Friday, March 11, 2011

खाटू में लगेंगे आकाशी गुब्बारे


खाटू जाने वाले रास्तों पर खाटूनरेश के जयकारे सुनाई देने लगे हैं। निशान लिए पैदल यात्री झुंझुनूं, सीकर सहित अन्य स्थानों से आने शुरू हो गए हैं। खाटू मेला 14 मार्च से शुरू होगा, जिसकी तैयारियों के लिए मंदिर भी सजने लगा है तो श्रीश्याम मंदिर कमेटी ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार मेले में कई तकनीक देखने को मिलेगी जो मेला भी खास होगा। श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष विक्रमसिंह चौहान ने बताया कि मेले मे सुरक्षा की दृष्टि एवं श्रद्धालुओं के आकर्षण के लिए मंदिर कमेटी द्वारा आकाश मे बैलून की व्यवस्था की गई जो करीब 300 से 400 फिट की ऊंचाई पर स्थित रहेगा, जिसमे माइक्रो जूम  कैमरे लगे रहेंगे जो मेले मे हर गतिविधियों की बारीकी से नजर रखेंगे। इसके अलावा पांच स्थानों पर बड़े बड़े गुब्बारे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल, पार्किंग स्थल, मंदिर, पुलिस थाना व बस स्टैंड पर भी गुब्बारे लगाए जाएंगे जो श्रद्धालुओं को इन स्थानों की ओर इंगित करेंगे। इसके अलावा श्री श्याम मंदिर कमेटी के द्वारा मेला मैदान में सीसीटीवी कैमरे भी मय रिकोर्ड के लगाए जाएंगे। इसके अलावा मेले मेंं इस बार निशुल्क वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिसमें मेले मे आए सभी श्याम भक्तों को सुरक्षित व निशुल्क वाहनों को पार्किंग करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा मेले मे पैदल आने वाले श्याम भक्तों को रास्ते मे पत्थर वगैरह न चुभे इसके लिए सड़क किनारे बालुई मिटटी बिछाई गई। इसके अलावा श्री श्याम मंदिर कमेटी के द्वारा पूरे मेले स्थल की रोशनी का जिम्मा भी श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से उठाया जा रहा है जिसमे रोशनी के साथ ही कस्बे मे डेकोरेशन का कार्य भी किया जाएगा। श्रद्धालुओं को निशुल्क प्रसाद का पैकेट भी दिए जाएंगे, जो भक्तों को मंदिर दर्शन करने के बाद मंदिर से बाहर निकलते समय दिए जाएंगे, जिसके कोई पैसे नही वसूल किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment