Friday, December 30, 2011

हाड़ कँपाती ठंड ने बदल दी लोगो की दिनचर्या

फतेहपुर में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों की दिनचर्या खासी बदल दी है। सबकुछ बदला सा नजर आने लगा है। पारे का असर इस कदर है कि पानी भी जमने लगा हैं। दुपहिया वाहनों पर तो सर्द हवा शूल की तरह चुभने लगी है। मौसम के इस मिजाज में हर किसी से यही बात सुनने को मिलता है कि स्याळा म तो काम ही कौनी हुवे। ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड में बचाव के लिए अलाव सबसे बड़ा सहारा बन रहा है। सुबह और शाम के समय गांव के चौक और चौराहों पर बुजुर्ग अलाव तापते नजर आते हैं। गांव के गुवाड़ में देर रात तक चलने वाली बैठकों के दौर घरों तक सीमित हो गए हैं। कंपकंपा देने वाली सर्दी में सुबह आठ बजे बाद ही दिनचर्या सामान्य हो पाती है, तो रात को सात बजे बाद चहल पहल न के बराबर हो जाती है। कहर बरपाती ठण्ड के बारे में बारी गांव के जगदीश जाखड़ बताते हैं कि पहले सुबह सुबह ही खेतों में चले जाते थे। इससे दिन में दो चक्कर खेत के हो जाते थे। लेकिन अब सर्दी में एक ही चक्कर हो पाता है। पशुओं को सर्दी से बचाना बड़ी चुनौती बना हुआ है। गारिंडा के भागीरथमल डारा कहते हैं खेती का काम काफी प्रभावित हो रहा है। फिर चाहे बात खेजड़ी छंगाई की हो या फव्वारे बदलने की।किसान  मंगेजसिंह, सुल्तानसिंह कहते हैं कि फसलों को पाले से बचानें के लिए रात में पानी देना पड़ता है। रात में फव्वारे और पाइप बदलते समय शरीर सुन्न हो जाता है। कई दफा पाइप में बचा पानी जम जाता है। इससे पाइप फट जाते हैं। नरेंद्र कडवासरा कहते हैं कि कड़ाके की ठंड पशुओं के दूध की मात्रा भी गिर गई है। गोविंदपुरा के 93 वर्षीय पूर्णाराम भामू और गारिंडा के 74 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक मन्नाराम डारा बताते हैं कि आजकल की सर्दी के मुकाबले पहले तो इससे भी ज्यादा सर्दी पड़ती थी। सम्वत 2017 में सर्दी से खेजड़ी की डालियां तक जल गई थी। उस दौर में तापमान मापने के साधन नहीं होने से सर्दी का माप नहीं हो पाता था।  लेकिन आज यह संभव हो रहा है। इससे भी सर्दी का अहसास ज्यादा होने लगा है।

Thursday, December 29, 2011

ठंड का कहर बरकरार , पारा अब भी शून्य के नीचे

पारे में हल्के उतार चढ़ाव के बीच बुधवार को सर्दी का असर पहले की तरह बरकरार रहा। उत्तरी दिशा से बह रही सर्द हवा के कारण दिन में भी ठंड का असर बना रहा। सर्द हवा के कारण धूप के बावजूद सर्दी का अहसास होता रहा। बुधवार को अधिकतम तापमान 24.0 व न्यूनतम तापमान माइनस 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि मंगलवार को न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

