Tuesday, May 31, 2016

पंचायत समिति की बैठक


पंचायतसमिति की साधारण सभा की बैठक सोमवार को प्रधान सुनीता की अध्यक्षता में हुई। बीडीओ वीएस राठौड़ ने बताया कि बैठक में वर्ष 16-17 का नरेगा का पूरक प्लान पास किया गया तथा राज्य वित्त आयोग, चौथा वित्त आयोग, निर्बंध का वार्षिक प्लान आदि पर चर्चा की गई। 
दांतरु सरपंच विद्याधर मील ने चाचीवाद छोटा में सात घरों में बिजली करंट आने तथा शाॅर्ट सर्किट से बीपीएल परिवार के भंवरू खां का आग से घरेलू सामान जलने का मुद्दा उठाया। दांतरु गांव के लोग भी पंचायत समिति में अधिकारियों से मिले। सदन ने एईएन विद्युत ग्रामीण को निरीक्षण करने के लिए कहा। जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति दिलवाने की मांग की। विकास भास्कर ने कारंगा छोटा में आम रास्ते पर पानी भरने का मुद्दा उठाया। सरपंच विद्याधर बगड़िया ने आरोप लगाया कि सदन के निर्देश पर जलदाय विभाग द्वारा ब्लाॅक में खराब हैंडपंपों का गलत सर्वे किया गया। जलदाय विभाग ने अपनी रिपोर्ट में मात्र 12 खराब हैंडपंप बताए हैं, जबकि हकीकत में अधिक हैंडपंप खराब हैं। बैठक में तहसीलदार कपिल उपाध्याय सहित अनेक अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। जनप्रतिनिधियों ने मांग की कि यदि भविष्य में बैठक में पुलिस प्रतिनिधि नहीं आए तो वे बैठक का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने अगली बैठक से पहले जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए सभी मुुद्दों को नहीं सुलझाने पर बैठक का बहिष्कार करने की चेतावनी दी।  

Monday, May 30, 2016

जल्द शुरू होगा मेडिकल कालेज का काम

हमारे मेडिकल कॉलेज की राह आसान होने लगी है। सरकार इस प्रोजेक्ट को गंभीरता से ले रही है। रविवार को बेसवा आए चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जुलाई से सीकर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के लिए 60 फीसदी बजट केंद्र सरकार देगी और 40 फीसदी बजट राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा।
बेसवा में राठौड़ ने तीन करोड़ रुपए की लागत बने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया। 
उधर, सीकर के मेडिकल कॉलेज की डीपीआर का काम अब अंतिम चरण में है। जल्द ही यह रिपोर्ट बनकर मेडिकल एजुकेशन के स्पेशल सेक्रेटरी के पास पहुंच जाएगी। खास बात यह है कि हमारे मेडिकल कॉलेज में एयर एंबुलेंस के लिए 

हेलिपेड बनाने का भी प्रस्ताव है। यह प्रस्ताव अभी शुरुआती चरण में है। डीपीआर बने रहे अिधकारियों का कहना है कि यदि हमें प्रस्ताव मिलता है तो इस केंद्र सरकार को भेजेंगे, क्योंकि इसका फैसला सरकार के स्तर पर ही होना है।
भास्कर को सूत्रों ने बताया कि कल्याण आरोग्य सदन के पदािधकािरयों ने प्रस्ताव को तैयार करने का निर्णय लिया है। इधर, मेडिकल कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर में कई बिंदुओं को शामिल किया गया है। पुलिस चौकी के पास से ही कॉलेज की जमीन शुरू हो जाएगी। ये रोड की तरफ से 91 मीटर चौड़ी है और पीछे की तरफ 638 मीटर लंबी है। कॉलेज के पीछे की खाली जमीन है जहां जरूरत के हिसाब से अलग अलग विंग बनेंगी। 

Thursday, May 26, 2016

बारिश ने दी गर्मी से राहत

अंधड़के साथ हुई बारिश से झुलसाने वाली गर्मी से कुछ राहत मिली। तापमान में भी तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। बादलों की आवाजाही से धूप का असर भी कम रहा। बाजार में चहल-पहल रही। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक इलाके में कई दिनों से पारा 45 डिग्री के करीब बना हुआ था। पारा चढ़ने की वजह से अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के रोगियों की कतार बढ़ती जा रही थी। फतेहपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.2 न्यूनतम 25.5 डिग्री रहा। सोमवार को अधिकतम 40.0 न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री था।  

