
Monday, December 30, 2013
Monday, December 23, 2013
कोहरे के साथ आयी शीत लहर ने हाड कंपकंपाए
' अबकी बार ठन्ड नहीं पडी ' बीते हफ्ते तक यह जुमला हर जुबान पर था लेकिन इस हफ्ते में घने कोहरे के साथ आयी तीखी चुभन वाली शीत लहर ने जन जन के हाड कंपकपा दिए हैं । मौसम का मिजाज एक हफ्ते में अप्रत्याशित रूप से बदल गया है जिसने लोगो की दिनचर्या में भी खासा परिवर्तन ला दिया है । दिन में जहां 11 बजे से पहले बाजारों में लोगो के दर्शन नहीं होते वहीं शाम ढले 6 बजते ही बाजारो की रौनक नदारद होने लगती है और इक्का दुक्का लोग ही नजर आते हैं । कड़ाके की शीत लहर ने सूर्य देव को भी अपने आगोश में लिया है और उनके भी दर्शन दुर्लभ हो गए हैं । मौसम विज्ञों के अनुसार एक महीने तक और इसी के आसार हैं , उन्होंने ठण्ड में और बढ़ोतरी की भी आशंका जताई है ।
Thursday, December 19, 2013
कालीचरण सराफ का अभिनन्दन
जयपुर के मालवीय नगर क्षेत्र से रिकार्ड मतों से जीते विधायक कालीचरण सराफ के फतेहपुर आगमन पर व्यापारियो के शिष्ट मंडल ने उनका स्वागत व अभिनन्दन किया । श्री सराफ अपने पारिवारिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने फतेहपुर आये थे । उन्होंने नगर आराध्य श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर में दर्शन किये और अपनी कुलदेवी धोली सती दादी को धोक लगाई । व्यापार मंडल के सचिव सुनील बूबना की अगुवाई में शिष्ट मंडल ने उनसे भेंट कर अभिनन्दन किया ।
सांसद ओला का निधन
क्षेत्र के सांसद शीशराम ओला के निधन से कसबे में शोक की लहर है । ओला पिछले कई वर्षो से क्षेत्र के सांसद है । विधानसभा चुनावो के पहले से ही ओला बीमार चल रहे थे तथा गुड़गांव के वेदांता अस्पताल में दाखिल थे । चुनावो में बेटे की जीत की खबर आने के चाँद दिनों बाद ही ओला ने आखिरी सांस ली ।
Sunday, December 8, 2013
निर्दलीय नंदकिशोर ने दी भाजपा व कांग्रेस को पटखनी
फतेहपुर में विधानसभा चुनावो में प्रदेश की लहर के विपरीत सटोरियों की आशा के अनुरूप , नंदकिशोर महरिया ने कांग्रेस व भाजपा के उम्मीदवारो को पछाड़ते हुए 3926 मतों से जीत दर्ज की । आज घोषित नतीजों में गत 15 वर्षों से विधायक की कुर्सी पर काबिज कांग्रेस के भवरू खा को 49707 , भाजपा के मधुसूदन भिंडा को 30330 तथा विजेता निर्दलीय नन्द किशोर महरिया को 53492 मत प्राप्त हुए । उल्लेखनीय है कि नंदकिशोर गत दो विधानसभा चुनावो में भाजपा के निर्दलीय प्रत्याशी थे तथा इस साल टिकट ना मिल पाने पर बागी के रूप में खड़े हुए थे । जहां भाजपा कार्यकर्ताओं समझ नहीं पा रहे हैं कि प्रदेश में चहुँ और चली भाजपा लहर के बावजूद हारे चुनाव का मातम मनाये या 200 में से 162 सीटो पर जीत की खुशी मनाये वहीं विजेता खेमा अपनी जीत के प्रति पहले ही आश्वस्त था , जीत की घोषणा पर खेमे में जश्न का माहौल है ।
राजस्थान बना राजे स्थान , चारों और कमल खिले
2013 विधानसभा चुनावो में भाजपा ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान में वर्त्तमान सत्तारूढ़ कांग्रेस आई पूर्णतया सफाया कर दिया । जनता में फ़ैली एंटी कांग्रेस लहर ने उग्र रूप दिखाते हुए कांग्रेस को औंधे मुंह जमीन पर पटका । कुल 200 सीटो में से 162 सीटो पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत के आंकड़े से भी खासी अधिक सीटो पर कब्जा कर लिया । उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के अनेक गद्दीनशीन मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा है । हारने वाले कद्दावर नेताओं सूची में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रभान , विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह , कृषि मंत्री हरजीराम बुरडक, पर्यटन मंत्री
बीना काक, उद्योग मंत्री राजेन्द्र पारीक , शिक्षा राज्य मंत्री नसीम अख्तर पुष्कर , चिकित्सा मंत्री दुर्रूमियां , यूडीएच
मंत्री शांति धारीवाल व राजस्व
मंत्री हेमाराम के नाम प्रमुख हैं । अंतिम नतीजों में भाजपा को 162 , कांग्रेस को 21 , बसपा को 3, आरजेपी को 4 तथा अन्य उम्मीदवारो को 9 सीट प्राप्त हुयी ।
Saturday, December 7, 2013
पारा पहुंचा 2.5 पर
दिसंबर की दस्तक आते आते पारा पाताल छूने को बेताब होने लगा है । फतेहपुर में रात का न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री तक पहुँच गया है हालांकि दिन में धूप की तेजी से अभी ठंडक का इतना एहसास नहीं है लेकिन मौसमविज्ञों के अनुसार दिसंबर जाते जाते बर्फीली हवाएं चलनी प्रारम्भ हो जायेगी जो शरीर में चुभने लगेगी।