Wednesday, December 28, 2011

बाबा जय गुरुदेव के प्रवचन हुए

चमडिय़ा कालेज खेल मैदान पर सोमवार को बाबा जयगुरुदेव के प्रवचन हुए। इस दौरान बाबा ने श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा भी दी। उन्होंने कहा कि धन, दौलत से मनुष्य को मुक्ति नहीं मिलती। सच्चा सुख तो प्रभु के दर्शन और ज्ञान से मिलता है। इसलिए मनुष्य को सद्कर्म करते रहना चाहिए, क्योकि ईश्वर की ओर से आपके कर्मों का लेखा-जोखा रखा जा रहा है। बाबा ने कहा कि मृत्यु के बाद शरीर का जलना तो एक सांसारिक रस्म है, सच में जीवात्मा अमर है। अत: जीव के कल्याण में लगो। प्रभु को पाना है तो मन की आंखें खोलो। अंतर्मन के निर्मल होने से ही प्रभु की प्राप्ति संभव है। बाबा ने श्रद्धालुओं को नाम दीक्षा देते हुए ध्यान का अभ्यास कराया। प्रवचन के दौरान चमडिय़ा कालेज खेल मैदान में बना पांडाल श्रद्धालुओं से अटा रहा। प्रवचन के बाद बाबा जयगुरुदेव सुजानगढ़ के लिए रवाना हो गए।

Monday, December 26, 2011

सर्दी का प्रकोप जारी , पारा माइनस 2.6

अंचल में बढ़ता जा रहा सर्दी का प्रकोप कहीं थमता नजर नहीं आ रहा | बीती रात तापमापी में पारे की गिरावट शून्य से 2.6 डिग्री नीचे दर्ज की गई | दिन भर बहती तेज शीत लहर बदन मे सुइयां चुभोने का काम कर रही है | पारे की गिरावट कहीं थमने का नाम नहीं ले रही है | आस पास के इलाके भी कड़ाके की ठंड से खासे प्रभावित है |



Saturday, December 24, 2011

अल्पसंख्यक समुदाय को ऋण योजनाओं की जानकारी दी

 अल्पसंख्यक विभाग की ओर से पंचायत समिति परिसर में मंगलवार को अल्पसंख्यक समुदाय के लिए मेगा ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 17 बैंकों ने काउंटर लगाकर लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा ऋण आवेदन पत्र भरवाए। शिविर में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पीडी सैनी ने कहा कि बैंक शिक्षा से लेकर उद्योग स्थापित करने तक ऋण मुहैया करवा रहे हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के लोग विशेष ऋण योजनाएं में लोन ले सकते हैं। आरबीआई के बीएस धारीवाल ने बताया कि संपति को मोरगेज किए बिना शिक्षा के लिए ऋण की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। इससे जुड़कर बच्चों को उच्च शिक्षा से जोडऩा चाहिए। इस मौके पर प्रशासन के आला अधिकारियों सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Friday, December 23, 2011

घने कोहरे से जनजीवन अस्त व्यस्त

सर्दी की दस्तक के साथ अंचल में कल अल सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा | धुंध के कारण सुबह नौ बजे तक वाहन चालाक लाइटें जलाकर चलने को विवश रहे | सर्द हवाओं के कारण लोगों को परेशानी तो हुई ही , सुबह का यातायात भी पूरी तरह प्रभावित रहा तथा बाजार भी देरी से खुले | गुरुवार को अधिकतम तापमान 20.5 और न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया| 

Thursday, December 22, 2011

व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि मण्डल की विधायक से भेंट

व्यापार  मण्डल  फ़तेहपुर का प्रतिनिधि मण्डल सचिव सुनील बूबना की अगुवाई में स्थानीय विधायक भवरू खा से मिला | प्रतिनिधि मण्डल ने  फूड सेफ़्टी एंड स्टेन्डर्ड  एक्ट के तहत लाइसेंस बनवाने में आ रही कठिनाई के बारे में ज्ञापन दिया | व्यापारियों ने इस एक्ट के बारे मे पूरी जानकारी नहीं होना बताया तथा उक्त नए लाइसेंस सीकर बनवाने में भारी परेशानी होना बताया | विधायक भवरू खा ने तुरंत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीकर से इस संबंध मे बात की एवं कहा फ़तेहपुर मे इस सिलसिले मे एक कैंप लगाया जाये जिसमे व्यापारियो को इस एक्ट के बारे मे पूरी जानकारी दी जाये एवं लाइसेंस यही बना कर दिये जाए | मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने फ़तेहपुर एवं रामगढ़ के लिए दो दिवसीय कैंप फ़तेहपुर मे लगाने का आश्वासन दिया | विधायक ने भी सभी व्यापारियो को आश्वस्त किया व्यापारियो को किसी प्रकार की कठिनाई नही होने दी जाएगी | व्यापार मण्डल ने त्वरित कार्यवाही के लिए विधायक का आभार जताया | व्यापार मण्डल सचिव बूबना ने बताया सभी व्यापारियों को 24 दिसंबर से मांगने पर लाइसेंस आवेदन फार्म उपलब्ध करा दिये जाएँगे | 