Wednesday, May 25, 2016

विरासत संरक्षण सगठन का सफाई अभियान

विरासतसंरक्षण संगठन और आर्ट आॅफ लिविंग द्वारा संयुक्त रूप से धड़वा जोहड़ा के पास सफाई अभियान कर प्लास्टिक की थैलियां जलाई गई। विरासत संरक्षण संगठन के एडवोकेट दीपक निर्मल और आर्ट आॅफ लिविंग प्रशिक्षिका डिंपल शर्मा ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने धड़वा जोहड़ा के पास बुधगिरीजी मढी रोड पर एसडीएम पुष्करराज शर्मा के सानिध्य में सफाई अभियान चलाकर प्लास्टिक की थैलियां इकट्‌ठी की और जलाई। मेहराज हुसैन सहित अन्य लोगों ने सफाई अभियान में भाग लिया। एसडीएम ने प्लास्टिक थैलियों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया तथा प्लास्टिक थैलियों का उपयोग नहीं करने का संकल्प दिलाया। 

Tuesday, May 24, 2016

बेटी बचाने का संकल्प

राजकीयआदर्श उमावि हरसावा बड़ा में चल रहे शिविर में शिक्षकों ने जेंडर संवेदनशीलता का संकल्प लिया। शिविर प्रभारी प्रधानाचार्य डीपी शर्मा ने बताया कि छह दिवसीय स्टेट इनिसिएटिव फॉर क्वालिटी एजुकेशन शिविर में भाग ले रहे लोगों ने पुत्री के जन्म को भी उत्सव के रूप में मनाने तथा अपने परिवार समाज में जेंडर संवेदनशीलता के निवर्हन का संकल्प लिया। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चल रहे शिविर में फतेहपुर ब्लाॅक के सभी राउमा और माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक भाग ले रहे हैं। शिविर पर्यवेक्षक राउमावि बीबीपुर बड़ा के प्रधानाचार्य शिवपालसिंह झूरिया हैं। 

दिन भर जल रही स्ट्रीट लाइट

 सरकारएक तरफ पानी और बिजली बचाने के लिए अभियान चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है, वहीं इसकी जिम्मेदारी रखने वाले विभाग संवेदनहीन हैं। सोमवार को कस्बे के अधिकांश इलाकों में स्ट्रीट लाइटें पूरे दिन जलती रही। पालिका और बिजली निगम दोनों ने इन्हें बंद करने का प्रयास नहीं किया। लोग कहते रहे कि एक तरफ चिलचिलाती धूप में लोगों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है और दूसरी तरफ स्ट्रीट दिन में भी जल रही है। 

Saturday, May 21, 2016

लक्ष्मीनाथ जी का स्थापना दिवस

भगवानश्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में शुक्रवार से दो दिवसीय महोत्सव शुरू हुआ। मंदिर कमेटी के पवन खेड़वाल ने बताया कि श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के 486वें स्थापना दिवस पर शुक्रवार से शुरू हुए महोत्सव में मंदिर की सजावट की गई। श्री लक्ष्मीनाथजी की प्रतिमा का शृंगार किया गया। शाम को आरती में श्रद्धालु उमड़े। 
महोत्सव मे भाग लेने के लिए सूरत, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता आदि स्थानों से बड़ी संख्या में अप्रवासी भाग लेने के लिए आए हैं। रात्रि में भजन संध्या हुई। देवकी बोचीवाल, गिरीश भोजक, विश्वनाथ बावलिया आदि कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी। शनिवार को सुबह महिलाओं द्वारा विशेष कीर्तन किया जाएगा। भगवान श्री लक्ष्मीनाथजी की प्रतिमा को विशेष रूप से बनाए गए रजन सिंहासन पर विराजमान किया जाएगा और छप्पन भाेग की झांकी सजाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। रात्रि में संत रतिनाथ के सानिध्य में भजन संध्या होगी। 

Sunday, May 15, 2016

लक्ष्मीनाथ मंदिर में भजन संध्या

श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में गुरुवार रात्रि विरासत संरक्षण संगठन द्वारा भजन संध्या की गई। उपखंड अधिकारी पुष्करराज शर्मा ने कहा कि कस्बा अपनी अनमोल विरासत के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इसे बचाना हमारा प्राथमिक कार्य होना चाहिए। लोक संस्कृति, लोक कला, लोक वाद्य, लोक संगीत को बचाने के लिए भी विरासत संरक्षण संगठन कार्य कर रहा है। यह सराहनीय कदम है। सभी को इसमें सहयोग करना चािहए। उपेंद्र मिश्रा और अनिरुद्ध मिश्रा ने शास्त्रीय संगीत के साथ भजनों की प्रस्तुतियां दी। 