Wednesday, December 4, 2013
मटकी ना कर दे मजा किरकिरा
चुनावी सरगर्मियों के लगातार गर्मी पकड़ते बाज़ार में अटकलों और अफवाहों का दौर चरम पर है । रोज नयी सूचनाएं और अफवाहें दावानल की भांति फ़ैल रही हैं । ताजा सरगर्मी यह है कि चुनाव चिन्ह की समानता के चलते इलाकों के महिला व अशिक्षित मतदाताओं ने गलत मतदान कर दिया । उल्लेखनीय है कि एक निर्दलीय प्रत्याशी का सुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर राजस्थान विकास पार्टी के चुनाव चिन्ह मटकी से लगभग मिलता जुलता था , कयास लगाए जा रहे हैं कि उक्त प्रत्याशी के लगभग 3 से 4 हजार वोट गलती से राविपा के उम्मीदवार को पड़ गए हैं । उक्त अफवाह से निर्दलीय प्रत्याशी का खेमा जो कि अपनी जीत के प्रति आश्वस्त था , वहाँ भी हल्की खलबली नजर आने लगी है । चुनावी विश्लेषकों का मानना है कि उक्त वोट कांटे की टक्कर में निर्णायक साबित होंगे तथा विजेता कि निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे । बहरहाल , क्या होता है यह भविष्य के गर्भ में है । तमाम अटकलों पर ८ दिसंबर को परिणाम की घोषणा के साथ ही विराम लगेगा ।
Tuesday, December 3, 2013
प्रशासन ने दिए गलत चुनावी आंकड़े
सरकारी विभागों में अफसरों की लापरवाही और ढुलमुल कार्य शैली के जुमले वैसे तो लोगों में आम है लेकिन इन विधानसभा चुनावो में फतेहपुर के प्रशासन ने अपनी लापरवाही के कारण एक नयी मिसाल कायम कर दी । सोमवार को की गयी घोषणा में प्रशासन ने कहा है कि कल घोषित किये गए चुनावी आंकड़ो में भूल रह गयी थी कल बताया गया था कि कुल 1.48 लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जबकि आज कहा गया है कि उक्त आकड़ो की गणना में गणितीय अशुद्धि रह गयी थी वास्तव में 1.41 लाख वोट डाले गए हैं । नयी घोषणा के अनुसार फतेहपुर शहर से 37111 , रामगढ़ शहर से 13077 तथा फतेहपुर ग्रामीण इलाको से 91498 वोट पड़े हैं । बहरहाल प्रशासन ने नए आंकड़े घोषित कर भूल सुधार तो कर ली है लेकिन इतनी महत्वपूर्ण जानकारी में की खामी रह जाना जहां आला अफसरों की कार्य कुशलता पर प्रश्न चिन्ह लगाता है वहीं उनकी कार्य शैली का जीता जागता नमूना भी पेश करता है ।
Monday, December 2, 2013
रिकॉर्ड मतदान से मनाया लोकतंत्र का महोत्सव
रविवार को संपन्न हुए विधानसभा चुनावो में क्षेत्र की जनता ने अभूतपूर्व उत्साह दिखाते हुए रिकॉर्ड मतदान प्रतिशत के साथ लोकतंत्र का महोत्सव मनाया । ये चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियो के अलावा भाजपा के बागी प्रत्याशी के निर्दलीय खड़े होने के कारण रोचक बन गए हैं और आम जन की परिणामो के प्रति खासी रूचि बनी हुई है ।
छुट पुट झगडे की घटनाओ के अतिरिक्त चुनाव शांतिप्रिय ढंग से सम्पन्न हुए । कुछेक बूथों पर मार पीट के अलावा वार्ड 15 में निर्दलीय प्रत्याशी की गाड़ी को आग लगा दी गयी । इनके अतिरिक्त कोई अप्रिय घटना नहीं घटित हुयी । कुल 193585 मतदाताओं में से 1480272 ने मताधिकार का प्रयोग करते हुए रिकार्ड 76.47 प्रतिशत मतदान दर्ज कराया । फतेहपुर शहर से 36555 , रामगढ़ शहर से 13089 तथा फतेहपुर ग्रामीण से 98353 मतदाताओ ने मतदान किया ।
हालांकि फोटो मतदान पर्ची, लाइव वेबकास्टिंग समेत अनेक खानापूर्तियो के बाद भी फर्जी मतदान में कोई कमी नहीं आयी और ग्रामीण व शहरी दोनों ही क्षेत्रो में जमकर फर्जी मतदान हुआ । जानकार विश्लेषकों का मानना है कि पोलिंग मतों की संख्या में इजाफा एक छलावा मात्र है वस्तुतः मतदान का प्रतिशत उतना ही बढ़ा है जितना फर्जी मतदान हुआ है । अगर उक्त विश्लेषको की मानें तो फर्जी मतदान का आंकड़ा १६ हजार के करीब पहुंचता है जिसके नतीजों को प्रभावित करने की पूरी पूरी सम्भावना है ।
त्रिकोणीय संघर्ष के चलते इस बार समीकरण अत्यंत रोचक बन पड़े हैं । दिलचस्प बात यह है कि चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भी दो प्रत्याशी अपनी भारी मतों से सुनिश्चित जीत मान रहे हैं वहीं एक प्रत्याशी हजार दो हजार की हार जीत में खुद को टक्कर में मान रहे हैं । अब देखना यह है कि 8 दिसंबर को परिणाम आने पर ऊंट किस करवट बैठता है ।
Subscribe to:
Posts (Atom)