सर्दी के समय फतेहपुर सर्किल और लोसल में सूनी हवेली और मकानों में ताबड़तोड़ चोरी कर पुलिस के लिए सिरदर्द बने चोरों के अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने शनिवार को दो बदमाशों को धर दबोचा। वहीं, होली के दिन मकान और दो दिन पहले दुकान में चोरी करने वाले स्थानीय गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को सफलता मिली है।
एसपी डा. गिर्राज मीणा ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि सूने मकानों और हवेलियों में चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए सीओ फतेहपुर सज्जनसिंह, सीओ ग्रामीण रामप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में फतेहपुर शहर, सदर, लोसल और लक्ष्मणगढ़ थानाधिकारियों की टीम गठित की गई थी। फतेहपुर सीओ के नेतृत्व वाली टीम ने झुंझुनूं के कालियासर निवासी राकेश कुमावत और सीओ ग्रामीण के नेतृत्व वाली टीम ने नागौर के मारोठ निवासी हिस्ट्रीशीटर सोहनलाल रैगर को इस मामले में गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये दोनों अंतरराज्यीय गैंग के सदस्य हैं और फतेहपुर, रामगढ़ शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ व लोसल के दर्जन भर से अधिक सूने मकानों और हवेलियों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों से पूछताछ में 14 दिसंबर, 10 को फतेहपुर के लीलगरान में नूरमोहम्मद के मकान से नगीना जडि़त 100 विदेशी चूडिय़ों, हार व नकदी चोरी करने, तीन जनवरी को फतेहपुर में विष्णु कुमार के सूने मकान से सोने-चांदी के जेवर चोरी करने, रामगढ़ में सूनी हवेली से चांदी के सामान व नकदी पार करने, लोसल में 24 मार्च को जेवरात चोरी करने का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि इस गैंग ने फतेहपुर में छह, रामगढ़ व लोसल में तीन-तीन घटनाओं को अंजाम देना अब तक कबूल किया है। वहीं, फतेहपुर पुलिस ने होली के दिन फतेहपुर में सूने मकान से चोरी के मामले में फतेहपुर के सद्दाम उर्फ गुड्डू और अकरम को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गैंग के फतेहपुर निवासी सदस्यों की भी धर दबोचा। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है
No comments:
Post a Comment