गन्दगी से बाशिंदे परेशान

कस्बेके वार्ड 37 दौलताबाद के लोगों ने गोचर भूमि में पालिका द्वारा गंदगी कचरा डालने से रोकने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है। पार्षद शिशुपालसिंह ने बताया कि दौलताबाद में खसरा नंबर 150-151 गोचर भूमि है। इसका उपयोग मोहल्ले वाले विश्राम स्थल और पशुओं के लिए करते हैं। यहां चारों ओर घनी बस्ती है। इस स्थान पर पालिका द्वारा कस्बे में इकट्‌ठा की गई गंदगी कचरा आदि डाला जा रहा है। इससे लोग बीमार हो रहे हैं पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। कचरा डालने से रोकने के लिए अधिशासी अधिकारी तथा पालिका कर्मचारियों को कई बार कहा गया, परंतु राजनीतिक दुर्भावना के कारण पालिका द्वारा लगातार गंदगी डालकर वातावरण को प्रदूषित किया जा रहा है। पार्षद ने गंदगी डालना बंद नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। 

Friday, May 13, 2016

आबकारी व वन विभाग में जमीन को लेकर ठनी

फतेहपुर में बाईपास पर स्थित पेट्रोल पंप के पास शराब ठेका लगाने के विरोध में गुरुवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। वन विभाग ने जमीन खुद के खाते में होना बताबताया है। वहीं आबकारी का कहना है कि किराएदार ने पटवारी की ओर से दी गई जमाबंदी की नकल लगाई है। इसी आधार पर ठेका स्वीकृत किया जा रहा है।
ज्ञापन में मांग की गई है कि गारिंडा पंचायत के शराब ठेके को फतेहपुर बाईपास पर पेट्रोल पंप के पास लगाया जा रहा है। यह जमीन वन विभाग की है। जमीन पेट्रोल पंप के लिए अलॉट हुई थी वहां अन्य किसी भी तरह की गतिविधियां नहीं हो सकती हैं। यहां ठेका स्वीकृत करने वाले लोक सेवक को 15 दिन की सजा तक हो सकती है।

Tuesday, May 10, 2016

प्रशासनिक लापरवाही ने ली मजदूरों की जान

सरकारीलापरवाही ने फिर दो मजदूरों की जान ले ली और एक मजदूर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। रामदेव मंदिर के पास सोमवार शाम करीब पांच बजे सीवरेज लाइन में चैंबर बनाते वक्त मिट्‌टी धंस गई। इसमें तीन मजदूर दब गए। दो मजदूरों की मौत हो गई। उनके शव बाहर निकाल लिए गए। जबकि एक मजदूर को देर रात तक नहीं निकाला जा सका। मृतक यूपी के जयपालपुरा के रहने वाले थे। 
फतेहपुर सीओ विनोद कालेर ने बताया कि रामदेवजी मंदिर के पास सीवरेज का काम चल रहा था। मजदूर चैंबर निर्माण के लिए अंडरग्राउंड खुदाई में लगे हुए थे। शाम पांच बजे अचानक पास के घरों में बने दो सेफ्टी टैंक सीवरेज लाइन में धंस गए। इससे तीन मजदूर दब गए। अन्य मजदूरों और आसपास के लोगों ने आला अफसरों को जानकारी दी। सूचना पाकर एसडीएम पुष्करदत्त शर्मा, विधायक नंदकिशोर महरिया, सीओ विनोद कालेर और तहसीलदार कपिल उपाध्याय ने पालिका कर्मचारियों के सहयोग से बचाव कार्य शुरू कराया। पुलिस ने बताया कि एक शव शाम करीब छह बजे और दूसरा रात 10.15 बजे निकाला जा सका। इनकी पहचान राजपाल पुत्र कालेसिंह और लालसिंह पुत्र मंगलसिंह निवासी जयपालपुरा उप्र के तौर पर हुई है। 
मौकेपर काम कर रहे मजदूर सर्वेश ने बताया कि वह जनरेटर चला रहा था और चार मजदूर नीचे खुदाई का कार्य कर रहे थे। अचानक मिट्टी तेजी से धंस गई। कोई संभल पाता इससे पहले ही सब मजदूर नीचे दब गए। सर्वेश के अनुसार उस समय ठेकेदार जयप्रकाश, राजपाल के अलावा दो मजदूर और काम कर रहे थे। 
फतेहपुरमें सीवरेज का काम हैदराबाद की ख्रुशी इंफ्रास्ट्रक्चर कर रही है। यह काम दो चरणों में होना है। सीवरेज कार्य पर करीब 160 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। पहले चरण का काम साल 2013 में शुरू हुआ था और साल 2014 में इसे पूरा करना था। अभी तक 80 फीसदी कार्य ही पूरा हो पाया है। 
एक मजदूर के शव को बाहर निकालने के बाद दूसरे मजदूरों को बाहर निकालते वक्त एक और हादसा होते-होते बच गया। राहत कार्य के दौरान मजदूरों पर मिट्‌टी आकर धंस गई। चार फीट मलबा बचावकर्मियों पर गिर गया। राहत कार्य में जुटे मजदूर भी कमर तक मिट्‌टी में फंस गए। उन्हें भी मुश्किल से बाहर निकाला गया। करीब चार घंटे बाद प्रशासन को सेफ्टी नियम याद आए। सवाल यह है कि इनकी पालना पहले क्यों नहीं की गई। बचाव कार्य में भी लापरवाही सामने रही है। बताया जा रहा है कि प्रशासन को बड़ी क्रेन भी चार घंटे बाद ही मिल सकी। रोलसाहबसर से बड़ी क्रेन रात करीब 8.30 बजे पहुंची। पहले फावड़े तगारी आदि से ही राहत कार्य शुरू किया था। देर रात तक तीसरे मजदूर को निकालने के प्रयास जारी थे। 