Monday, December 19, 2011

पारा जमाव बिन्दु पर



उपखंड में कल रात तापमान शून्य के करीब पहुँच गया | रात में अनेक स्थानों पर पेड़ पौधों पर बर्फ जम गयी | सर्द हवाओं ने आम जन जीवन को घरों में दुबके रहने पर विवश कर दिया है | मौसम केंद्र के मौसम पर्यवेक्षक ओमप्रकाश कालरा का कहना है कि उत्तर पूर्वी हवाओं के चलने से रात का तापमान और गिरने की संभावना है |
 

कड़ाके की ठंड ने पौधों को भी ठिठुराया

गत सात दिनों से पड़ रही कडाके की सर्दी ने अंचल के जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है तथा फसलों को खराब करने की संभावना में भी बढ़ोतरी की है | बीती रात तापमान लुढ़क कर ०.३ डिग्री तक पहुँच गया | भरतिया कृषि विज्ञान केंद्र के केन्द्राध्यक्ष डॉ जुनेद अख्तर ने बताया की दिन व रात के तापमान में इतना भारी अंतर फसलों के लिए नुकसानदायक होता है | उन्होंने फसलों के बचाव के लिए किसानों को सुझाव भी दिए |

मोरदिया का स्वागत



आवासन मंडल के अध्यक्ष परसराम मोरदिया का फतेहपुर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया | उन्होंने बताया की आवासान मंडल का मुख्य उद्देश्य शहरों तक सीमित ना रहकर गाँवों में भी गरीबों को सस्ते मकान मुहैया कराना है | आवासन मंडल को जहां से भी सुझाव मिलेंगे उन सभी पर गंभीरता से विचार किया जाएगा | भूमि अधिग्रहण के बारे में भी मोरदिया ने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान अथवा संस्था को नाराज कर भूमि अधिगृहीत नहीं की जायेगी |

शहर काजी का हज यात्रा से लौटने पर स्वागत



शहर काजी गुलाम मुर्तजा अशरफी के हज यात्रा से लौटने पर पेट्रोल पम्प तिराहे पर उनका स्वागत किया गया | | जन प्रतिनिधियों , मित्र जनों व शुभ चिंतकों ने अशरफी का स्वागत किया तथा काफिले के साथ उन्हें अपने आवास तक पहुंचाया |

व्यापारियों की सुरक्षा की मांग

व्यापार मंडल ने दी एस पी को ज्ञापन देकर व्यापारियों की सुरक्षा की मांग की है | व्यापार मंडल के सचिव सुनील बूबना ने बताया की गत ९ दिसबर को एक व्यापारी के परिसर पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला करने से व्यापारी दहशत में है | इस सम्बन्ध में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने दी एस पी को ज्ञापन देकर व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है |

नपा की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

नपा की साधारण बैठक पालिकाध्यक्ष मधु भिंडा की अध्यक्षता में संपन्न हुई | बैठक में गंदे पानी की निकासी , सफाई व्यवस्था की दुरुस्ती आदि मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ | बैठक में एजेंडे में शामिल सभी प्रस्तावों को सर्व सम्मति से पारित कर दिया गया |

