Saturday, July 28, 2012

मैला लगाकर रुपये उडाये

बैंक से रुपए निकलवाकर गांव जा रहे पूर्व सैनिक के मैला लगाकर सवा दो लाख रुपए पार कर दिए गए। वारदात कस्बे के बावड़ी स्टैंड पर बस में उस वक्त हुई जब मैला धोने के लिए वह थैला बस की सीट पर रखकर प्याऊ पर चला गया। बस में बैठी सवारियों के मुताबिक थैले को करीब नौ साल के बच्चे ने पार किया है। उल्लेखनीय है कि जिले में मैला लगाकर रुपए पार करने की पांच दिन में दूसरी घटना है। जेठवा के बास का सेवानिवृत सैनिक भंवरलाल जेठू बुधवार सुबह बैंक से रुपए निकलवाने के लिए फतेहपुर आया था।सुबह 11 बजे उसने एसबीबीजे बैंक से अपने दो अलग अलग खातों से 1.5 लाख व 75 हजार रुपए निकाले।बैंक से निकलकर उसने रास्ते में चीनी, आम आदि खरीदे। करीब सवा बारह बजे बावड़ी गेट से अपने गांव जाने वाली बस में बैठने लगा। इसी दौरान एक सवारी ने भंवरलाल को बताया कि पीछे कपड़ों पर कुछ मैला लगा हुआ है।इस पर भंवरलाल ने रुपए वाला थैला बस की सीट पर रख दिया। बस से वापस नीचे उतरकर प्याऊ से अपनी कमीज साफ करने लगा। करीब तीन मिनट बाद जब वापस सीट पर पहुंचा तो थैला गायब मिला। इधर उधर देखने पर कोई नहीं मिला तो घटना की सूचना पुलिस को दी।

1 comment:

  1. आजकल ऐसी वारदाते बढ़ती जा रही है। जानकारी के लिये धन्यवाद
    आपके ब्लॉग की चर्चा यहां भी:-
    मालीगांव

    एक आपसे अनुरोध कृपया अपने ब्लॉग की टेम्पलेट बदलइयेगा क्योकि इस टेम्प्लेट से ब्लॉग को खुलने मे समय लगता है और अक्षर स्पष्ट पढ़ने में भी नहीं आते है। बाकि आपकी मर्जी

    ReplyDelete