Sunday, May 8, 2016

समाज सेवी राधेश्याम धानुका का मुंबई में निधन

समाजसेवीराधेश्याम धानुका का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया। उनके द्वारा कस्बे में राजकीय कृष्णादेवी शंकरलाल धानुका अस्पताल का निर्माण करवाया गया था। धानुका अस्पताल के सामने धर्मशाला भी उन्होंनेे बनवाकर दी थी। दो वर्ष पूर्व धानुका अस्पताल में 20 बैड का नया भवन बनवाकर दिया था। वे अग्रवाल समाज के संस्थापक अध्यक्ष थे। उनके नेतृत्व में अग्रसेन भवन का निर्माण हुआ। फतेहपुर नागरिक परिषद के सचिव सुनील बूबना ने बताया कि सर्वसमाज द्वारा रविवार शाम पांच बजे अग्रसेन भवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। 

पुलिया निर्माण बना बाशिंदों की आफत


मंडावा पुलियापर रेलवे द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य से टूटी पाइप लाइन से रेलवे स्टेशन इलाके में पानी की किल्लत हो रही है। रेलवे द्वारा यहां पुराना ब्रिज तोड़कर नया बनाया जा रहा है। 
जेसीबी की खुदाई से जलदाय विभाग की पाइप लाइन टूटने से मंडावा पुलिया से पहले करीब तीन सौ घराें में पानी की किल्लत हो गई। मोहल्लेवालों ने बताया कि रेलवे पटरियों के बाहर की तरफ ट्यूबवैल लगा है। रेलवे द्वारा निर्माण कार्य करवाते समय जलदाय विभाग की पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त होने से मंडावा शिवालय इलाके में पानी की भयंकर किल्लत हो गई। महिलाओं को गोशाला पिंजरापोल से पानी लाना पड़ रहा है। मोहल्लेवालों ने शीघ्र ही पानी की व्यवस्था करने की मांग की है। जलदाय विभाग की जेईएन हंसा शर्मा और गिरधारी बबेरवाल ने बताया कि इस इलाके में पाइप लाइनें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उनकी मरम्मत नहीं की जा सकती है। रविवार को नई पाइप लाइन डाल दी जाएगी। 


फतेहपुर के राधेश्याम की फिल्म को एक और उपलब्धि

कस्बेके युवा फिल्म प्रोड्यूसर राधेश्याम पीपलवा की फिल्म नेचप्पा कुम्पसार को न्यूयार्क में होने वाले अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में नामित किया गया है। फिल्म समारोह में भाग लेेने के लिए शुक्रवार को अमेरिका रवाना ने पहले उन्होंने बताया कि उनकी कोकणी फिल्म नेचप्पा कुम्पसार को न्यूयार्क के वाशिंगटन स्कवायर पार्क में शनिवार से होने वाले 16वें अतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल किया गया है। इस फिल्म के प्रदर्शन के साथ ही समारोह शुरू होगा। इस फिल्म को बेस्ट फिल्म और बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में शामिल किया गया है। समारोह में भारत के अमेरिका में राजदूत अनिल सिंह, सलमान रुश्दी, नसीरुद्दीन शाह, मीरा नायर, विशाल भारद्वाज, अर्पणा सेन आदि फिल्म कलाकार भाग ले रहे हैं। 

