राजकीय धानुका अस्पताल में गुरुवार को विश्व क्षय दिवस मनाया गया। एमओटीसी डा. राजेंद्र महिचा ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता ब्लाक चिकित्सा अधिकारी डा. निर्मलसिंह ने की। मुख्य अतिथि अस्पताल प्रभारी डा. निर्मला खीचड़ थी। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डा. शिव शर्मा, डा. दिलीप कुलहरी आदि विशिष्ट अतिथि थे। सुभाष सोनी, हरफूलसिंह, भंवरलाल शर्मा आदि ने क्षय रोग, अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी दी। क्षय रोग अधिकारी डा. राजेंद्र महिचा ने बताया कि वर्ष २०१० में अस्पताल में २४६६ रोगियों की जांच की गई7 इनमें ३४६ स्पूटम पॉजिटिव पाए गए। ७९४ मरीजों का डोट्स पद्धति से इलाज किया गया। गत वर्ष अस्पताल में ठीक होने वाले रोगियों का प्रतिशत ९४ रहा। डा. खीचड़ ने बताया कि ब्लाक में आठ राजकीय अस्पतालों में क्षय रोग की निशुल्क जांच की जाती है।
No comments:
Post a Comment