सैनिक विश्राम गृह का लोकार्पण 24 को

नव निर्मित सैनिक विश्राम गृह का लोकार्पण २४ दिसंबर को होगा | लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता सांसद शीशराम ओला करेंगे | समारोह में तहसील की वीरांगनाओं को सम्मानित किया जाएगा | समारोह को सफल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य जारी है |

निमावत स्कूल में स्थापना दिवस समारोह मनाया

निमावत स्कूल का स्थापना दिवस शुक्रवार को समारोह पूर्वक मनाया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल पी एस चौहान ने की, मुख्य अतिथि श्रीधर यूनिवर्सिटी की शक्ति बैजल औत्र पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह शेखावत ने की | समारोह में विभिन्न खेल स्पर्धाओं , सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व् शैक्षणिक गतिविधियों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया |

दिसंबर मे भी नदारद है सर्दी

बढ़ते तापमान से सर्दी के मौसम में भी दिन के समय गर्मी का अहसास हो रहा है। दिसंबर का पहला सप्ताह बीतने को है, लेकिन पारा गिरने की बजाय चढ़ कर नए रिकॉर्ड बना रहा है। एक सप्ताह के दौरान दिन का पारा तीन डिग्री व रात का पारा सात डिग्री तक चढ़ गया है। मौसम के मिजाज को देख लोग हैरत और चिंता में हैं। 

अल्प संख्यक विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू

अल्प संख्यक वित्त एवं विकास विभाग के सहयोग से तहसील के अल्प संख्यकों को कम्प्यूटर व फायर सेफ्टी का निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्रिलियंट एजूकेशन सोसायटी में प्रारम्भ हुआ | | जिला अल्प संख्यक अधिकारी कयूम गुचिया ने अल्प संख्यकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी  दी 

Sunday, December 18, 2011

मानवाधिकार दिवस मनाया

 
शनिवार को मोहन वाटिका में मानवाधिकार दिवस मनाया गया | मानवाधिकार निगरानी समिति के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष रतन महर्षि की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मानवाधिकारों पर चर्चा की गयी तथा मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रदेश स्तर पर कार्य करने की रूपरेखा बनायी गयी | बैठक में आयोग के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया

Saturday, December 10, 2011

गमगीन माहौल में निकाले ताजिये

पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की शहादत में मनाया जाने वाला मोहर्रम का जुलूस मंगलवार को हजारों लोगों द्वारा ढोल ताशे और नगाड़ों की मातमी धुनों के साथ निकाला गया | जुलूस में लुहारान , तेलियान, मुगलान सहित विभिन्न अखाड़ोंे अनेक करतब बाजों ने पूरे रास्ते अनेक हैरत अंगेज करतब दिखाये | पीर अमजद आली की रहनुमाई में मंगलवार सुबह 11 बजे पीर के रोजे से मुहर्रम का जुलूस शुरू हुआजो लुहारों का मोहल्ला, देवड़ा स्कूल , बावड़ी गेट , सीकरिया चौराहा , सरकारी टंकी होते हुए शेख सुलतान की दरगाह स्थित करबला तक पहुंचा |रास्ते में अनेक समाजसेवकों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा जुलूस का जगह जगह माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया तथा शरबत व छबील पिलायी गई |

आलम सदा का जुलूस निकाला

मुहर्रम के जुलूस से पहले शनिवार को आलम सदा का जुलूस पीर अमजद अली की सदारत में निकाला गया | पीर के रोजा से शुरू होकर लुहारों की मस्जिद, पुराने सिनेमा हाल, बावडी गेट सहित शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ जुलूस वापिस पीर को रोजा पहुंचा | रास्ते में लोगों ने चबील पिला तथा फूलों से जुलूस का स्वागत किया | पूरे रास्ते लोग ढोल ताशों और नगाड़ों पर मातमी धुन बजा रहे थे | गैस एजेंसी के पास कौमी एकता मंच के सदस्यों ने पीर अमजद अली का साफा पहना कर तथा शाल ओधा कर स्वागत किया |