Saturday, May 7, 2016

खम्भे में दौड़ा करंट , लोग आक्रोशित


गुरुवाररात्रि में हुई बरसात के बाद न्यू मार्केट सीकरिया चौरास्ता के पास खंभे मेें करंट आने से गधा मर गया। शाम सात बजे चालक गधागाड़ी लेकर जा रहा था, तभी बिजली के पोल में करंट गया। इससे गधे की मौत हो गई आैर मालिक की बड़ी मुश्किल से जान बची। गधे को दूसरे दिन सुबह भी नहीं उठाया जा सका। इससे रास्ता बाधित हो गया। 
आक्रोशित लोगों ने दो घंटे तक रास्ता अवरुद्ध कर दिया। आसपास के लोगों का आरोप था कि न्यू मार्केट के पास करंट से पहले भी एक पशु की मौत हो चुकी है। बिजली निगम को शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई। कई लोग गधागाड़ी लेकर मौके पर गए और उन्होंने अपनी गधागाड़ियां खोलकर रास्ता जाम कर दिया। तहसीलदार कपिल उपाध्याय मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस बिजली निगम के अधिकारियों को भी बुला लिया। तहसीलदार ने लोगोंं को आश्वासन दिया कि गधा स्वामी को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारियों को गधे का पोस्टमार्टम कराने के निर्देश दिए। पुलिस ने गधा स्वामी के बयान भी लिए। तहसीलदार कपिल उपाध्याय, जेईएन बिजली मुकेश टेलर ने लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया। केके इंटरनेशनल बस स्टैंड के पास गली में भी गुरुवार रात्रि को करंट से बछड़े की मौत हो गई। गोगामेड़ी नवलगढ़ पुलिया के पास बिजली के खंभे पर पेड़ गिरने से तीन घंटे से भी अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। यहां नाले में कुतर से भरी पिकअप गिर गई। उसे दो घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी से निकाला गया। शुक्रवार को आई अस्पताल के पास एक घोड़ा भी करंट से मर गया।  

Wednesday, May 4, 2016

ट्रोमा सेंटर पीपीपी पर देने का विरोध

धानुकाअस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर को पीपीपी मोड पर देने के विरोध में माकपा ने मंगलवार को धरना दिया और एसडीएम के मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। 
तहसील सचिव ने बताया कि कि ट्रोमा सेंटर को पीपीपी मोड पर देने से गरीबों और दुर्घटना में घायलों को समुचित इलाज नहीं मिलेगा। माकपा इसका विरोध करेगी। इसके बाद कार्यकर्ताअों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया। उसमें ट्रोमा सेंटर को पीपीपी मोड पर देने का विरोध करने, पूर्व विधायक अमराराम को घमकी देने वाले खोरा सरपंच भगवानसहाय के हमलावरों को गिरफ्तार करने आदि मांगों का उल्लेख किया गया। 

Tuesday, May 3, 2016

एसडीएम ने दिए लीकेज सुधारने के आदेश

एसडीएमकार्यालय में सोमवार को ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक बैठक में एसडीएम ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम, पेयजल लीकेज तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए। एसडीएम पुष्करराज शर्मा ने बीसीएमओ डा. दिलीप कुलहरी को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रबंध करने के निर्देश दिए। 
उन्होंने जेईएन सिटी जलदाय को निर्देश दिए कि कस्बे के सभी लीकेज तुरंत ठीक किए जाए। बैठक में तय किया गया कि कस्बे में अतिक्रमण और पार्किंग की समस्या के निराकरण के लिए मंगलवार को अधिकारी निरीक्षण करेंगे। बैठक में तहसीलदार कपिल उपाध्याय, जर देवेन्द्र राठौड़, एसआई नपा कैलाश सोनी, एईएन बिजली ग्रामीण एसएस राव, पंचायत प्रचार प्रसार अधिकारी शिवकुमार शर्मा, जेईएन बिजली शहर मुकेश टेलर मौजूद थे। 



Sunday, May 1, 2016

मीठे पानी की राह में रोड़ा

 रोलसाहबसरमें शुक्रवार से शुरू हुआ मीठे पानी की परियाेजना पर खुदाई का काम शनिवार को फिर बंद हो गया। शुक्रवार को एक दिन कार्य शुरू होने के बाद शनिवार को काम फिर बंद रहा। काम क्योंं रुका और कब तक रुका रहेगा, इसका जवाब कोई भी अधिकारी नहीं दे रहा है। जानकारी के अनुसार ऊपरी दबाव के कारण काम रोक दिया गया। उल्लेखनीय है कि कई महीनों तक यहां पाइप लाइन डालने का काम बंद रहा और शुक्रवार को एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस जाब्ते की उपस्थिति में प्रोजेक्ट अधिकारियों ने पाइप लाइन डालने का काम शुरू किया था और एक दिन में 24 मीटर पाइप डाले थे।